1.
"एक महिला वकील के पासजाकर बोली..
मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है..
वकील–क्यूँ अभी आठ दिन पहले ही तो मैंने आप दोनोंका तलाक़ करवाया है। फिर वापस शादी क्यों…?
महिला–दरअसल वो तलाक़ के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती..
"एक महिला वकील के पासजाकर बोली..
मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है..
वकील–क्यूँ अभी आठ दिन पहले ही तो मैंने आप दोनोंका तलाक़ करवाया है। फिर वापस शादी क्यों…?
महिला–दरअसल वो तलाक़ के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती..
2.
एक सज्जन आदमी ने एक सात वर्षीय लड़की से पूछा - तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर है
ये तुम्हेम किससे मिले हैं, मम्मी या पापा से ?
लड़की ने बड़े सरल लहजे में उत्तर दिया - जहां तक मेरा खयाल है,
मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले है,
क्योंकि उनके सिर के सारे बाल गायब है
एक सज्जन आदमी ने एक सात वर्षीय लड़की से पूछा - तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर है
ये तुम्हेम किससे मिले हैं, मम्मी या पापा से ?
लड़की ने बड़े सरल लहजे में उत्तर दिया - जहां तक मेरा खयाल है,
मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले है,
क्योंकि उनके सिर के सारे बाल गायब है
3.
"पुलिस वाला गली में झगड़ रहे पति-पत्नी को थाने ले आया।
पति(इंस्पेक्टर से): श्रीमान, यह सिपाही हम पति पत्नी को यूं ही पकड़ लाया है. हम तो गली में खड़े साधारण सी बात पर झगड़ रहे थे।
इंस्पेक्टर: परन्तु आप लोग घर में झगड़ने के बजाए गली में क्यों झगड़ रहे थे?
पत्नी(गुस्से में): तो आपका मतलब है कि हम अपने घर का फर्नीचर तोड़ डालते।
"पुलिस वाला गली में झगड़ रहे पति-पत्नी को थाने ले आया।
पति(इंस्पेक्टर से): श्रीमान, यह सिपाही हम पति पत्नी को यूं ही पकड़ लाया है. हम तो गली में खड़े साधारण सी बात पर झगड़ रहे थे।
इंस्पेक्टर: परन्तु आप लोग घर में झगड़ने के बजाए गली में क्यों झगड़ रहे थे?
पत्नी(गुस्से में): तो आपका मतलब है कि हम अपने घर का फर्नीचर तोड़ डालते।
4.
पिता ने बेटे से कहा - कभी बैठकर पढ़ भी लिया करो
दिन-भर या तो घूमते रहते हो या टीवी देखते रहते हो
जब मै तुम्हारी उम्र का था तो मेरे पिताजी ने मुझे सख्त अनुशासन में रखा था
बेटे ने उत्तर दिया - आपके डैडी पुराने खयाल के रहे होंगे
पिताजी ने गुस्से में कहा - तो भी तुम्हारे बाप से हजार-हजार गुना अच्छे ते
पिता ने बेटे से कहा - कभी बैठकर पढ़ भी लिया करो
दिन-भर या तो घूमते रहते हो या टीवी देखते रहते हो
जब मै तुम्हारी उम्र का था तो मेरे पिताजी ने मुझे सख्त अनुशासन में रखा था
बेटे ने उत्तर दिया - आपके डैडी पुराने खयाल के रहे होंगे
पिताजी ने गुस्से में कहा - तो भी तुम्हारे बाप से हजार-हजार गुना अच्छे ते
5.
"एक महिला एक बच्चे को गोद में उठाये हुए बस में चढ़ी।
बस ड्राईवर ने उसके बच्चे कि तरफ देखा और कहा, "मैंने ऐसा बदसूरत बच्चा आज तक नहीं देखा।"
महिला ने कन्डक्टर को किराया पकड़ाया और पीछे जाकर सीट पर बैठ गयी।
उसे ड्राईवर की बात का बुरा लगा था, इसलिए वह थोड़ी उदास सी थी।
उसके साथ बैठे आदमी ने पूछ लिया कि, "बहनजी क्या बात है? आप कुछ परेशान लग रही है।"
महिला ने कहा, "अभी अभी ड्राईवर ने मेरी बेइज्जती की है।"
उस आदमी ने उसे सहानुभूति देते हुए कहा, "क्यों? वह तो जानता का नौकर है उसे इस प्रकार यात्रियों की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए।"
महिला ने कहा, "आप ठीक कहते हैं, मुझे लगता है कि मुझे उसकी बदतमीजी का जवाब दे देना चाहिए जिससे मेरे मन को शांति मिले।"
उस आदमी ने कहा, "ये बहुत अच्छी बात कही आपने, आप जाईये और.......... इस बंदर को मुझे दीजिये।"
"एक महिला एक बच्चे को गोद में उठाये हुए बस में चढ़ी।
बस ड्राईवर ने उसके बच्चे कि तरफ देखा और कहा, "मैंने ऐसा बदसूरत बच्चा आज तक नहीं देखा।"
महिला ने कन्डक्टर को किराया पकड़ाया और पीछे जाकर सीट पर बैठ गयी।
उसे ड्राईवर की बात का बुरा लगा था, इसलिए वह थोड़ी उदास सी थी।
उसके साथ बैठे आदमी ने पूछ लिया कि, "बहनजी क्या बात है? आप कुछ परेशान लग रही है।"
महिला ने कहा, "अभी अभी ड्राईवर ने मेरी बेइज्जती की है।"
उस आदमी ने उसे सहानुभूति देते हुए कहा, "क्यों? वह तो जानता का नौकर है उसे इस प्रकार यात्रियों की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए।"
महिला ने कहा, "आप ठीक कहते हैं, मुझे लगता है कि मुझे उसकी बदतमीजी का जवाब दे देना चाहिए जिससे मेरे मन को शांति मिले।"
उस आदमी ने कहा, "ये बहुत अच्छी बात कही आपने, आप जाईये और.......... इस बंदर को मुझे दीजिये।"
6.
"कील: “माई लार्ड, कानून की किताब के पेज
नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत
बरी किया जाये।
जज: “किताब पेश की जाये।”
किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15
खोला तो उसमें 1000 के 5
नोट थे।
जज मुस्कुराते हुए बोला:
“बहुत खूब, इस तरह के 2
सबूत और पेश किये जाये।”""
"कील: “माई लार्ड, कानून की किताब के पेज
नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत
बरी किया जाये।
जज: “किताब पेश की जाये।”
किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15
खोला तो उसमें 1000 के 5
नोट थे।
जज मुस्कुराते हुए बोला:
“बहुत खूब, इस तरह के 2
सबूत और पेश किये जाये।”""
7.
रोगी- डॉक्टर साहब मै गरीब आदमी हुं आपकी फीस नहीं दे सकता , अगर आपने मेरा इलाज मुफ्त में कर दिया
तो मैं कभी आप का काम मुफ्त में कर दूंगा |
डॉक्टर -तुम क्या करते हों ?
रोगी- जी , श्मशान घाट पर लाशें जलाता हुं |
रोगी- डॉक्टर साहब मै गरीब आदमी हुं आपकी फीस नहीं दे सकता , अगर आपने मेरा इलाज मुफ्त में कर दिया
तो मैं कभी आप का काम मुफ्त में कर दूंगा |
डॉक्टर -तुम क्या करते हों ?
रोगी- जी , श्मशान घाट पर लाशें जलाता हुं |
8.
"एक शराबी रोता हुआ बार में आया बार में बैठे एक और शराबी ने उससे पूछा क्या हुआ?
मैंने एक बहुत घिनौना काम किया है, लम्बी साँस खींचते हुए, अभी थोड़ी देर पहले मैंने एक शैम्पेन बोतल के लिए अपनी बीवी को बेच दिया!
ये बहुत गलत किया तुमने, दूसरे शराबी ने कहा, अब वो चली गयी है और तुम्हें वो वापिस चाहिए? हाँ शराबी ने कहा और वो रो रहा था!
तुम्हें खेद है की तुमने उसे बेच दिया तुम्हें इसका अहसास बहुत देर बाद हुआ, तुम अब भी उससे बहुत प्यार करते हो?
अरे नहीं! शराबी ने कहा, मैं उसे इसलिए वापिस चाहता हूँ क्योंकि मेरी शराब ख़त्म हो गयी है!
"एक शराबी रोता हुआ बार में आया बार में बैठे एक और शराबी ने उससे पूछा क्या हुआ?
मैंने एक बहुत घिनौना काम किया है, लम्बी साँस खींचते हुए, अभी थोड़ी देर पहले मैंने एक शैम्पेन बोतल के लिए अपनी बीवी को बेच दिया!
ये बहुत गलत किया तुमने, दूसरे शराबी ने कहा, अब वो चली गयी है और तुम्हें वो वापिस चाहिए? हाँ शराबी ने कहा और वो रो रहा था!
तुम्हें खेद है की तुमने उसे बेच दिया तुम्हें इसका अहसास बहुत देर बाद हुआ, तुम अब भी उससे बहुत प्यार करते हो?
अरे नहीं! शराबी ने कहा, मैं उसे इसलिए वापिस चाहता हूँ क्योंकि मेरी शराब ख़त्म हो गयी है!
9.
"एक दिन एक मरीज़ बहुत जल्दी में एक डॉक्टर के पास आया।
मरीज: डॉक्टर साहब, जल्दी कुछ करो, मेरे पैरों पर एक औरत ने गाड़ी चढा दी।
डॉक्टर ने अच्छे से सब कुछ चेक किया और पाया कि मामूली चोट है पर मरीज बहुत घबराया हुआ है।
डॉक्टर: ओ हो, भाई अॉपरेशन करना पडेगा, बहुत खर्चा आयेगा तैयार हो?
मरीज: कुछ भी करो जल्दी करो। कमीनी ने मरा सोच कर उठाया भी नही।
इतने में ही डॉक्टर की पत्नी का फोन आया।
डॉक्टर: हैलो।
पत्नी: हैलो छोड़ो, ये बताओ मैं क्या करूं? मुझसे कार चलाते वक़्त एक आदमी मर गया, जै हिंद चौक पर।
डॉक्टर थोड़ी देर खामोश रहा फिर उसने पूछा, "आदमी ने कपड़े कैसे पहन रखे थे?"
पत्नी: हरी टी शर्ट और काली पैंट।
डॉक्टर: ओ तो उसे तुमने मारा है। पुलिस खूनी को तलाश करती हुई घूम रही है।
पत्नी(घबराते हुए): हे भगवान, तो अब मैं क्या करूं?
डॉक्टर: करना क्या है, 4-6 महीने के लिए मायके भाग जा जल्दी।
पत्नी: ठीक है मैं अभी जा रही हूँ।
मरीज: डॉ साहब करो ना कुछ।
डॉक्टर: अरे भाई कोई गोली नही लग गई तुम्हें, ये ले रूपये और चार बियर ले आ, दोनो पियेंगे, और हाँ ये हरी टी शर्ट निकाल के जा।
"एक दिन एक मरीज़ बहुत जल्दी में एक डॉक्टर के पास आया।
मरीज: डॉक्टर साहब, जल्दी कुछ करो, मेरे पैरों पर एक औरत ने गाड़ी चढा दी।
डॉक्टर ने अच्छे से सब कुछ चेक किया और पाया कि मामूली चोट है पर मरीज बहुत घबराया हुआ है।
डॉक्टर: ओ हो, भाई अॉपरेशन करना पडेगा, बहुत खर्चा आयेगा तैयार हो?
मरीज: कुछ भी करो जल्दी करो। कमीनी ने मरा सोच कर उठाया भी नही।
इतने में ही डॉक्टर की पत्नी का फोन आया।
डॉक्टर: हैलो।
पत्नी: हैलो छोड़ो, ये बताओ मैं क्या करूं? मुझसे कार चलाते वक़्त एक आदमी मर गया, जै हिंद चौक पर।
डॉक्टर थोड़ी देर खामोश रहा फिर उसने पूछा, "आदमी ने कपड़े कैसे पहन रखे थे?"
पत्नी: हरी टी शर्ट और काली पैंट।
डॉक्टर: ओ तो उसे तुमने मारा है। पुलिस खूनी को तलाश करती हुई घूम रही है।
पत्नी(घबराते हुए): हे भगवान, तो अब मैं क्या करूं?
डॉक्टर: करना क्या है, 4-6 महीने के लिए मायके भाग जा जल्दी।
पत्नी: ठीक है मैं अभी जा रही हूँ।
मरीज: डॉ साहब करो ना कुछ।
डॉक्टर: अरे भाई कोई गोली नही लग गई तुम्हें, ये ले रूपये और चार बियर ले आ, दोनो पियेंगे, और हाँ ये हरी टी शर्ट निकाल के जा।
10.
"बढ़ी हुई दाढ़ी लेकर जब एक आदमी अपनी प्रेमिका के पास पहुंचा तो उसे उसका रंग ढंग बिल्कुल पसंद नहीं आया।
-देखो रमेश! यह दाढ़ी तुम्हारे चेहरे पर अच्छी नहीं लगती। तुम हजामत बनवा लो प्लीज! रमेश ने दुखी होते हुए उत्तर दिया लेकिन मेरी पत्नी को मेरी दाढ़ी बहुत पसंद है। अगर मैंने दाढ़ी बनवाई तो वह बहुत नाराज होगी।
- उसे नाराज होने दो! पर मुझे दाढ़ी अच्छी नहीं लगती! तुम्हे बनवानी ही पड़ेगी।
प्रेमिका ने जोर देते हुए कहा।
- देखो प्लीज! मान जाओ। मेरी बीबी बहुत गुस्सैल स्वभाव की है। मेरा खानापीना हराम कर देगी।
रमेश ने चिरौरी करते हुए कहा
"बढ़ी हुई दाढ़ी लेकर जब एक आदमी अपनी प्रेमिका के पास पहुंचा तो उसे उसका रंग ढंग बिल्कुल पसंद नहीं आया।
-देखो रमेश! यह दाढ़ी तुम्हारे चेहरे पर अच्छी नहीं लगती। तुम हजामत बनवा लो प्लीज! रमेश ने दुखी होते हुए उत्तर दिया लेकिन मेरी पत्नी को मेरी दाढ़ी बहुत पसंद है। अगर मैंने दाढ़ी बनवाई तो वह बहुत नाराज होगी।
- उसे नाराज होने दो! पर मुझे दाढ़ी अच्छी नहीं लगती! तुम्हे बनवानी ही पड़ेगी।
प्रेमिका ने जोर देते हुए कहा।
- देखो प्लीज! मान जाओ। मेरी बीबी बहुत गुस्सैल स्वभाव की है। मेरा खानापीना हराम कर देगी।
रमेश ने चिरौरी करते हुए कहा
11.
पत्नी कोमा के करन ICU में थी। पति का रो-रोकर बुरा हाल था। अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।;
पति बोल उठा, सिर्फ 40 की ही तो है अभी...;
तभी पत्नी के होंठ हिले और आवाज आई,36 की।; और सन्नाटा पसर गया।
पत्नी कोमा के करन ICU में थी। पति का रो-रोकर बुरा हाल था। अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।;
पति बोल उठा, सिर्फ 40 की ही तो है अभी...;
तभी पत्नी के होंठ हिले और आवाज आई,36 की।; और सन्नाटा पसर गया।
12.
"एक सेल्समैन घर-घर जाकर किताबें बेचने का काम करता था उसने एक घर की डोरबेल बजाई तो एक महिला ने दरवाजा खोला।
सेल्समैन: मैडम मेरे पास एक किताब है, जिसमें पतियों के रात देर तक बाहर रहने के 500 बहाने बताये गए है, क्या आप इसे खरीदना चाहेंगी?
महिला: आप को क्या लगता है कि मैं इस किताब को क्यों खरीदूं?
सेल्समैन: क्योंकि आज सुबह ही मैंने इस किताब कि एक प्रति आपके पति को बेचीं है।
"एक सेल्समैन घर-घर जाकर किताबें बेचने का काम करता था उसने एक घर की डोरबेल बजाई तो एक महिला ने दरवाजा खोला।
सेल्समैन: मैडम मेरे पास एक किताब है, जिसमें पतियों के रात देर तक बाहर रहने के 500 बहाने बताये गए है, क्या आप इसे खरीदना चाहेंगी?
महिला: आप को क्या लगता है कि मैं इस किताब को क्यों खरीदूं?
सेल्समैन: क्योंकि आज सुबह ही मैंने इस किताब कि एक प्रति आपके पति को बेचीं है।
13.
एक दाह संस्कार में अजीब घटना देखी गई स्त्री के शव के पीछे रोता हुआ पति, पीछे एक कुत्ता और उसके पीछे सैंकड़ो लोगों की लम्बी लाइन थी!
एक आदमी ने उत्सुकतावश रोते हुए आदमी से कहा भाई कैसे हुआ ये, और ये लोग इस तरह लाइन में क्यों चल रहे हैं?
रोने वाले आदमी ने कहा ये जो कुत्ता तुम देख रहे हो इसके काटने से मेरी बीवी की मौत हो गयी!
आदमी ने कहा भाई एक दिन के लिए ये कुत्ता मुझे भी दे दो!
तुम भी लाइन में लग जाओ!
एक दाह संस्कार में अजीब घटना देखी गई स्त्री के शव के पीछे रोता हुआ पति, पीछे एक कुत्ता और उसके पीछे सैंकड़ो लोगों की लम्बी लाइन थी!
एक आदमी ने उत्सुकतावश रोते हुए आदमी से कहा भाई कैसे हुआ ये, और ये लोग इस तरह लाइन में क्यों चल रहे हैं?
रोने वाले आदमी ने कहा ये जो कुत्ता तुम देख रहे हो इसके काटने से मेरी बीवी की मौत हो गयी!
आदमी ने कहा भाई एक दिन के लिए ये कुत्ता मुझे भी दे दो!
तुम भी लाइन में लग जाओ!
14.
"बीवी ने पति को कॉल किया-कहां हो तुम?
पति-तुम्हें वह जूलरी की दुकान याद है,
जहां तुम्हें एक हीरे का हार बहुत पसंद आया था? ..
लेकिन तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि मैं तुम्हें वह दिला पाता।
बीवी- हां हां, याद है..
पति-फिर मैंने तुमसे कहा था
कि एक दिन मैं तुम्हें वह जरूर लेकर दूंगा।
बीवी (खुश होते हुए)-हां, तुमने कहा था।
मुझे अच्छे से याद है!
पति- मैं उसके सामने वाले सलून में बाल कटवा रहा हूं।
थोड़ा लेट आऊंगा।"
"बीवी ने पति को कॉल किया-कहां हो तुम?
पति-तुम्हें वह जूलरी की दुकान याद है,
जहां तुम्हें एक हीरे का हार बहुत पसंद आया था? ..
लेकिन तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि मैं तुम्हें वह दिला पाता।
बीवी- हां हां, याद है..
पति-फिर मैंने तुमसे कहा था
कि एक दिन मैं तुम्हें वह जरूर लेकर दूंगा।
बीवी (खुश होते हुए)-हां, तुमने कहा था।
मुझे अच्छे से याद है!
पति- मैं उसके सामने वाले सलून में बाल कटवा रहा हूं।
थोड़ा लेट आऊंगा।"
15.
"एक आदमी को गैस की बीमारी थी। वो बहुत परेशान था, ना कही आता था ना कही जाता था।
एक बार किसी वजह से उसे अपने बहन के घर जाना पड़ा। बहन के घर जाते समय रास्ते मे सोचने लगा कि एक 5 साल का भांजा है उसके लिए क्या लेके जाऊँ?
फिर एक दुकान से क्रीम वाला बिस्किट ले लिया, घर पहुँचते ही भांजे ने देखा तो "मामा आ गये, मामा आ गये" करते हुए पास आया।
मामाजी जेब से बिस्किट निकालकर जैसे ही उसे देने के लिए झुके, जोर की आवाज के साथ गैस निकल गयी। अब तो हुई मुसीबत। वो 5 साल का बच्चा बिस्किट फेँककर जमीन पर लेटकर रोने लगा।
मामा ने उसे उठाकर पुछा, "क्या हुआ क्यों रो रहे हो?"
तो बच्चा और जोर से रोने लगा। मामा ने उसे गोद मे लेकर प्यार से पुछा, "क्या चाहिए बेटा, क्यों रोते हो?"
वो बच्चा रोते रोते बोला, "हमको बिस्किट नही चाहिए, वो सीटी चाहिए जो आपने अभी अभी बजायी है।
"एक आदमी को गैस की बीमारी थी। वो बहुत परेशान था, ना कही आता था ना कही जाता था।
एक बार किसी वजह से उसे अपने बहन के घर जाना पड़ा। बहन के घर जाते समय रास्ते मे सोचने लगा कि एक 5 साल का भांजा है उसके लिए क्या लेके जाऊँ?
फिर एक दुकान से क्रीम वाला बिस्किट ले लिया, घर पहुँचते ही भांजे ने देखा तो "मामा आ गये, मामा आ गये" करते हुए पास आया।
मामाजी जेब से बिस्किट निकालकर जैसे ही उसे देने के लिए झुके, जोर की आवाज के साथ गैस निकल गयी। अब तो हुई मुसीबत। वो 5 साल का बच्चा बिस्किट फेँककर जमीन पर लेटकर रोने लगा।
मामा ने उसे उठाकर पुछा, "क्या हुआ क्यों रो रहे हो?"
तो बच्चा और जोर से रोने लगा। मामा ने उसे गोद मे लेकर प्यार से पुछा, "क्या चाहिए बेटा, क्यों रोते हो?"
वो बच्चा रोते रोते बोला, "हमको बिस्किट नही चाहिए, वो सीटी चाहिए जो आपने अभी अभी बजायी है।
16.
"कंजूस पति – “जब मैं सूट पहनकर सब्जी लेने जाता हूँ दुकानदार मुझे मँहगी सब्जी देता है, जब मैं मैला कुरता-पाजामा पहनकर सब्जी लेने जाता हूँ तो सब्जी सस्ती मिलती है … !”
पत्नी – “हाथ में कटोरा लेकर जाया करो …. सब्जी मुफ्त में मिल जाया करेगी !
"कंजूस पति – “जब मैं सूट पहनकर सब्जी लेने जाता हूँ दुकानदार मुझे मँहगी सब्जी देता है, जब मैं मैला कुरता-पाजामा पहनकर सब्जी लेने जाता हूँ तो सब्जी सस्ती मिलती है … !”
पत्नी – “हाथ में कटोरा लेकर जाया करो …. सब्जी मुफ्त में मिल जाया करेगी !
17.
"अध्यापक ( छात्रों से ) - अगर न्यूटन पेड़ के नीचे नहीं बैठते और उनके सिर के ऊपर सेब नहीं गिरता तो गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत हमें कैसे पता चलता
्छात्र - सर ! बिलकुल सही कहा आपने , अगर न्यूटन हमारी तरह क्लास में बैठकर इसी तरह किताब पढ़ रहे होते तो वो भी कोई आविष्कार नहीं कर पाते
"अध्यापक ( छात्रों से ) - अगर न्यूटन पेड़ के नीचे नहीं बैठते और उनके सिर के ऊपर सेब नहीं गिरता तो गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत हमें कैसे पता चलता
्छात्र - सर ! बिलकुल सही कहा आपने , अगर न्यूटन हमारी तरह क्लास में बैठकर इसी तरह किताब पढ़ रहे होते तो वो भी कोई आविष्कार नहीं कर पाते
18.
पत्नी ने पति को आफिस में फोन कर के पूछा -
"आज लंच में क्या खाया ?"
पति ने झल्ला कर कहा
"तुम्हे बस इतना ही आता है . क्या खाया , कौन सा सीरियल देखा , कौन सा गाना सुना ?"
पत्नी ने कहा -
"ओह माफ करना , तो ये बताइये कि मौद्रिक बाजारों में मुद्रा स्फीति के बढ़ते रुझानों को कम से कम हस्तक्षेप के द्वारा , काबू में करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक को क्या कदम उठाने
चाहियें ? और वित्त मंत्रालय को विदेशी भुगतान के असुंतलन से निपटने के लिए क्या कदम उठाने चाहियें?"
पति ने थोड़ी देर मौन रहने के बाद कहा
"दाल चावल दही सलाद खाया"
पत्नी ने पति को आफिस में फोन कर के पूछा -
"आज लंच में क्या खाया ?"
पति ने झल्ला कर कहा
"तुम्हे बस इतना ही आता है . क्या खाया , कौन सा सीरियल देखा , कौन सा गाना सुना ?"
पत्नी ने कहा -
"ओह माफ करना , तो ये बताइये कि मौद्रिक बाजारों में मुद्रा स्फीति के बढ़ते रुझानों को कम से कम हस्तक्षेप के द्वारा , काबू में करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक को क्या कदम उठाने
चाहियें ? और वित्त मंत्रालय को विदेशी भुगतान के असुंतलन से निपटने के लिए क्या कदम उठाने चाहियें?"
पति ने थोड़ी देर मौन रहने के बाद कहा
"दाल चावल दही सलाद खाया"
19.
"सोनू (मोनू से)- तुम्हारी छतरी में तो छेद है।
मोनू (सोनू से)- हां पता है और इसे मैंने ही किया है।
सोनू- लेकिन क्यों?
मोनू- अरे यार जब बारिश बंद होती है तो पता चल जाता है।
"सोनू (मोनू से)- तुम्हारी छतरी में तो छेद है।
मोनू (सोनू से)- हां पता है और इसे मैंने ही किया है।
सोनू- लेकिन क्यों?
मोनू- अरे यार जब बारिश बंद होती है तो पता चल जाता है।
20.
"पति-पत्नी रात में बिस्तर पर खामोशी से लेटे हुए।
आपस में कोई बात नहीं....
पत्नी के मन की चिंताएं....
1. ये मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे?
2. क्या अब मैं पहले जैसी खूबसूरत नहीं रही ?
3. कहीं मेरा वजन तो नही बढ़ गया ?
4. कहीं मेरे चेहरे की झुर्रियों पर इनका ध्यान ना गया हो?
5. कहीं इनके जीवन में कोई और तो नहीं आ गई ?
6. कहीं ये मेरी रोज की किच-किच से तंग तो नहीं आ गये?
पति के मन की चिंता.....
1. ये धोनी ने इशांत शर्मा को ओवर क्यों दिया?
"पति-पत्नी रात में बिस्तर पर खामोशी से लेटे हुए।
आपस में कोई बात नहीं....
पत्नी के मन की चिंताएं....
1. ये मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे?
2. क्या अब मैं पहले जैसी खूबसूरत नहीं रही ?
3. कहीं मेरा वजन तो नही बढ़ गया ?
4. कहीं मेरे चेहरे की झुर्रियों पर इनका ध्यान ना गया हो?
5. कहीं इनके जीवन में कोई और तो नहीं आ गई ?
6. कहीं ये मेरी रोज की किच-किच से तंग तो नहीं आ गये?
पति के मन की चिंता.....
1. ये धोनी ने इशांत शर्मा को ओवर क्यों दिया?
21.
"एक पत्नी अपने पति से काफी नाराज थी क्योंकि वो हमेशा रात को पीने के बाद देरी से घर आता था एक रात पत्नी ने कहा कि मैं भी आपके साथ आऊंगी पति ने सोचा झगड़ा बढ़ाने से बेहतर है कि इसे साथ ले चलूँ और वो चले गए!
पति ने पूछा तो क्या लोगी तुम?
पत्नी ने कहा जो आप लेंगे वही मैं भी ले लूँगी!
फिर पति ने एक व्हिस्की के दो पैग मंगवाए उसकी पत्नी थोड़ी हैरानी से देखने लगी पर उसके पति ने एक ही घूंट में पूरा गिलास पी लिया उसकी पत्नी ने केवल एक सिप ही लिया था और एक दम से बाहर निकाल दिया छि: छि: ये तो कड़वा है, जहर है पूरा!
उसने छि: छि: कहते हुए कहा कि तुम इतना कड़वा कैसे पी लेते हो!
पति ने कहा अब पता चला!
तुमको लगता है कि मैं रोज यहाँ रात को मजे लेता हूँ देखा कितना कड़वा होता है पीने के लिए!
"एक पत्नी अपने पति से काफी नाराज थी क्योंकि वो हमेशा रात को पीने के बाद देरी से घर आता था एक रात पत्नी ने कहा कि मैं भी आपके साथ आऊंगी पति ने सोचा झगड़ा बढ़ाने से बेहतर है कि इसे साथ ले चलूँ और वो चले गए!
पति ने पूछा तो क्या लोगी तुम?
पत्नी ने कहा जो आप लेंगे वही मैं भी ले लूँगी!
फिर पति ने एक व्हिस्की के दो पैग मंगवाए उसकी पत्नी थोड़ी हैरानी से देखने लगी पर उसके पति ने एक ही घूंट में पूरा गिलास पी लिया उसकी पत्नी ने केवल एक सिप ही लिया था और एक दम से बाहर निकाल दिया छि: छि: ये तो कड़वा है, जहर है पूरा!
उसने छि: छि: कहते हुए कहा कि तुम इतना कड़वा कैसे पी लेते हो!
पति ने कहा अब पता चला!
तुमको लगता है कि मैं रोज यहाँ रात को मजे लेता हूँ देखा कितना कड़वा होता है पीने के लिए!
22.
बाप चाहे पागल हो, चरित्रहीन हो, अश्लील हो, खुजली करता हो पर हमें बाप से नहीं बस उसकी बेटी और अपनी दुलहनियाँ से मतलब है !
और हमें अपने "हम्पटी शर्मा की दुलहनियाँ" अच्छी लगी !!!!
बाप चाहे पागल हो, चरित्रहीन हो, अश्लील हो, खुजली करता हो पर हमें बाप से नहीं बस उसकी बेटी और अपनी दुलहनियाँ से मतलब है !
और हमें अपने "हम्पटी शर्मा की दुलहनियाँ" अच्छी लगी !!!!
23.
"एक दिन बंता ने अपने दोस्त संता को बुलाया और कहा कि यार आज रात को मुझे एक लड़की सपने में आयी और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मुझे समझ नहीं आ रहा अब मैं क्या करूँ?
संता ने कहा उस लड़की को कुछ फूल भेज दे, और उसे अपने घर खाना बनाने के लिए बुला!
बंता को ये बात अच्छी लगी और उसने उस लड़की को कुछ फूल भेजे और उसे घर बुला लिया!
शाम को बंता ने संता को फ़ोन किया अरे यार तो बताओ कुछ खाने के बारे में!
बंता ने कहा यार तुम्हारा आईडिया फ्लॉप था!
संता क्या वो लड़की तुम्हारे घर नहीं आयी थी!
बंता अरे यार आयी तो थी पर उसने खाना बनाने से मना कर दिया!
"एक दिन बंता ने अपने दोस्त संता को बुलाया और कहा कि यार आज रात को मुझे एक लड़की सपने में आयी और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मुझे समझ नहीं आ रहा अब मैं क्या करूँ?
संता ने कहा उस लड़की को कुछ फूल भेज दे, और उसे अपने घर खाना बनाने के लिए बुला!
बंता को ये बात अच्छी लगी और उसने उस लड़की को कुछ फूल भेजे और उसे घर बुला लिया!
शाम को बंता ने संता को फ़ोन किया अरे यार तो बताओ कुछ खाने के बारे में!
बंता ने कहा यार तुम्हारा आईडिया फ्लॉप था!
संता क्या वो लड़की तुम्हारे घर नहीं आयी थी!
बंता अरे यार आयी तो थी पर उसने खाना बनाने से मना कर दिया!
24.
एक व्यक्ति ने अपने मित्र से पूछा - पत्नी द्वारा तलाक दे दिये जाने के बाद,
अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी ?
मित्र ने कहा - नहीं , अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं ..
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था,
अब एक का ही करना पड़ता हैं |
एक व्यक्ति ने अपने मित्र से पूछा - पत्नी द्वारा तलाक दे दिये जाने के बाद,
अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी ?
मित्र ने कहा - नहीं , अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं ..
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था,
अब एक का ही करना पड़ता हैं |
25.
हिंदी का पीरियड था..
मास्टर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर है
स्टूडेंट- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है
मास्टर के आंख में आंसू आ गए, गला भर आया..
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया
हिंदी का पीरियड था..
मास्टर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर है
स्टूडेंट- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है
मास्टर के आंख में आंसू आ गए, गला भर आया..
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया
26.
"पत्नी मायके गई तो तीन वर्षीय बच्चे को पति की देखभाल में छोड़ गई रात हुई तो पति ने आराम से सोने के लिए बच्चे को अलग चारपाई पर लिटा दिया घंटे भर बाद बच्चा कुनमुनाया पापा, पापा प्यास लगी है चुपचाप सो जाओ, सुबह पी लेना पिता ने नींद में ही जवाब दिया!
थोड़ी देर बाद फिर बच्चे की आवाज आई पापा प्यास लगी है एक गिलास पानी दे दो न!
उसने डांटते हुए कहा चुपचाप सो जा नहीं तो आकर एक थप्पड़ मारूंगा!
कुछ देर बाद बच्चा फिर कुनमुनाया पापा!
क्या है?
बच्चा: थप्पड़ मारने आओ तो एक गिलास पानी भी ले आना!
"पत्नी मायके गई तो तीन वर्षीय बच्चे को पति की देखभाल में छोड़ गई रात हुई तो पति ने आराम से सोने के लिए बच्चे को अलग चारपाई पर लिटा दिया घंटे भर बाद बच्चा कुनमुनाया पापा, पापा प्यास लगी है चुपचाप सो जाओ, सुबह पी लेना पिता ने नींद में ही जवाब दिया!
थोड़ी देर बाद फिर बच्चे की आवाज आई पापा प्यास लगी है एक गिलास पानी दे दो न!
उसने डांटते हुए कहा चुपचाप सो जा नहीं तो आकर एक थप्पड़ मारूंगा!
कुछ देर बाद बच्चा फिर कुनमुनाया पापा!
क्या है?
बच्चा: थप्पड़ मारने आओ तो एक गिलास पानी भी ले आना!
27.
पंडित जी : तो बताइए, आप अपने पति के भविष्य के बारे में क्या जानना चाहती हैं?
महिला : पंडित जी,
आप मुझे मेरे पति के बीते कल के बारे में बता दीजिए।
उसके हिसाब से उनका भविष्य तो मैं तय करूंगी।
पंडित जी : तो बताइए, आप अपने पति के भविष्य के बारे में क्या जानना चाहती हैं?
महिला : पंडित जी,
आप मुझे मेरे पति के बीते कल के बारे में बता दीजिए।
उसके हिसाब से उनका भविष्य तो मैं तय करूंगी।
28.
प्रेमी (शादी से पहले दिन अपनी प्रेमिका से)- तुम्हें पता है, हिप्नोटाइज करना क्या होता है?
प्रेमिका ने मुस्कुरा कर कहा- किसी को अपने वश में करके अपनी मर्जी से काम करवाना।
प्रेमी- हट! झूठी कहीं की, उसे तो शादी कहते हैं।
प्रेमी (शादी से पहले दिन अपनी प्रेमिका से)- तुम्हें पता है, हिप्नोटाइज करना क्या होता है?
प्रेमिका ने मुस्कुरा कर कहा- किसी को अपने वश में करके अपनी मर्जी से काम करवाना।
प्रेमी- हट! झूठी कहीं की, उसे तो शादी कहते हैं।
29.
पप्पू : मम्मी कल पापा कामवाली को सोफे
पर लेटाकर…
मम्मी : अभी नहीं बेटा..! जब रात को जब
पापा आयें तो फिर बताना…!
पापा के आते ही…
मम्मी : हाँ बेटा अब बताओ कि क्या हुआ?
पप्पू : पापा कामवाली को सोफे पर लेटाकर
जो शर्मा अंकल आप के साथ करते
हैं… वो कर रहे थे.
पप्पू : मम्मी कल पापा कामवाली को सोफे
पर लेटाकर…
मम्मी : अभी नहीं बेटा..! जब रात को जब
पापा आयें तो फिर बताना…!
पापा के आते ही…
मम्मी : हाँ बेटा अब बताओ कि क्या हुआ?
पप्पू : पापा कामवाली को सोफे पर लेटाकर
जो शर्मा अंकल आप के साथ करते
हैं… वो कर रहे थे.
30.
बेटा- पापा, आज मैं आपको एक बात बताता हूं। पिता- बोलो बेटा- डैड, मैंने फेसबुक पर लड़कियों के नाम से 5 फेक आईडी बना रखी है। पिता- गधे, नालायक...तेरे पास और कोई काम नहीं है??? ...और ये बातें तू मुझे क्यों सुना रहा है? बेटा- डैड, आप जिस रश्मि को पिछले दो महीने से पटाने की कोशिश में हो वह मैं ही हूं।
बेटा- पापा, आज मैं आपको एक बात बताता हूं। पिता- बोलो बेटा- डैड, मैंने फेसबुक पर लड़कियों के नाम से 5 फेक आईडी बना रखी है। पिता- गधे, नालायक...तेरे पास और कोई काम नहीं है??? ...और ये बातें तू मुझे क्यों सुना रहा है? बेटा- डैड, आप जिस रश्मि को पिछले दो महीने से पटाने की कोशिश में हो वह मैं ही हूं।