20 Hindi Paheliyan With Answer Download with Pictures

We Come with 20 Hindi Paheli Collection that Boost Your Mind, Solve all the Paheli, and Comment Down your answer and you can also download this Paheli with images, Given Below

निचे 20 सबसे बहतरीन पहेलियाँ दी गयी है , जो आपको बहुत पसंद आएंगी इन सभी पहेलियाँ का जवाब निचे  दिए  गए Comment Box में दे और अपने दोस्तों से भी पूछे इन सभी पहेलियां का जवाब , अगर आपको हमरी पहेलियाँ अच्छी लगी तो और पहेलियाँ पढ़े जो हमरे Site पर उपलब्ध है।

20 Hindi Paheliyan With Answer Download with Pictures


Hindi Paheliyan With Answer

पहेली 1 . अन्त कटे कौआ बन जाए, प्रथम कटे दुरी का माप। 

मध्य कंटे तो बटन का साथी अक्षर तीन बता दें आप।

जवाब – कागज 


पहेली 2. अन्त कटा तो ‘पपी’ रहा, कुछ भी मतलब नाय।

आदि काटकर ठीक है, पीता-पीता जाय।

मध्य कटे झट जान लो, तुरंत ‘पता लग जाए।

जवाब – पपीता


पहेली 3. मध्य हटाकर ‘कल’ आऊं, प्रथम काट दो मल-मल।

अन्त हटाकर ‘कम’ होऊं, घर है मेरा जल-थल। (कीचड़)

जवाब – कलम


पहेली 4. अन्त हटा दो ताकत हूं, मध्य हटा दो ‘बम’

हर औरत को प्यारा हूं, मतलब मेरा सजन।

जवाब – बलम


पहेली 5. वैसे मैं हूं बेचारा, पर उलटा कर दो तो पालें।

दीन दुखी हूं, दो अक्षर का, बतला दो तो जानूं।

(इस पहेली का उत्तर–इसी पहेली में ही हैं।)

जवाब – दीन


पहेली 6. आदि कटे तो दशरथ सुत हूं, मध्य कटे, तो ‘आम’।

अंत कटे, तो शहर बना इक, बूझो मेरा नाम।

जवाब – आराम


पहेली 7. मध्य काट कर मली गई, प्रथम काट कर छली गई।

पानी में रहकर सुख भोगा, बाहर आकर तली गई।

जवाब – मछली


पहेली 8. एक परी है पतली दुबली, काला मुकुट पहनती।

मुकुट गंवाकर करे उजाला, खुद अंधकार में रहती।

जवाब – माचिस की तीली


पहेली 9. वो सबके आगे-आगे सब उसके पीछे भागे।

गोल-गोल, प्यारा-प्यारा, रुके नहीं सरपट भागे।

जवाब – रुपया


पहेली 10. वाणी में गुण बहुत हैं, पर मुझसे अच्छा कौन?

सारे झगड़ों को टालू-बतलाओ मैं कौन ?

जवाब – मौन


पहेली 11. अगर आप एक अँधेरे कमरे में एक मोमबत्ती एक लालटेन और एक दिए के साथ है तो सबसे पहले आप क्या जलाएंगे ?

जवाब – माचिस 


पहेली 12. दो हवाई जहाज है।  एक 600 की मी प्रति घंटा की रफ़्तार से दिल्ली से लंदन जा रहा है और दूसरा 500 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से लंदन से दिल्ली जा रहा है।  जब दो मिलेगे तो कौन सा जहाज लंदन के करीब होगा ?

जवाब – वो जब मिलेगे तो दोनों एक सामान दुरी पर होंगे 


पहेली 13. कान मरोड़े पानी दूंगा, मै कोई पैसा नहीं लूंगा बताओ कौन हूँ मै ?

जवाब – हैंड पंप 


पहेली 14. खरीदने पर काला, जानले पर लाल और फेकने पर सफेदा। बताओ क्या ?

जवाब – कोयला 


पहेली 15. यह फूल है काले रंग का, सिर पर हमेसा सुहाए, तेज धुप में खिल-खिल जाता पर छाया में मुरझाए। बताओ क्या ?

जवाब – छतरी (Umbrella )


पहेली 16. सीधा होकर नीर पिलाती उलटी होकर दीन कहलाती।  बताओ क्या ?

जवाब – नदी 


पहेली 17. पड़ने में, लिखने में, दोनों में ही मैं आता काम, कलम नहीं कागज नहीं, बताओ क्या है मेरा नाम। 

जवाब – चश्मा 


पहेली 18. साँपो से भरी एक पिटारी, सब के मुँह में एक चिंगारी, जोड़ो हाथ तो निकले घर से, फिर घर पर सिर पटक दे। 

जवाब – माचिस 


पहेली 19. बताओ वो कौन सी सब्जी है जिस में ताला और चाभी दोनों आते है ?

जवाब – लौकी (Lock-Key )


पहेली 20. भूरा बदन रेखाएं तीन दाना खाती हाथ से बिना।  बताओ क्या ?

जवाब – गिलहरी 


Download Paheli With Images

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer

20 Hindi Paheliyan With Answer


Previous Post Next Post