😜 Desi Masti, Jokes Ki Basti – Only Hinglish Fun – 04

1.

Funny Hindi Jokes

लड़की: मेरा दिल मोबाइल है और आप उसके सिम कार्ड.
लड़का: मैं बहुत खुश हुआ यह सुनकर.
लड़की: ज्यादा खुश मत हो? लड़का: क्यूं? लड़की: क्यूंकि अगर कोई अच्छा पैकेज मिला तो सिम बदल दूंगी.



2.

Funny Hindi Jokes

“प्यार” एक ऐसी चीज़ है जो अगर …..लड़का समझ जाए तो लड़की नहीं समझती.और ….अगर लड़की समझ जाए तो लड़का नहीं समझता.और अगर ….दोनों समझ जाएँ तो ये दुनिया नहीं समझती ….



3.

Funny Hindi Jokes

एक लड़की टेलीग्राम करने गई.
उसने टेलीग्राम में केवल एक शब्द लिखा – “यस”काउण्टर पर बैठे क्लर्क ने पूछा – “ये इतना छोटा टेलीग्राम आप किसे भेज रही हैं ?”लड़की – “अपने बॉयफ्रेंड को …”क्लर्क – “इतने ही पैसों में आप कम से कम 10 शब्द और लिख सकती हैं …”लड़की – “ठीक है, लेकिन 10 बार यस-यस लिखने से क्या ऐसा नहीं लगेगा कि मैं कुछ ज्यादा ही बेक़रार हूँ … ?”



4.

Funny Hindi Jokes

एक भारतीय यात्री जब जापान पहुंचा तो उसके जापानी मित्र ने पहली बार उसे जापानी शराब पीने के लिए पेश की | भारतीय यात्रा ने पहला घूंट भरा ही था कि अचानक दीवारें लड़खड़ाने लगीं | फर्श हिलने लगा | भारतीय यात्री घबराकर बोला - उफ ! यह बहुत तेज शराब हैं , पहले ही घूंट ने यह हाल कर दिया | जापानी मित्र बोला - फिक्र न क्रो दोस्त ! इस गड़बड़ की वजह शराब नहीं , भूकम्प हैं 3



5.

Funny Hindi Jokes

Girl – “तुम क्या काम करते हो ?” Boy– “Hindustan Times में job करता था लेकिन अभी छोड़ दिया …” Girl- “छोड़ क्यूँ दिया ? कितनी अच्छी कंपनी तो है ?” Boy– “अब इतनी ठंड में कौन सुबह-सुबह अखबार बांटने जाए …!!!”



6.

Funny Hindi Jokes

संता – मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं ।लड़की – पर मैं तुमसे बड़ी हूं। पूरे एक साल ….संता – कोई बात नहीं । मैं एक साल बाद शादी कर लूंगा ……



7.

Funny Hindi Jokes

गर्लफ्रेंड – जब तुम्हें मेरी याद आती है, तुम क्या करते हो ?बॉयफ्रेंड – तुम्हारी फेवरिट आइसक्रीम खा लेता हूँ….और तुम ?गर्लफ्रेंड – गोल्ड फ्लेक पी लेती हूँ …..
!!!



8.

Funny Hindi Jokes

लड़कीः क्या मैं तुम्हें जानती हूं? लड़काः नहीं.
लड़कीः फिर तुमने मुझे फ्रेंड रिक्वेस्ट क्यों भेजी? लड़काः क्योंकि फेसबुक बार-बार मुझसे तुम्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के लिए कह रहा था और मैं फेसबुक को नाराज नहीं करना चाहता था.



9.

Funny Hindi Jokes

एक दिन प्रेमी ने मौका पाकर अपनी प्रेमिका का मोबाइल चेक किया कि उसने किस नाम से उसका मोबाइल नंबर सेव किया है.इसके लिए उसने अपने मोबाइल से प्रेमिका के मोबाइल पर मिस काल किया तो उसमे लिखकर आया -Calling …Bewkoof No.
8 …… !!!



10.

Funny Hindi Jokes

ब्वॉयफ्रेंड: संगीत में इतनी ताकत होती है कि पानी तक गरम हो सकता है। गर्लफ्रेंड: जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्या चीज है…..!!!



11.

Funny Hindi Jokes

प्यारी सुषमा,मेरे सपनों की रानी । इतने अरसे के बाद तुम्हें पत्र लिखने के लिए मजबूर हो गया हूं। जब से मैंने तुमसे सगाई तोड़ी है, सच कहता हूं एक रात भी ठीक से सो नहीं सका हूं। तुमसे दूर जाने के बाद अहसास हुआ कि तुम्हारे बिना जीना संभव ही नहीं है। हर पल, हर तरफ बस तुम ही तुम दिखाई देती हो। मैं जानता हूं कि तुम्हारा दिल बहुत बड़ा है। हर बार की तरह तुम मेरी यह भूल भी माफ कर दोगी।मैं वापस तुम्हारे पास आ रहा हूं। मुझे तुम्हारे सिवा दुनिया में और किसी की जरूरत नहीं है।तुम्हारा और सिर्फ तुम्हारा,निरंजन पुनश्च : सिक्किम सरकार की एक करोड़ की लाटरी जीतने पर हार्दिक बधाई।



12.

Funny Hindi Jokes

टीचर – मानलो तुम्हारा दोस्त और तुम्हारी गर्ल-फ्रेंड एक कश्ती में सवार हैं और डूबने लगते हैं.
बताओ तुम किसे बचाओगे ?स्टूडेंट – किसी को नहीं.
मरने दो दोनों को …टीचर – क्यों ?स्टूडेंट – साले दोनों एक साथ एक कश्ती में कर क्या रहे थे ….
?



13.

Funny Hindi Jokes

लड़का – मैं तुम्हें कब कॉल करूँ ?लड़की – जब तुम चाहो … !लड़का – ओके … तो फिर मैं कल सुबह 7 बजे कॉल करता हूँ …लड़की – इतनी जल्दी !!!लड़का – ओके, तो फिर मैं 10 बजे कॉल करता हूँ ?लड़की – 10 बजे तो मेरी क्लास होती है … !लड़का – ओह … तो फिर मै 2 बजे कॉल करूँगा … ठीक है ?लड़की – 2 बजे ? नो … ! तब तो लंच टाइम होता है ना !लड़का – हूँ !!! ….
चलो फिर मै शाम को 7 बजे कॉल कर लूँगा ! ओके ?लड़की – ओके … लेकिन 7 बजे मेरा फेवरिट सीरियल आता है !लड़का – तो 9 बजे करूँ ?लड़की – ना बाबा ना !!! 9 बजे तो माँ, पापा, भाई सारे लोग घर पर होते हैं !लड़का – तो मेरी माँ … तू ही बता दे मैं तुझे कब कॉल करूँ ?लड़की – जब तुम चाहो … !!!



14.

Funny Hindi Jokes

प्रेमिका ( प्रेमी से ) - तुम मुझे बहुत प्यार करते हो ?प्रेमी - हां प्रेमिका - अगर मैं मर जाऊं तो तुम रोओगे ?प्रेमी - बहुत - बहुत प्रेमिका - जरा रोकर दिखाइए ना प्रेमी - पहले तुम मरकर दिखाओ



15.

Funny Hindi Jokes

सभी महिलाओं से अनुरोध: कृपया 15 फरवरी तक अपने पतियो पर विशेष नजर रखे। नही तो… “नजर हटी सौतन पटी” जनहित मे जारी!!



16.

Funny Hindi Jokes

प्रेमिका (प्रेमी से)- तुम इतने घबराए हुए क्यों हो? प्रेमी (प्रेमिका से)- मुझे एक व्यक्ति की ओर से धमकी भरा पत्र मिला है कि मैंने उसकी पत्नी से मिलना बंद नहीं किया तो वह मेरा खून कर देगा.
प्रेमिका (प्रेमी से)- तो फिर तुम उसकी पत्नी से मिलना बंद कर दो.
प्रेमी (प्रेमिका से)- पर धमकी भरा खत गुमनाम व्यक्ति ने लिखा है.
मैं ये कैसे जान सकता हूं कि उसकी पत्नी कौन सी है?



17.

Funny Hindi Jokes

गांव का वह शायर प्रेमी बेचारा बडा ही शर्मीला था जब उसका प्रेम शहर की एक चंचल युवती से हो गया , तो सब को हैरानी थी कि वह कैसे उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रखेगा बाद में मालूम पडा , उसने युवती से इस रूप में कहा - नूरजहां , मेरे घर के लोगों के साथ दफनाया जाना तुम पसन्द करोगी क्या ?



18.

Funny Hindi Jokes

कमलेश (मित्र से श्याम से ) - यार मेरी पत्नी तो एकदम पागल है | हमेशा साड़ियों की ही फरमाइश करती रहती हैं | परसों एक साड़ी लाने को कह रही थी | आज सुबह फिर एक साड़ी मांग रही थी | श्याम - अजीब बात हैं | वह इतनी साड़ियों का क्या करती हैं ? कमलेश - पता नहीं | मैंने कभी साड़ी लाकर तो दी नहीं |



19.

Funny Hindi Jokes

मैनेजमेंट के विद्यार्थी ने एक लड़की का चुम्बन ले लिया.लड़की – ये क्या किया ?लड़का - इसे कहते हैं Direct Marketing.लड़की ने उस लड़के को खींचकर एक चांटा रसीद कर दिया.लड़का – अब ये क्या था … ?लड़की – इसे कहते हैं Customer Feedback … !



20.

Funny Hindi Jokes

आशिकी की हद तो देखो एक लड़के की गर्ल फ्रेंड मर गयी तो उस लड़के ने चिता पर लेट कर लड़की के साथ .
.
सेल्फी खींच कर पोस्ट किया – “Me with My ex girl Friend”.
at शमशान घाट – Feeling Sad…!!! with pandit ji & 14 others



21.

Funny Hindi Jokes

लड़का – “I Love You !”लड़की - “अगर मैं तुमसे I Love You कहूँ तो तुम क्या करोगे ?”लड़का - “खुशी से मर ही जाऊँगा !”लड़की - “जा पगले …नहीं कहती ….जी ले …जिंदगी ना मिलेगी दोबारा !



22.

Funny Hindi Jokes

प्रेमी -प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दे दिया | प्रेमिका- परन्तु प्रिय , में एक बात मैं पहले साफ कर दूं -मुझे खाना पकाना नहीं आता | प्रेमी- कोई बात नहीं प्रिय , मैं भी पहले ही साफ किये देता हूं , मैं कवि हूं , मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं |



23.

Funny Hindi Jokes

एक लडका घोडे पर बैठकर कुछ लिख रहा था उसके पिता ने पूछा - तुम यहां क्यों बैंठे हों ? पुत्र - पिताजी ! कल मास्टरजी ने घोडे पर निबंध लिखने को कहा था , वही लिख रहा हूं



24.

Funny Hindi Jokes

आशिकी की हद तो देखो एक लड़के की गर्ल फ्रेंड मर गयी तो उस लड़के ने चिता पर लेट कर लड़की के साथ .
.
सेल्फी खींच कर पोस्ट किया – “Me with My ex girl Friend”.
at शमशान घाट – Feeling Sad…!!! with pandit ji & 14 others



25.

Funny Hindi Jokes

लड़की (लड़के से): भाई-जान थोड़ा साइड दे दो.
लड़का (गुस्से में): तुम लड़कियां इतना कंफ्यूज क्यूं करती हो? या तो भाई कह लो या जान.



26.

Funny Hindi Jokes

She: आज हमारे रिलेशनशिप को पूरा 1 हफ्ता हो गया। heart.png He: She: हेल्लो बेबी He: She: बोलते क्यों नहीं कुछ? He: सॉरी, 2 मिनट के मौन पर था।



27.

Funny Hindi Jokes

प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा – “क्या तुम मुझसे शादी करोगे ?”प्रेमी – “हाँ.”फिर काफी देर तक चुप्पी छाई रही.
आखिर प्रेमिका ने फिर पूछा – “तुम चुप क्यों हो ? कुछ कहो न ?”प्रेमी – “अब क्या कहूँ ? मैं पहले ही जरूरत से ज्यादा कह गया हूँ !”



28.

Funny Hindi Jokes

लड़का – तुम मेरे सपनों में, ख्वाबों में, जज्बातों में रहती हो !...लड़की – भैया, तुमको किसी ने बेवकूफ बनाया है … मैं तो दिल्ली में रहती हूँ !!!



29.

Funny Hindi Jokes

गांव का वह शायर प्रेमी बेचारा बडा ही शर्मीला था जब उसका प्रेम शहर की एक चंचल युवती से हो गया , तो सब को हैरानी थी कि वह कैसे उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रखेगा | बाद में मालूम पडा , उसने युवती से इस रूप में कहा - नूरजहां , मेरे घर के लोगों के साथ दफनाया जाना तुम पसन्द करोगी क्या ?



30.

Funny Hindi Jokes

चाय वाला: भोली सी सूरत, आँखों में मस्ती, दूर खड़ी शरमाये…… आय हाय …..!!! लडकी: काली सी सूरत, हाथ में केतली, दूर खडा चिल्लाये…….
चाय चाय …..!!!



إرسال تعليق

أحدث أقدم