एक आदमी ने दुर्घटना में दोनों कान खो दिए - Funny Hindi Jokes

Funny Hindi Jokes Collection 


1


एक आदमी ने दुर्घटना में दोनों कान खो दिए, कोई भी प्लास्टिक सर्जन उसका समाधान नहीं कर पाया, उसने किसी से सुना कि स्वीडन में कोई सर्जन है जो इसे ठीक कर सकता है और वो उसके पास गया!

नए सर्जन ने उस कि जांच की, थोड़ी देर सोचा और फिर कहा, मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा!

ओप्रशन के बाद पट्टियां खोली गयी, टांके भी खोल दिए गए और वो वापिस अपने होटल चला गया!

अगली सुबह उसने बहुत गुस्से में सर्जन को फ़ोन किया और जोर से चिल्लाया कमीने तुमने मुझ में औरत का कान लगाया है!

सर्जन ने कहा, तो क्या हुआ कान तो कान है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, औरत का हो या मर्द का!

ऐसा नहीं है, आप गलत बोल रहे हैं, मैं सुन तो सब कुछ सकता हूँ, पर समझ में कुछ भी नहीं आ रहा है!



2


पति – “मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है, 

जल्दी से एम्बुलेंस के लिए फोन लगाओ…

पत्नी – हां, लगाती हूं, जल्दी अपने मोबाईल का पासवर्ड बताओ….

पति – रहने दो, अब थोडा ठीक लग रहा है…😂😛🤣




3


एक शराबी सड़क पर पड़ा हुआ था. पुलिसवाले ने आकर पूछा – “इतनी क्यूँ पी रखी है ?”
शराबी – “क्या करूँ, मजबूरी थी !”
पुलिसवाला – “कैसी मजबूरी ?”
शराबी – “बोतल का ढक्कन गुम हो गया था !”



4

एक बार एक शराबी रात के 12 बजे शराब की दुकान के मालिक को फ़ोन करता है 
और कहता है, "तेरी दुकान कब खुलेगी?"
 दुकानदार: सुबह 9 बजे। 
शराबी फिर थोड़ी देर बाद दोबारा दुकानदार को फ़ोन करके पूछता है, 
"तेरी दुकान कब खुलेगी?" 
दुकानदार: कहा ना सुबह 9 बजे। 
कुछ देर बाद शराबी फिर से दुकानदार को फ़ोन कर देता है और पूछता है,
"भाई साहब आपकी दुकान कब खुलेगी?" 
दुकानदार: अबे तुझे कितनी बार बताऊँ सुबह 9 बजे खुलेगी इसीलिए सुबह 9 बजे आना 
और जो भी चाहिए हो ले जाना। 
शराबी: अबे, मैं तेरी दुकान के अन्दर से ही बोल रहा हूँ।



5

एक बार एक शराबी रात के 12 बजे शराब की दुकान के मालिक को फ़ोन करता है और कहता है;
शराबी: तेरी दुकान कब खुलेगी?
दुकानदार: सुबह 9 बजे!
शराबी फिर थोड़ी देर बाद दोबारा दुकानदार को फ़ोन करके पूछता है;
शराबी: तेरी दुकान कब खुलेगी?
दुकानदार: कहा ना सुबह 9 बजे!
कुछ देर बाद शराबी फिर से दुकानदार को फ़ोन कर देता है और पूछता है;
शराबी: भाईसाहब आपकी दुकान कब खुलेगी?
दुकानदार: अबे तुझे कितनी बार बताऊँ सुबह 9 बजे खुलेगी इसीलिए सुबह 9 बजे आना और जो भी चाहिए हो ले जाना!
शराबी: अबे, मैं तेरी दुकान के अन्दर से ही बोल रहा हूँ!



6

अपने प्रेमी से रातों को चोरी-छुपे बात करने वालें
थोड़ी-सी आहट होते हीऐसे 
सांस रोक कर सो जाते हैं कि 
साला…क्राइम ब्रांच वाले भी 
मरा समझकर आगे बढ़ जाए…😂😛🤣



7

एक आदमी एक `टैक्सस` बार में जाता है 
और एक छोटा गिलास बीयर का ऑर्डर करता है, 
जब बार वाला वापिस आता है तो एक कैग बीयर लेकर आता है,
वो आदमी कहता है, मैंने बीयर का छोटा गिलास मंगवाया था!
बार वाला कहता है, यही बीयर का छोटा गिलास है, 
बेटा टैक्सस में हर चीज बड़ी है!
फिर वो आदमी मांस की छोटी प्लेट का ऑर्डर करता है, 
वेटर मांस से भरी एक बड़ी प्लेट लेकर आता है, 
जिसमें मांस का एक बहुत बड़ा टुकड़ा होता है 
जिसे अगर काटा जाये तो उससे मांस के छोटे छोटे 
30 टुकड़े बन जाये वो आदमी कहता है मैंने मांस की छोटी प्लेट मंगवाई थी!
वेटर कहता है बेटा टैक्सस में हर चीज बड़ी है!
खाने के बाद वो पूछता है बाथरूम कहाँ है? 
तो वेटर सामने बाएं से तीसरा दरवाजा दिखा कर कहता है 
वो रहा सर! अब वो काफी नशे में था और बड़ी सावधानी से दरवाजे गिनता हुआ 
तीसरे दरवाजे के पास जा पहुंचा, जैसे ही उसने तीसरा दरवाजा खोला वो सीधे पुल में जा गिरा!
जब वो वापिस बार में पहुंचा तो पूरा भीगा हुआ था!
दरवाजे पर खड़े दरबान ने पूछा, सर क्या हुआ तो उसने कहा, अरे भाई! मैं टॉयलेट में गिर गया!



8


एक डाक्टर की रात को अचानक नींद खुली, उसने देखा की उसका टॉयलेट पूरी तरह से ब्लाक हो गया है!
उसने अपनी पत्नी से कहा मैं अभी पलम्बर को बुलाता हूँ!
पत्नी ने कहा तुम पलम्बर को रात को तीन बजे मत बुलाओ!
मैं तो बुलाऊंगा हम भी तो जाते हैं रात को अगर कोई मरीज बीमार हो जाये!
उसने पलम्बर को फ़ोन किया उसने शिकायत की और पलम्बर को रात को आने को कहा!
डाक्टर ने फिर से वही बात कही अगर मैं रात को मरीज देखने जा सकता हूँ तो तुम क्यों नहीं आ सकते?
कोई 3:30 बजे पलम्बर आँखों को मसलता हुआ पहुंचा डाक्टर ने उसे ब्लाक टॉयलेट दिखाया!
पलम्बर बाहर गया वहां कुछ टैबलेट पड़ी थी उसने दो उठाई टॉयलेट में डाली और डाक्टर से कहा!
अगर कोई फर्क नहीं पड़ा तो सुबह फिर से मुझे कॉल करना!



9


टीचर - बस के ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है?
स्टूडेंट - कंडक्टर अगर सो जाए
तो किसी का टिकट नहीं कटेगा
और ड्राइवर अगर सो जाए तो सबका टिकट कट जायेगा !!!



10


दामाद अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया 
गुरुजी बोले- जो स्वर्ग जाना चाहता है, 
वह अपना हाथ ऊपर करो 
उसकी सास और बीवी ने हाथ उठाया, 
मगर दामाद ने नहीं उठाया गुरुजी ने 
दामाद से पूछा - क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते? 
उसने जवाब दिया- बस ये दोनों चली जाएं तो 
मेरे लिए यहीं स्वर्ग बन जाएगा.




Post a Comment

Previous Post Next Post