Hindi Jokes Exam Funny Hindi JOkes

Funny Hindi Jokes, Majedar Hindi Chutkale, Santa Banta Funny Hindi Jokes, Husband Wife Funny Hindi Jokes, Latest Majedar Funny Hindi, New Funny Hindi jokes, Top Funny Hindi Jokes, Jokesnmasti Funny Hindi Jokes















अभी तो exam का साया है ,

exam के दिनों में सुख किसने पाया है ,

दुनियाँ वाले कहते हैं अच्छे नंबर लो ,

पर इन्हें कौन समझाये ये तो मोह माया है .




स्टूडेंट के दिलों की आवाज :

जिन्दगी का रुख मोड़ देंगे ,

सारी बन्दिस तोड़ देंगे ,

ये सेमेस्टर जैसे तैसे निकल जाये ,

अगले सेमेस्टर में तो पक्का रिकॉर्ड तोड़ देंगे .




हकीकत exam की रुसवाई होती है ,

कभी section A तो कभी B में बेवफाई होती है ,

5 questions की तरफ कदम बढाकर देखो तो ,

2 में ही औकात दिखाई देती है .




मैं सिर्फ ये सोच कर पेपर खाली दे आता हु ,

कि कहीं टीचर ये ना कहे ,

ये तो बड़ो को जवाब देता है .




बायोलॉजी के टीचर- सेल मतलब शरीर की कोशिकाएं…

फिजिक्स केे टीचर- सेल मतलब बैटरी…

इकॉनॉमिक के टिचर- सेल मतलब बिक्री….

हिस्ट्री के टीचर- सेल मतलब जेल….

अंग्रेजी के टीचर- सेल मतलब मोबाइल

जिस स्कूल में पाँच शिक्षक.. एक शब्द पर एकमत नहीं हैं।

उस स्कूल में पढ़ कर हमें क्या मिलेगा?




एक खूबसूरत लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही थी

माँ ने उसे बाजार में देख लिया ,

घर आते ही माँ ने बेटी को गुस्से में फोन किया

माँ – बेटी कहां है तू ?

बेटी – माँ मैं तो परीक्षा देने आई हुई हूँ

माँ गुस्से से लाल होके बोली –

.

.

.

.

परीक्षा ध्यान से देना बेटी ,

इस परीक्षा का परिणाम नहीं आना चाहिए 🙂 🙂




पप्पू का आज फ़ाइनल एग्जाम था,

पप्पू को पेपर में एक भी सवाल का जवाब नहीं आता था,

पप्पू नालायक खाली कॉपी ही छोड़ आया,

जब पप्पू रूम से निकला,

टीचर एकदम गुस्से में – क्यों बे नालायक,

कुछ करके भी आया है,

या ऐसे ही आ गया,


पप्पू – जी सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूँ, और आप 🙂 🙂

टीचर बेहोश 🙁




एक सुन्दर लड़की पढाई में कमजोर थी

हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी

टीचर – तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?

लड़की – आई नहीं थी ना उस दिन

टीचर – क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?

लड़की –

.

.

.

.

नहीं , वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी 🙂 🙂




भाइयो एग्जाम का टाइम है

अगर किसी भाई या बहन को फेल होने का डर है

तो 2100 रुपये और अपना

रोलनंबर एक पर्ची पर लिखकर भेज दो

.,

.

.

“मैं आपके लिए दुआ करूंगा” ??




लड़की – तुम मेरे लिए कुछ भी नहीं करते

लड़का – अरे जानू,

तेरे लिए तो मैं

उस ऊपरवाले से भी

लड़ लेता

पर सोचता हूँ

अभी एग्जाम वाला टाइम है तो….

पंगा नहीं लेने का 🙂 😉




क्रिकेट खेला करो

अनुष्का मिलेगी

पढ़ाई लिखाई से तो

मंजुडी,’ संजुडी, ही मिलेगी




एग्जाम के पावन मौके पर अर्ज़ है”…


पढ़ना लिखना त्याग दे नकल से रख आस”…..

ओढ़ रजाई सो जा बेटा रब करेगा पास”…


पर्ची वाले बाबा की जय”.




आप सभी को यह सुचित किया जाता है कि “रिझल्ट आ गया है”

इसलिए घर में रखे चप्पल, जाडु, जुते, बेल्ट, बेलन को छुपा दें ।


FATHER : तुम्हारा Result Score इतना कम क्यों है ।

SON : Absence  था ।

FATHER : पर तुम तो रोज Exam देने जाते थे ।

SON : हां, में नहीं… मेरे बाजु में जो बैठता था न वो Absence था ।




बाप : तुम्हारा Result क्या आया ?

बेटा : वो हेडमास्टर साहब का बच्चा Fail हो गया ।

बाप : तुम्हारा Result क्या आया ?

बेटा : वो डॉक्टर साहब का बेटा Fail हो गया ।

बाप : तुम्हारा बताओ ?

बेटा : वो प्रोफेसर साहब का बेटा भी Fail हो गया ।

बाप (गुस्से में) : बेवकूफ तुम्हारा बताओं, मैं तु्म्हारा पूछ रहा हूँ, Result क्या आया ?

.

.

.

.

बेटा : तूम कौन-सा खेत का मूली हो जो तुम्हारा बेटा पास हो जायेगा ।




परीक्षा का Result आया और पप्पु की गर्लफ्रेन्ड पप्पु के पास आकर जोर से रोने लगी…

पप्पु – “अच्छा अब रो मत, ये बता कितने Percent आये ?”

Girlfriend – “90% आये”

पप्पु – “भगवान से डर कमीनी, इतने में तो 2 लड़के पास हो जाते…”

Previous Post Next Post