1.
एक सुन्दर लड़की पढाई में कमजोर थी
हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी
टीचर – तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?
लड़की – आई नहीं थी ना उस दिन
टीचर – क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?
लड़की –
.
.
.
.
नहीं , वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी ? ?
एक सुन्दर लड़की पढाई में कमजोर थी
हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी
टीचर – तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?
लड़की – आई नहीं थी ना उस दिन
टीचर – क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?
लड़की –
.
.
.
.
नहीं , वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी ? ?
2.
एक महिला अपने बीमार पति को लेकर डॉक्टर के पास गयी महिला के पति की जांच के बाद डॉक्टर ने उस महिला को अपने ऑफिस में अकेले बुलाया, डॉक्टर ने कहा आपके पति एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त है दूसरा उन्हें अत्यंत दबाव है अगर आपने वो सब नहीं किया जो मैं आपसे कह रहा हूँ तो आपके पति निश्चित तौर पर मर जायेंगे!
हर सुबह उन्हें स्वास्थ्यवर्द्धक नाश्ता देना उन्हें हमेशा खुश रखना और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनके आसपास का माहौल हमेशा अच्छा रहे, लंच में उन्हें पौष्टिक भोजन करवाएं और डिनर में उन्हें विशेष प्रकार का भोजन करवाएं, उनसे किसी प्रकार का काम न करवाएं जिससे उनके आराम में कोई फर्क पड़े, अपनी किसी भी समस्या को उनके सामने न ले जाएँ इससे उनका मानसिक दबाव बढ़ जायेगा, उनकी हर एक इच्छा को पूरे करने की कोशिश करना, अगर आप लगातार इस तरह अगले 8 -10 महीने या 1 साल तक करेंगी तो मुझे पूरा विश्वास है कि आपके पति पहले की तरह बिलकुल ठीक और स्वस्थ हो जायेंगे इतना कहकर डॉक्टर ने कहा अब आप जाईए!
घर जाते हुए रास्ते में पति ने पूछा कि डॉक्टर साहब ने क्या कहा?
पत्नी ने झट से कहा, आप मरने वाले हैं!
एक महिला अपने बीमार पति को लेकर डॉक्टर के पास गयी महिला के पति की जांच के बाद डॉक्टर ने उस महिला को अपने ऑफिस में अकेले बुलाया, डॉक्टर ने कहा आपके पति एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त है दूसरा उन्हें अत्यंत दबाव है अगर आपने वो सब नहीं किया जो मैं आपसे कह रहा हूँ तो आपके पति निश्चित तौर पर मर जायेंगे!
हर सुबह उन्हें स्वास्थ्यवर्द्धक नाश्ता देना उन्हें हमेशा खुश रखना और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनके आसपास का माहौल हमेशा अच्छा रहे, लंच में उन्हें पौष्टिक भोजन करवाएं और डिनर में उन्हें विशेष प्रकार का भोजन करवाएं, उनसे किसी प्रकार का काम न करवाएं जिससे उनके आराम में कोई फर्क पड़े, अपनी किसी भी समस्या को उनके सामने न ले जाएँ इससे उनका मानसिक दबाव बढ़ जायेगा, उनकी हर एक इच्छा को पूरे करने की कोशिश करना, अगर आप लगातार इस तरह अगले 8 -10 महीने या 1 साल तक करेंगी तो मुझे पूरा विश्वास है कि आपके पति पहले की तरह बिलकुल ठीक और स्वस्थ हो जायेंगे इतना कहकर डॉक्टर ने कहा अब आप जाईए!
घर जाते हुए रास्ते में पति ने पूछा कि डॉक्टर साहब ने क्या कहा?
पत्नी ने झट से कहा, आप मरने वाले हैं!
3.
"एक शराबी ने एक दिन कुछ ज्यादा ही पी ली, लड़खड़ाते क़दमों से वह किसी तरह अपने घर पहुंचा और जेब से चाबी निकालकर ताला खोलने लगा!
नशा ज्यादा होने पर वह चाबी को ताले मे डाल नही पा रहा था, चाबी कभी इधर हो जाती कभी उधर, उसे परेशान देखकर एक सज्जन ने उसकी मदद करनी चाही पास आकर सज्जन बोला लाओ ताला मै खोल लेता हूं!
शराबी ने कहा नही ताला तो मै खुद ही खोल लूंगा तुम केवल दरवाजे को पकडकर खडे रहो!
"एक शराबी ने एक दिन कुछ ज्यादा ही पी ली, लड़खड़ाते क़दमों से वह किसी तरह अपने घर पहुंचा और जेब से चाबी निकालकर ताला खोलने लगा!
नशा ज्यादा होने पर वह चाबी को ताले मे डाल नही पा रहा था, चाबी कभी इधर हो जाती कभी उधर, उसे परेशान देखकर एक सज्जन ने उसकी मदद करनी चाही पास आकर सज्जन बोला लाओ ताला मै खोल लेता हूं!
शराबी ने कहा नही ताला तो मै खुद ही खोल लूंगा तुम केवल दरवाजे को पकडकर खडे रहो!
4.
बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?
मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा
बच्चा - क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं
कि हे भगवान फिर आ गया
बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?
मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा
बच्चा - क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं
कि हे भगवान फिर आ गया
5.
"राजू (डॉक्टर से)- लगता है मैं अंधा हो गया हूं।
डॉक्टर ने राजू की आखों को चेक किया और कहा नही बेटा तुम्हारी आखें तो ठीक है।
राजू- तो फिर अखबार में मुझे पास छात्रों की लिस्ट में मेरा रोल नंबर क्यों नजर नही आ रहा है?
"राजू (डॉक्टर से)- लगता है मैं अंधा हो गया हूं।
डॉक्टर ने राजू की आखों को चेक किया और कहा नही बेटा तुम्हारी आखें तो ठीक है।
राजू- तो फिर अखबार में मुझे पास छात्रों की लिस्ट में मेरा रोल नंबर क्यों नजर नही आ रहा है?
6.
अच्छे और बहुत अच्छे टीचर में अंतर-
अच्छा टीचर ? वो है जो परीक्षा में आपको “कड़ी मेहनत” ? करने की सलाह दे…
और बहुत अच्छा टीचर ? वो है, जो आपको परीक्षा के वक्त कहे –
“पर्चियाँ चबा जाओ,? चेकिंग वाले आ गये है…”??
पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त…?
जब सबने पर्चियाँ चबा ली तो
वो टीचर सीट पर हँसते ? हुए जा बैठे और बोले –
“कोई चेकिंग वाले नहीं आये…
अब लिखो पेपर…”????
अच्छे और बहुत अच्छे टीचर में अंतर-
अच्छा टीचर ? वो है जो परीक्षा में आपको “कड़ी मेहनत” ? करने की सलाह दे…
और बहुत अच्छा टीचर ? वो है, जो आपको परीक्षा के वक्त कहे –
“पर्चियाँ चबा जाओ,? चेकिंग वाले आ गये है…”??
पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त…?
जब सबने पर्चियाँ चबा ली तो
वो टीचर सीट पर हँसते ? हुए जा बैठे और बोले –
“कोई चेकिंग वाले नहीं आये…
अब लिखो पेपर…”????
7.
हिंदी का पीरियड था..
मास्टर ने पूछा:
कविता और निबंध मैं क्या अंतर है
स्टूडेंट:
प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और
पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है
मास्टर के आंख मैं आंसू आ गए,
गला भर आया..
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया ।
हिंदी का पीरियड था..
मास्टर ने पूछा:
कविता और निबंध मैं क्या अंतर है
स्टूडेंट:
प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और
पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है
मास्टर के आंख मैं आंसू आ गए,
गला भर आया..
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया ।
8.
टीचर- इकबाल के इस शेर का मतलब बताओ खोल आंख जमीन देख,
फलक देख फिजा देख मशरिक से उभरते हुए,
सूरज को जरा देख
स्टूडेंट- सर इकबाल कह रहे हैं.... गुड मॉर्निंग
टीचर- इकबाल के इस शेर का मतलब बताओ खोल आंख जमीन देख,
फलक देख फिजा देख मशरिक से उभरते हुए,
सूरज को जरा देख
स्टूडेंट- सर इकबाल कह रहे हैं.... गुड मॉर्निंग
9.
"आधी रात के समय नीता ने अपने
पति को झंझोड कर उठाते हुए कहा - जल्दी उठो,
घर में चोर है और वह तुम्हारी जेब में हाथ डाल रहा है।
पति ने बेफिक्री से जवाब दिया- तो इसमें मुझे जगाने की
जरूरत ही नहीं है।
यह तुम्हारा और चोर का आपसी मामला हैं।
"आधी रात के समय नीता ने अपने
पति को झंझोड कर उठाते हुए कहा - जल्दी उठो,
घर में चोर है और वह तुम्हारी जेब में हाथ डाल रहा है।
पति ने बेफिक्री से जवाब दिया- तो इसमें मुझे जगाने की
जरूरत ही नहीं है।
यह तुम्हारा और चोर का आपसी मामला हैं।
10.
"एक नवविवाहित डाक्टर अपनी पत्नी के साथ बगीचे में सैर कर रहा होता है कि तभी अचानक सामने से आती हुई एक सुंदर युवती ने मुस्कुराकर डॉक्टर का अभिवादन किया, जो देख कर डॉक्टर की पत्नी को ईर्ष्या हुई, तो उसने घर जा कर डॉक्टर साहब से पूछा, "वो युवती कौन थी और आप उसे कैसे जानते हैं?"
डॉक्टर: अरे वह तो बस वैसे ही।
पत्नी: वैसे ही नहीं ज़रा आप बताएँगे कि आप उसे कैसे जानते हैं?
डॉक्टर साहब ने बड़ी लापरवाही से जवाब दिया, "अरे वैसे ही पेशे के सिलसिले में..."
पति: किसका पेशा आपका या उसका?
"एक नवविवाहित डाक्टर अपनी पत्नी के साथ बगीचे में सैर कर रहा होता है कि तभी अचानक सामने से आती हुई एक सुंदर युवती ने मुस्कुराकर डॉक्टर का अभिवादन किया, जो देख कर डॉक्टर की पत्नी को ईर्ष्या हुई, तो उसने घर जा कर डॉक्टर साहब से पूछा, "वो युवती कौन थी और आप उसे कैसे जानते हैं?"
डॉक्टर: अरे वह तो बस वैसे ही।
पत्नी: वैसे ही नहीं ज़रा आप बताएँगे कि आप उसे कैसे जानते हैं?
डॉक्टर साहब ने बड़ी लापरवाही से जवाब दिया, "अरे वैसे ही पेशे के सिलसिले में..."
पति: किसका पेशा आपका या उसका?
11.
"पहले मैं बहुत प्रेशान रहता था हमेशा सोता रहता था। मुझसे काम नही हो पाता था। घर वालों के ताने सुनकर रो दिया करता था।
फिर मैंने इस नए प्रोडक्ट के बारे में सुना, जिसका नाम है 'पत्नी'।
यह सच में बहुत लाजवाब है। अब मैं अपनी नींद केवल 2-3 घंटे में ही पूरी कर लेता हूँ और हर तरह का काम कर लेता हूँ। दुनिया भर के ताने और गलियाँ हँसते-हँसते सह लेता हूँ। कितनी भी मुसीबत आए हमेशा खुश रहता हूँ। दुःख सुख की फिक्र से ऊपर उठ गया हूँ। नरक और स्वर्ग यहीं है इसका भेद समझ गया हूँ। मुझे अपने दुश्मनों से भी प्यार हो गया है। सच में पत्नी असरदार है।
इसलिए अपनी पत्नी की फोटो हमेशा अपने पास रखो और जब भी तुम्हें किसी प्रकार की कोई घबराहट हो तो अपनी पत्नी की फोटो देख लो। तुम ज़रूर कामयाब हो जाओगे क्योंकि अगर तुम अपनी पत्नी को सह सकते हो तो सच में तुम कुछ भी कर सकते हो।
"पहले मैं बहुत प्रेशान रहता था हमेशा सोता रहता था। मुझसे काम नही हो पाता था। घर वालों के ताने सुनकर रो दिया करता था।
फिर मैंने इस नए प्रोडक्ट के बारे में सुना, जिसका नाम है 'पत्नी'।
यह सच में बहुत लाजवाब है। अब मैं अपनी नींद केवल 2-3 घंटे में ही पूरी कर लेता हूँ और हर तरह का काम कर लेता हूँ। दुनिया भर के ताने और गलियाँ हँसते-हँसते सह लेता हूँ। कितनी भी मुसीबत आए हमेशा खुश रहता हूँ। दुःख सुख की फिक्र से ऊपर उठ गया हूँ। नरक और स्वर्ग यहीं है इसका भेद समझ गया हूँ। मुझे अपने दुश्मनों से भी प्यार हो गया है। सच में पत्नी असरदार है।
इसलिए अपनी पत्नी की फोटो हमेशा अपने पास रखो और जब भी तुम्हें किसी प्रकार की कोई घबराहट हो तो अपनी पत्नी की फोटो देख लो। तुम ज़रूर कामयाब हो जाओगे क्योंकि अगर तुम अपनी पत्नी को सह सकते हो तो सच में तुम कुछ भी कर सकते हो।
12.
मौसम ने ली अंगड़ाई
और निकाल ली आप ने रज़ाई
आइसक्रीम से हुई लड़ाई
और मूंगफली है घर में आई
शरबत से मुंह मोड़ लिया
चाय से नाता जोड़ लिया
ज़रा सी ठंड क्या पड़ी
ADMIN ने तो नहाना ही छोड़ दिया।
मौसम ने ली अंगड़ाई
और निकाल ली आप ने रज़ाई
आइसक्रीम से हुई लड़ाई
और मूंगफली है घर में आई
शरबत से मुंह मोड़ लिया
चाय से नाता जोड़ लिया
ज़रा सी ठंड क्या पड़ी
ADMIN ने तो नहाना ही छोड़ दिया।
13.
"एक औरत का पति काफी समय से कोमा में था। उसे कभी होश आता और कभी वो कोमा में चला जाता पर वो औरत हमेशा अपने पति के साथ ही रही। कभी भी उसे नहीं छोड़ा।
एक दिन आदमी को होश आया और उसने अपनी पत्नी को पास बुलाने का इशारा किया। पत्नी अपने पति के पास गयी।
पति ने भरी हुई आँखों से उसे कहा, "तुम्हें पता है न तुम हमेशा मेरे साथ रही हो। मेरे हर दुःख के समय तुम मेरे पास थी। जब मुझे नौकरी से निकाला गया तो उस समय तुम मेरे साथ थी। जब मेरा कारोबार डूब गया तब भी तुम साथ थी। जब हमारा घर नीलाम हुआ तब भी तुम साथ थी। फिर अब जब मेरा एक्सीडेंट हुआ और मेरी यह हालत हो गयी तब भी तुम मेरे साथ ही थी। अब बस मैं तुम्हें यही कहना चाहता हूँ कि अब तुम मुझे छोड़ कर चली जाओ, क्योंकि शायद तुम्हारे जाने से मेरा अच्छा समय आ जाये।"
"एक औरत का पति काफी समय से कोमा में था। उसे कभी होश आता और कभी वो कोमा में चला जाता पर वो औरत हमेशा अपने पति के साथ ही रही। कभी भी उसे नहीं छोड़ा।
एक दिन आदमी को होश आया और उसने अपनी पत्नी को पास बुलाने का इशारा किया। पत्नी अपने पति के पास गयी।
पति ने भरी हुई आँखों से उसे कहा, "तुम्हें पता है न तुम हमेशा मेरे साथ रही हो। मेरे हर दुःख के समय तुम मेरे पास थी। जब मुझे नौकरी से निकाला गया तो उस समय तुम मेरे साथ थी। जब मेरा कारोबार डूब गया तब भी तुम साथ थी। जब हमारा घर नीलाम हुआ तब भी तुम साथ थी। फिर अब जब मेरा एक्सीडेंट हुआ और मेरी यह हालत हो गयी तब भी तुम मेरे साथ ही थी। अब बस मैं तुम्हें यही कहना चाहता हूँ कि अब तुम मुझे छोड़ कर चली जाओ, क्योंकि शायद तुम्हारे जाने से मेरा अच्छा समय आ जाये।"
14.
Bade: यार मैं सोच रहा हूँ.. शादी कर लूं
Chhote: अबे पगला गया है क्या … घर से क्यूँ हाथ धोना चाहता है
Bade: अबे शादी कर रहा हूँ, इसमें घर जाने से क्या मतलब..
Chhote: अबे बीवी घर बेच देगी
Bade: तू पागल हो गया है, वो घर क्यूँ बेचेगी
Chhote: देख फूलवाली फूल बेचती है, सब्जीवाली सब्जी बेचती है, तो.. घरवाली घर नहीं बेचेगी..?
Bade: यार मैं सोच रहा हूँ.. शादी कर लूं
Chhote: अबे पगला गया है क्या … घर से क्यूँ हाथ धोना चाहता है
Bade: अबे शादी कर रहा हूँ, इसमें घर जाने से क्या मतलब..
Chhote: अबे बीवी घर बेच देगी
Bade: तू पागल हो गया है, वो घर क्यूँ बेचेगी
Chhote: देख फूलवाली फूल बेचती है, सब्जीवाली सब्जी बेचती है, तो.. घरवाली घर नहीं बेचेगी..?
15.
"एक शराबी आदमी सुबह सुबह अपने सिर को पकड़ कर जोर से कराह रहा था!
तभी उसकी पत्नी ने ताना मारते हुए कहा अगर तुम रात को इतनी शराब नहीं पीते तो अभी तुम्हारे सिर में इतना दर्द नहीं होता!
उसके पति ने कहा ये सब पीने कि वजह से नहीं हुआ, जब रात को मैं बिस्तर पर आया तो मैं बिलकुल ठीक था पर जब सुबह उठा तो मेरे सिर में जोर का दर्द था ये सब सोने कि वजह से हुआ!
"एक शराबी आदमी सुबह सुबह अपने सिर को पकड़ कर जोर से कराह रहा था!
तभी उसकी पत्नी ने ताना मारते हुए कहा अगर तुम रात को इतनी शराब नहीं पीते तो अभी तुम्हारे सिर में इतना दर्द नहीं होता!
उसके पति ने कहा ये सब पीने कि वजह से नहीं हुआ, जब रात को मैं बिस्तर पर आया तो मैं बिलकुल ठीक था पर जब सुबह उठा तो मेरे सिर में जोर का दर्द था ये सब सोने कि वजह से हुआ!
16.
एडमिन बैंक मैनेजर से : इस बैग मैं 2 करोड भर के मुझे दो
मैनेजर: किस खुशी में।
एडमिन अपना मास्क उतार कर बोला
मुझे स्वाइन फ्लू है
पैसा देते हो कि अभी छीक कर चला जाऊँ ।
एडमिन बैंक मैनेजर से : इस बैग मैं 2 करोड भर के मुझे दो
मैनेजर: किस खुशी में।
एडमिन अपना मास्क उतार कर बोला
मुझे स्वाइन फ्लू है
पैसा देते हो कि अभी छीक कर चला जाऊँ ।
17.
"एक मुर्गा फार्म का मालिक एक दिन
सभी मुर्गियों से बोलता है, 'कल से सबको दो-दो अंडे देने हैं, जो नहीं देगा उसे मैं काट डालूंगा'
अगली सुबह सब मुर्गियों ने दो-दो अंडे दिए मगर एक ने सिर्फ एक ही अंडा दिया।
मालिक ने इसकी वजह पूछी तो वह मुर्गी बोली, 'जनाब, यह भी आपके डर से दिया वरना मैं तो मुर्गा हूं।'
"एक मुर्गा फार्म का मालिक एक दिन
सभी मुर्गियों से बोलता है, 'कल से सबको दो-दो अंडे देने हैं, जो नहीं देगा उसे मैं काट डालूंगा'
अगली सुबह सब मुर्गियों ने दो-दो अंडे दिए मगर एक ने सिर्फ एक ही अंडा दिया।
मालिक ने इसकी वजह पूछी तो वह मुर्गी बोली, 'जनाब, यह भी आपके डर से दिया वरना मैं तो मुर्गा हूं।'
18.
"जिमी एक मनोचिक्त्सक के पास गया उसने कहा डाक्टर मैं बहुत मुसीबत में हूँ मैं जब भी बिस्तर पर जाता हूँ मुझे ऐसा लगता है जैसे कोई बिस्तर के नीचे है मैं तो पागल ही हो जाता हूँ!
मनोचिकित्सक ने कहा तुम एक साल तक अपने आप को मेरे हवाले कर दो एक हफ्ते में तीन बार मेरे पास आया करो और मैं तुम्हारे डर को दूर कर दूंगा!
सर आपकी फीस कितनी है?
एक बार की 100 डॉलर!
कोई बात नहीं मैं उस पर ही सो जाऊंगा, जिमी ने कहा!
6 महीने बाद वही डाक्टर जिमी को एक गली में मिला मनोचिक्त्सक ने पूछा, तुम उसके बाद मुझसे मिलने क्यों नहीं आये?
जिमी ने कहा, अरे आपकी फीस एक बार की 100 डॉलर थी, जब की बार वाले ने सिर्फ 30 डॉलर और एक ही बार में मुझे ठीक कर दिया!
ऐसा कैसे हुआ!
उसने मुझ से कहा की अपने बिस्तर की टाँगे काट दो, फिर उसके नीचे कोई नहीं रहेगा!
"जिमी एक मनोचिक्त्सक के पास गया उसने कहा डाक्टर मैं बहुत मुसीबत में हूँ मैं जब भी बिस्तर पर जाता हूँ मुझे ऐसा लगता है जैसे कोई बिस्तर के नीचे है मैं तो पागल ही हो जाता हूँ!
मनोचिकित्सक ने कहा तुम एक साल तक अपने आप को मेरे हवाले कर दो एक हफ्ते में तीन बार मेरे पास आया करो और मैं तुम्हारे डर को दूर कर दूंगा!
सर आपकी फीस कितनी है?
एक बार की 100 डॉलर!
कोई बात नहीं मैं उस पर ही सो जाऊंगा, जिमी ने कहा!
6 महीने बाद वही डाक्टर जिमी को एक गली में मिला मनोचिक्त्सक ने पूछा, तुम उसके बाद मुझसे मिलने क्यों नहीं आये?
जिमी ने कहा, अरे आपकी फीस एक बार की 100 डॉलर थी, जब की बार वाले ने सिर्फ 30 डॉलर और एक ही बार में मुझे ठीक कर दिया!
ऐसा कैसे हुआ!
उसने मुझ से कहा की अपने बिस्तर की टाँगे काट दो, फिर उसके नीचे कोई नहीं रहेगा!
19.
"संता बंता और उनका एक दोस्त पागलखाने में मरीज थे एक दिन उनका डॉक्टर ने फिटनेस टेस्ट लेना था और तीनों को टेस्ट के लिए बुलाया गया!
अगर वे इस टेस्ट को पास कर लेते तो उन्हें पागलखाने से सदा के लिए स्वस्थ घोषित कर के भेज दिया जाना था अगर स्वस्थ न होते तो अगले पांच साल तक वहीँ उसी पागलखाने में रखना था!
डॉक्टर टेस्ट के लिए उन्हें एक खाली स्वीमिंग पुल के पास ले गया और उनके दोस्त को स्वीमिंग पुल में कूदने को कहा, उसने स्वीमिंग पुल में छलांग मार दी और उसके दोनों बाजू टूट गए उसके बाद बंता ने छलांग दी और उसकी दोनों टांगें टूट गयी!
जब संता की बारी आयी तो उसने छलांग लगाने से मना कर दिया!
डॉक्टर ने कहा अरे, मुबारक हो संता, तुम जा सकते हो अब तुम आजाद हो! पर एक बात तो बताओ तुमने स्वीमिंग पुल में छलांग क्यों नहीं मारी?
संता ने जवाब दिया, डॉक्टर साहब मुझे तैरना ही नहीं आता!
"संता बंता और उनका एक दोस्त पागलखाने में मरीज थे एक दिन उनका डॉक्टर ने फिटनेस टेस्ट लेना था और तीनों को टेस्ट के लिए बुलाया गया!
अगर वे इस टेस्ट को पास कर लेते तो उन्हें पागलखाने से सदा के लिए स्वस्थ घोषित कर के भेज दिया जाना था अगर स्वस्थ न होते तो अगले पांच साल तक वहीँ उसी पागलखाने में रखना था!
डॉक्टर टेस्ट के लिए उन्हें एक खाली स्वीमिंग पुल के पास ले गया और उनके दोस्त को स्वीमिंग पुल में कूदने को कहा, उसने स्वीमिंग पुल में छलांग मार दी और उसके दोनों बाजू टूट गए उसके बाद बंता ने छलांग दी और उसकी दोनों टांगें टूट गयी!
जब संता की बारी आयी तो उसने छलांग लगाने से मना कर दिया!
डॉक्टर ने कहा अरे, मुबारक हो संता, तुम जा सकते हो अब तुम आजाद हो! पर एक बात तो बताओ तुमने स्वीमिंग पुल में छलांग क्यों नहीं मारी?
संता ने जवाब दिया, डॉक्टर साहब मुझे तैरना ही नहीं आता!
20.
एक बुजुर्ग अपनी पुरानी मारुति से जा रहे थे..
कि एक BMW को ज़रा सी खरोंच लग गयी।
BMW में से चार लम्बे चौड़े सरदार निकले
और वृद्ध व्यक्ति की पिटाई की नौबत आ गयी।
तभी बुजुर्ग ने कहा कि आप चार हैं
और मैं अकेला, ये तो ना-इंसाफी है
उन चारों सरदारों में जो सबसे बड़ा था,
वो बोला, सुरजिते और अमार्जिते तुम अंकल की तरफ हो जाओ।
बुजुर्ग बोला, “पर हम तो तीन हैं और आप दो ”
तो उन मे से सुरजिते बोला:
कोई बात नहीं अंकल जी आप घर जाओ, इन दोनो से हम निपट !
एक बुजुर्ग अपनी पुरानी मारुति से जा रहे थे..
कि एक BMW को ज़रा सी खरोंच लग गयी।
BMW में से चार लम्बे चौड़े सरदार निकले
और वृद्ध व्यक्ति की पिटाई की नौबत आ गयी।
तभी बुजुर्ग ने कहा कि आप चार हैं
और मैं अकेला, ये तो ना-इंसाफी है
उन चारों सरदारों में जो सबसे बड़ा था,
वो बोला, सुरजिते और अमार्जिते तुम अंकल की तरफ हो जाओ।
बुजुर्ग बोला, “पर हम तो तीन हैं और आप दो ”
तो उन मे से सुरजिते बोला:
कोई बात नहीं अंकल जी आप घर जाओ, इन दोनो से हम निपट !
21.
मरीज -डॉक्टर मे हर बात तुरंन्त भुल जाता हु ? कोई दवाई दीजिए !
डॉक्टर -एक काम करो , पहले आप मुझे फीस दे दो | कही तुम दवाई लेने के बाद मेरी फिस भी भुल जाए तो
मरीज -डॉक्टर मे हर बात तुरंन्त भुल जाता हु ? कोई दवाई दीजिए !
डॉक्टर -एक काम करो , पहले आप मुझे फीस दे दो | कही तुम दवाई लेने के बाद मेरी फिस भी भुल जाए तो
22.
"दो दोस्त आपस में बाते कर रहे थे।
पहला – ”यार आजकल मुझे नींद नहीं आती।”
दूसरा – ”अच्छा! फिर तुम इसका क्या उपाय करते हो ?”
पहला – ”आध-आध घण्टे पर व्हिस्की का एक पैग पी लेता हूं।”
दूसरा – ”इससे कुछ फायदा होता है ?”
पहला – ”नहीं, पर जागना सफल तो हो जाता है।”"
"दो दोस्त आपस में बाते कर रहे थे।
पहला – ”यार आजकल मुझे नींद नहीं आती।”
दूसरा – ”अच्छा! फिर तुम इसका क्या उपाय करते हो ?”
पहला – ”आध-आध घण्टे पर व्हिस्की का एक पैग पी लेता हूं।”
दूसरा – ”इससे कुछ फायदा होता है ?”
पहला – ”नहीं, पर जागना सफल तो हो जाता है।”"
23.
"अध्यापक- शाबाश चिंटू, मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए। आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना।
चिंटू - अच्छा सर, पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहि
"अध्यापक- शाबाश चिंटू, मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए। आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना।
चिंटू - अच्छा सर, पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहि
24.
"पप्पू - पापा आपकी दाल!
पिता- पप्पू, कितनी बार कहा है, कि खाना खाते वक्त बीच में मत बोला करो!
पप्पू डर के मारे चुप हो जाता है और खाना खाने लगता है, खाना खाने के बाद पप्पू के पिता जी उससे पूछते हैं!
पिता - "हाँ पप्पू, अब बताओ उस वक़्त तुम क्या कह रहे थे?"
पप्पू- "पापा, मैं तो केवल इतना कह रहा था आपकी दाल में मक्खी गिर गयी है!"
"पप्पू - पापा आपकी दाल!
पिता- पप्पू, कितनी बार कहा है, कि खाना खाते वक्त बीच में मत बोला करो!
पप्पू डर के मारे चुप हो जाता है और खाना खाने लगता है, खाना खाने के बाद पप्पू के पिता जी उससे पूछते हैं!
पिता - "हाँ पप्पू, अब बताओ उस वक़्त तुम क्या कह रहे थे?"
पप्पू- "पापा, मैं तो केवल इतना कह रहा था आपकी दाल में मक्खी गिर गयी है!"
25.
दिल्ली वाले ने उततर प्रदेश के लडके से पुछा यार..
ये IPL में तुम्हारी उत्तर प्रदेश के टीम क्यों नहीं खेलेती…
उत्तर प्रदेश वाला लडका :
अबे सब क्रिकेट खेलेंगे तो
सट्टा कौन खेलेगा रे ?
दिल्ली वाले ने उततर प्रदेश के लडके से पुछा यार..
ये IPL में तुम्हारी उत्तर प्रदेश के टीम क्यों नहीं खेलेती…
उत्तर प्रदेश वाला लडका :
अबे सब क्रिकेट खेलेंगे तो
सट्टा कौन खेलेगा रे ?
26.
विदेश यात्रा से लौटकर आये संता ने अपनी बीवी से पूछा- क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूं?
बीवी- नहीं तो
संता- तो फिर लन्दन में एक औरत क्यों पूछ रही थी कि मैं विदेशी हूं
विदेश यात्रा से लौटकर आये संता ने अपनी बीवी से पूछा- क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूं?
बीवी- नहीं तो
संता- तो फिर लन्दन में एक औरत क्यों पूछ रही थी कि मैं विदेशी हूं
27.
अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए ?
चिंटू - सर ,
कल मैं सपने में अमरीका चला गया था
अध्यापक - ठीक है !
पिन्टू तुम क्यों नहीं आए ?
पिन्टू - सर ,
मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था
अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए ?
चिंटू - सर ,
कल मैं सपने में अमरीका चला गया था
अध्यापक - ठीक है !
पिन्टू तुम क्यों नहीं आए ?
पिन्टू - सर ,
मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था
28.
"पत्नी (पति से)- सुनो जी मेरे साथ तुम्हारे दस साल कैसे बीते?
पति (पत्नी से)- एक सेकेंड की तरह।
पत्नी- अगर मैं तुमसे 10 हजार रुपये मांगू तो कैसा लगेगा?
पति- चवन्नी की तरह।
पत्नी- जरा 10 हजार रुपये तो देना।
पति- अभी देता हूं एक सेकेंड में।
"पत्नी (पति से)- सुनो जी मेरे साथ तुम्हारे दस साल कैसे बीते?
पति (पत्नी से)- एक सेकेंड की तरह।
पत्नी- अगर मैं तुमसे 10 हजार रुपये मांगू तो कैसा लगेगा?
पति- चवन्नी की तरह।
पत्नी- जरा 10 हजार रुपये तो देना।
पति- अभी देता हूं एक सेकेंड में।
29.
एक लड़के ने नई-नई साइकिल चलानी सीखी थी।
वह साइकिल चलाते हुए पैडल से पैर उठाकर
बोला : रवि, देख मेरे हाथ नहीं है।
इतना कहते ही वह साइकिल से गिर गया।
रवि उसके पास आकर
बोला : राजू देख, अब तेरे दांत भी नहीं हैं।
एक लड़के ने नई-नई साइकिल चलानी सीखी थी।
वह साइकिल चलाते हुए पैडल से पैर उठाकर
बोला : रवि, देख मेरे हाथ नहीं है।
इतना कहते ही वह साइकिल से गिर गया।
रवि उसके पास आकर
बोला : राजू देख, अब तेरे दांत भी नहीं हैं।
30.
वर्ष 1976 की बात है…
तीन प्रसिद्ध सुपरहीरो – सुपरमैन, स्पाइडरमैन और बैटमैन – जापान की ओर पूरी गति से उड़े जा रहे थे…
तभी बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, और तीनों उड़ते-उड़ते धरती पर आ गिरे, और मर गए…
क्या आप जानते हैं, क्या हुआ था…?
क्या कहा, रजनीकांत…?
अरे नहीं, भाई… हर बात का जवाब रजनीकांत नहीं होता… भूल गए, ‘शोले’ में गब्बर सिंह ने तीन गोलियां हवा में चलाई थीं…
वर्ष 1976 की बात है…
तीन प्रसिद्ध सुपरहीरो – सुपरमैन, स्पाइडरमैन और बैटमैन – जापान की ओर पूरी गति से उड़े जा रहे थे…
तभी बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, और तीनों उड़ते-उड़ते धरती पर आ गिरे, और मर गए…
क्या आप जानते हैं, क्या हुआ था…?
क्या कहा, रजनीकांत…?
अरे नहीं, भाई… हर बात का जवाब रजनीकांत नहीं होता… भूल गए, ‘शोले’ में गब्बर सिंह ने तीन गोलियां हवा में चलाई थीं…