Funny Hindi Jokes, Top Hindi Jokes Collection

Funny Hindi Jokes, Top Hindi Collection Jokes, Very Funny Hindi Jokes, GF BF Bunty Funny Hindi Jokes, Funny Chutkule, Majedar Funny Hindi Jokes, best funny hindi jokes, new funny hindi jokes, short funny hindi jokes, very funny hindi jokes for WhatsApp, good morning funny hindi jokes, gf bf funny hindi jokes, sharechat funny hindi jokes, 100 funny Hindi jokes, pati patni funny hindi jokes, funny questions and answers in hindi jokes





गाँव के एक विद्यालय से….

अध्यापक: 15th अगस्त को हमे क्या मिली थी ?

छात्र: माड़साहब….”नुक्ति”……….

अगर सही जवाब आपको भी नह पता,

तो मैं बताता हूँ!

– आज़ादी




बायोलॉजी के टीचर- सेल मतलब शरीर की कोशिकाएं…

फिजिक्स केे टीचर- सेल मतलब बैटरी…

इकॉनॉमिक के टिचर- सेल मतलब बिक्री….

हिस्ट्री के टीचर- सेल मतलब जेल….

अंग्रेजी के टीचर- सेल मतलब मोबाइल

मैने तो भाई पढ़ाई ही छोड दी,

जिस स्कूल में पाँच शिक्षक.. एक शब्द पर एकमत नहीं हैं।

उस स्कूल में पढ़ कर हमें क्या मिलेगा?




टीचर छात्र से:

आयात और निर्यात का एक अच्छा सा उदाहरण बताओ.

छात्र:

सोनिया गांधी और सानिया मिर्ज़ा..

टीचर:

तुम्हारे चरण कहाँ हैं बेटा ।




माँ बाप ने खूब जतन से पढ़ाया …..

हमने भी जी जान से पढाई की …..

फिर भी …..

आज भी ऑफिस में एंट्री …..

अंगूठा लगाने पर ही मिलती है …..




हिंदी का पीरियड था..

मास्टर ने पूछा:

कविता और निबंध मैं क्या अंतर है

स्टूडेंट:

प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है

और

पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है

मास्टर के आंख मैं आंसू आ गए,

गला भर आया..

उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया ।




पप्पू: सर जी लोग हिंदी या इंग्लिश में ही बात करते है। मैथ्स में क्यों नही..?

टीचर:

ज्यादा 3-5 न कर, 9-2-11 हो जा, वरना 5-7 खीच के दूंगा,

6 के 36 नज़र आयेंगे और 32 के 32 बहार आ जायेंगे।

पप्पू: बस सर….. हिंदी और इंग्लिश ही ठीक है। मैथ्स वाकई खोफनाक सब्जेक्ट है।।




एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है कि..

छोटी “abcd” बड़ी “ABCD” से कितने साल छोटी है?




अध्यापिका :- ओये यहां आओ

चपरासी :- मेडम जी मेरा नाम “ओये” नही है आप मुझे नाम लेकर बुलाया करे

अध्यापिका :- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हारा

चपरासी :- प्राणनाथ

अध्यापिका :- नही कोई ओर नाम बताओ,

चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं ?

चपरासी:- बालम

अध्यापिका:- ये भी सही नही है चलो मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं

चपरासी:- साजन

अध्यापिका :- ये भी ठिक नही है,

सर नेम क्या लगाते हो ?

चपरासी:- स्वामी!!

अध्यापिका जी बेहोश!




विज्ञानं के टीचर ने छात्रो से पूछा…

“एलोवीरा” क्या होता है ?

छात्र:

सर पंजाब मैं जब छोटा भाई

बड़े भाई को “व्हिस्की” का पेग बना के

देता है..

तो केहता है..”ए लो वीरा”!!




पत्नी के साथ बहस करना और किसी Software  का “License Agreement” पढ़ना …एक जैसा होता है …..अंत में आप सब कुछ ignore करके Click करते हैं …...I Agree !




अपनी बेटी के लिए सुयोग्य वर खोजते समय सभी माता-पिता दो बातों का ख़याल रखते हैं -पहला – लड़का खाते-पीते घर का हो …औरदूसरा – लड़का खाता-पीता ना हो …. !!!..भला ये क्या बात हुई … ???




लड़की पटाने का नायाब तरीका …चुपके से उसको पीछे से जाकर पकड़ लो …अगर हंस गयी … तो समझो फंस गयी !और अगर गुस्सा होने लगे तो ताली पीटते हुएजोर-जोर से चिल्लाने लगो …...दीदी डर गई …!! दीदी डर गई … !!!




झूठ बोलना …बच्चों के लिए … पाप.कुंवारों के लिए …. अनिवार्य.प्रेमियों के लिए ….. कलाऔर …शादीशुदा लोगों के लिए … शान्ति से जीने का मार्ग होता है.




पहले के जमाने में जब कोई अकेला बैठा-बैठा हँसता थातो लोग कहते थे -“पागल हो गया है … या फिर इस पर भूत-प्रेत का साया है !!!..मगर आज के ज़माने में जब कोई अकेला बैठकर हँसता हैतो लोग कहते हैं …“क्या यार अकेले-अकेले मजे ले रहा है … मुझे भी SEND कर ना !!!”




ऑफिस में आयी नई सेक्रेटरी ने अपने बॉस से एक दिन पूछा,”सर, आप की बीवी मुझे इतनी शक भरी नज़रों से क्यों देखती है?”बॉस ने  एक ठण्डी सांस ली और कहा – “क्योंकि तुमसे पहले वही  मेरी सेक्रेटरी थी …”




अगर आपकी बीवी आपका कहना नहीं मानती है तो …..तो …..इतना tension मत लो क्योंकि किसी की भी नहीं मानती… इस समस्या का कोई solution नहीं है !!!




दारू पीने के लिए कभी किसी पर दवाब नहीं डालना चाहिए …क्योंकि …....बाद में अपने लिए कम पड़ जाती है !!!




एक नौजवान लड़के को गर्ल्स-हॉस्टल में नौकरी पर रख लिया गया.लगभग 3 महीने बाद लड़के के मोबाइल पर हॉस्टल के मालिक का फोन आया -“तुम अब तक अपनी सेलरी लेने क्यों नहीं आए ?”...लड़का – ‘Oh my God ! ….. सेलरी भी मिलेगी !!!”

Previous Post Next Post