🥳 Doston Ke Liye Perfect Jokes – Full-On Laughter – 10

1.

Funny Hindi Jokes

एक शराबी अपने दोस्त से – आज तब तक पीयेंगे जब तक वो सामने वाले 3 पेड़ 6 नही दिखने लगें। बार टेंडर – बस करो कमीनो….
सामने एक ही पेड़ है….
अब क्या जंगल बनाओगे…!!



2.

Funny Hindi Jokes

डॉक्टर – क्या आप जानते हैं कि शराब एक धीमा जहर है ? यह आपको धीरे धीरे एक दिन मार डालेगी।मरीज – ठीक है, मुझे भी मरने की कोई जल्दी नहीं है।



3.

Funny Hindi Jokes

रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से कहा - चुपचाप बैठे रहो | शरारत की , तो मारूंगी |चिंटू - तुमने मुझे मारा , तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा |



4.

Funny Hindi Jokes

एक शराबी दूसरे से: यार ये सेंट मेसेज क्या होता है? दूसरा शराबी : बेवकूफ तुने ही शराब का नाम खराब किया है सेंट मेसेज मतलब खुशबू वाला मेसेज होता है.



5.

Funny Hindi Jokes

एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला: अरे मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं शराबी: बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो।>



6.

Funny Hindi Jokes

संता अपने लिए लड़की देखने गया.
लड़की के बाप ने पूछा – “बेटा, शराब पीते हो ?” संता – “शराब फिर कभी सही … अभी तो सिर्फ चाय चलेगी !!!”



7.

Funny Hindi Jokes

दारू बाजों से अनुरोध है की वो ये न समझें...
की अभी तक उनकी रात की उतरी नहीं है!! .
.
क्योकि....
.
.
ये झटके वास्तविक भूकंप के ही थे !!



8.

Funny Hindi Jokes

पिछले 9 दिनों से बड़ी बेचैनी हो रही है मन भी विचलित है..
आज डॉक्टर को दिखाया तो बोले “खून मे Alcohol की भारी कमी आ गयी है ।



9.

Funny Hindi Jokes

पुरुष दो रुपये का शैंपू पाउच खोलेगा, आधा शैंपू ही इस्तेमाल करेगा और बाकी आधा कल लगाउंगा ये सोचकर छोड़ देगा। लेकिन दो सौ रुपये का क्वार्टर खोलने के बाद कभी भी आधा कल के लिये नहीं छोड़ता।



10.

Funny Hindi Jokes

संता और बंता एक बार में बैठे शराब पी रहे थे.संता – “ये तुम हर पैग के बाद जेब से क्या निकाल कर देखते हो ?”बंता – “बीवी का फोटो !”संता – “क्यों ?”बंता – “इससे चेक कर लेता हूँ कि दारु चढ़ी या नहीं ! … जब सुन्दर लगने लगेगी तो समझ लूँगा कि चढ़ गई है !!!”



11.

Funny Hindi Jokes

एक शराबी बस में चढ़ा। एक बुजुर्ग ने कहा, तुम नर्क के रास्ते पर जा रहे हो। शराबी चिल्लाकर बोला रुको रुको मैं गलत बस में चढ़ गया हूं।



12.

Funny Hindi Jokes

कहते हैं शराब जितनी पुरानी हो उतनी अच्छी होती है। पर हमारे देश वाले पुरानी होने कहाँ देते हैं। 🍷🍷ð



13.

Funny Hindi Jokes

संता शराबी – भाईसाहब, टाइम क्या हुआ ?राहगीर – सात बजकर पच्चीस मिनट ।संता शराबी – स्साला ….
सुबह से पूछ रहा हूं, हर कोई अलग-अलग टाइम बता रहा है …..



14.

Funny Hindi Jokes

शराबी दरवाजे पे दस्तक देता है। उसकी बीवी दरवाजा खोलती है। शराबी :- कौन हैं आप? बीवी :- मुझे भूल गए। शराबी :- नशा हर गम को भुला देता है बहन।



15.

Funny Hindi Jokes

Aab Tak ka Record Tod...
टिचर : तुम्हारे पिताजी का नाम क्या हे ? छात्र : 🔫🔫🔫🔫🔫🔫 टिचर : ये क्या हे ? छात्र



16.

Funny Hindi Jokes

पिछले 9 दिनों से बड़ी बेचैनी हो रही है मन भी विचलित है..
आज डॉक्टर को दिखाया तो बोले “खून मे Alcohol की भारी कमी आ गयी है ।



17.

Funny Hindi Jokes

एक शराबी सड़क पर पड़ा हुआ था.
पुलिसवाले ने आकर पूछा – “इतनी क्यूँ पी रखी है ?”शराबी – “क्या करूँ, मजबूरी थी !”पुलिसवाला – “कैसी मजबूरी ?”शराबी – “बोतल का ढक्कन गुम हो गया था !”



18.

Funny Hindi Jokes

टीचर:एलोवीरा क्या होता है ? .
छात्र:पंजाब मैं जब छोटा भाई बड़े भाई को पेग बना के देता है तो कहता है ~ए लो वीरा 🍺🍷 टीचर कोमा म



19.

Funny Hindi Jokes

बेवड़े ने मोदी को पत्र लिखा - या तो दारू की दुकानों से कहो पुराने नोट ले, या बैंकों से कहो दारू बेचे...
मैं रोज दो दो लाइनों में नहीं लग सकता..
😂😂ðŸ˜



20.

Funny Hindi Jokes

एक पुलिस वाले ने आधी रात को एक शराबी को रोका और पूछा- कहां जा रहे हो? शराबी- मैं नशे से होने वाले नुकसान पर एक लेक्चर देने जा रहा हूं...
पुलिस- इतनी रात गए किसको लेक्चर देने जा रहा है? शराबी- अपनी बीवी और सास को...



21.

Funny Hindi Jokes

शराब के नशे में डूबे हुए पति से पत्नी ने कहा - क्या कहा, तुम मुझे पहचान नहीं रहे हो, मैं तुम्हारी बीवी हूं। इस पर पति ने लड़खड़ाती जुबान में कहा - जानम, शराब पीकर हम सभी गम भूल जाते है.



22.

Funny Hindi Jokes

संता - अंग्रेजों ने चाँद पर पानी और बरफ की खोज कर ली है ! बंता - अच्छा ! इसका मतलब अब हमें सिर्फ दारू और नमकीन लेके जाना है … !



23.

Funny Hindi Jokes

Varun Dhawan: क्या मोदी जी England से कोहिनूर ला पाएंगे ? Allia Bhatt: जो चीज, केमिस्ट की दुकान पर आराम से मिल सकती है उसे ब्रिटेन से लाने की क्या जरुरत ðŸ˜



24.

Funny Hindi Jokes

एक शराबी दारू पी पी कर मर गया लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो वो मर के भी यह कह गया … शराब तो ठीक थी! पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला



25.

Funny Hindi Jokes

दो दोस्त आपस में बाते कर रहे थे।पहला – ”यार आजकल मुझे नींद नहीं आती।”दूसरा – ”अच्छा! फिर तुम इसका क्या उपाय करते हो ?”पहला – ”आध-आध घण्टे पर व्हिस्की का एक पैग पी लेता हूं।”दूसरा – ”इससे कुछ फायदा होता है ?”पहला – ”नहीं, पर जागना सफल तो हो जाता है।”



26.

Funny Hindi Jokes

शराबी : गरम क्या है? वेटर : चाऊमीन ! शराबी : और गरम! वेटर : सुप ! शराबी : और गरम ! वेटर : उबलता पानी ! शराबी : और गरम ! वेटर : आग का गोला है साले ! शराबी : लेकर आओ बीडी जलानी है !!!!



27.

Funny Hindi Jokes

एक शराबी ने अपने दोस्त को बड़े उदास स्वर में बताया – “मेरी बीबी ने मुझे नोटिस दिया है कि अगर मैंने शराब पीनी नहीं छोड़ी तो वह मुझे छोड़कर चली जायेगी.”“ये तो सचमुच बहुत अफ़सोस की बात है.” – दोस्त ने हमदर्दी जताते हुए कहा.“हाँ, भली औरत है ….
बहुत याद आया करेगी उसकी … !”



28.

Funny Hindi Jokes

टीचर ने गधे के सामने एक दारू की और एक पानी की बाल्टी रख दी.
गधा पानी पी गया.टीचर स्टूडेंट से : तुमने इससे क्या सीखा ?स्टूडेंट्स : जो दारू नहीं पीता वो गधा होता है.......



29.

Funny Hindi Jokes

एक शराबी (दूसरे शराबी से) – यार, मरने के बाद हम स्वर्ग जाएंगे या नरक ? दूसरा – तुम्हें जहां अच्छा लगे चले जाना । पीने के बाद मुझसे तो कहीं आया – जाया नहीं जाता।



30.

Funny Hindi Jokes

एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ सकते हो ?दूसरे बच्चे ने कहा - हां , अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो....



أحدث أقدم