If you are searching for Best Hindi Paheli With Answer then you at the right site Here you can find the Chatpati Hindi Paheli, Dimagi Hindi Paheli, Majedar Hindi Paheli
Hindi Paheliyan With Answer
पहेली 1: बिल्ली की पूँछ हाथ में,
बिल्ली रहे इलाहाबाद में।
उतर- पतंग
पहेली 2: थल में पकड़े पैर तुम्हारे ,
जल में पकड़े हाथ।
मुर्दा होकर भी रहता है ,
जिंदो के ही साथ।
उतर- जूता
पहेली 3: एक पहेली मैं बुझाऊँ
सिर को काट नमक छिड़काउ।
उतर- खीरा
पहेली 4: लाल घोडा रुका रहे कला घोडा भागता जाये बताओ कौन?
उतर- आग/ धुआ
पहेली 5: काटते है , फीसते हैं
बाँटते हैं , पर खाते नहीं।
उतर- ताशपत्ती
पहेली 6: शुरू कटे तो नमक बने ,
मध्य कटे तो कान।
अंत कटे तो काना बने ,
जो न जाने उसका बाप शैतान।
उतर- कानून
Read Also-
Top 100 Hindi Paheliyan With Answer
50 Hindi Paheliyan With Images
Dimagi Hindi Paheli With Answer
पहेली 7: न काशी , न काबाधाम ,
बिन जिसके हो चक्का जाम।
पानी जैसी चीज है वह
झट बताओ उसका नाम।
उतर- पेट्रोल
पहेली 8: ऐसा एक अजब खजाना,
जिसका मालिक बड़ा स्याना,
दोनों हाथों से लुटाता,
फिर भी दौलत बढती जाये!!
बताओ क्या?
उतर- गोलगप्पे की दुकान
पहेली 9: हरा हूँ पर पत्ता नहीं ,
नकलची हूँ पर बन्दर नहीं ,
बूझो तो मेरा नाम सही।
उतर- तोता
पहेली 10: काली है पर काग नहीं,
लम्बी है पर नाग नहीं।
बल खाती है ढोर नहीं,
बांधते है पर डोर नहीं।
उतर- चोटी