🤪 Monday Motivation Nahi, Monday Jokes Chahiye – 06

1.

Funny Hindi Jokes

राजू: आपकी शादी किस से हुई? पप्‍पू: मेरी शादी एक औरत से हुई है। राजू: बेवकूफ कभी किसी मर्द से भी शादी होती है? पप्‍पू: हाँ मेरी बहन की हुई है।



2.

Funny Hindi Jokes

गोलू का बेटा पप्पू एक दिन स्कूल से जल्दी घर आ गया। गोलू- क्यों, जल्दी कैसे आ गए? पप्पू - मैडम ने मच्छर मारने पर स्कूल से निकाल दिया। गोलू- मच्छर मारने पर इतनी बड़ी सजा क्यों? पप्पू - हां, लेकिन मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था।



3.

Funny Hindi Jokes

एक चोर पप्‍पू का मोबाइल लेकर भाग गया। पप्‍पू हंसने लगा। दोस्त: वो तुम्हारा मोबाइल लेकर भागा और तुम हंस रहे हो। पप्‍पू: भागने दो, चार्जर तो मेरे पास है।



4.

Funny Hindi Jokes

पापा: बेटा, तुम्हारे रिज़ल्ट का क्या हुआ? पप्पू: पापा 80% आए हैं..
पापा: पर मार्कशीट पर तो 40% लिखा है..
पप्पू: बाकी आधार कार्ड लिंक होने पर अकाउंट में 40% सब्सिडी में आएँगे



5.

Funny Hindi Jokes

पप्पू पेट्रोल पम्प पर - 1 रुपये का पेट्रोल डाल दो सेल्समैन- इतना पेट्रोल डलवा के कहा जाओगे? पप्पू - कहीं नही, हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते है.....|



6.

Funny Hindi Jokes

स्कूल में आग लग गई और सब बच्चे खुश थे कि अब स्कूल नहीं आना पड़ेगा लेकिन पप्पू उदास था टीचर ने पप्पू से पुछा: तुम उदास क्यों हो?पप्पू: सर, आप ज़िंदा कैसे बच गए? इसीलिए!



7.

Funny Hindi Jokes

एक प्रोफेसर हिंदी की कक्षा में गाली की परिभाषा बताओ: पप्पू: अत्याधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा ना करते हुए, मौखिक रूप से की गयी हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने हुए शब्दों का समूह, जिसके उचारण के पश्चात मन को असीम शांति का अनुभव होता है उसे हम गाली कहते हैं। प्रोफेसर: आपके चरण कहा है प्रभु!



8.

Funny Hindi Jokes

पप्पू ने बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आंख मारी। लड़की- मैं ऐसी वैसी लड़की नहीं हूं। पप्पू- वो तो ठीक है मगर चेक करना हमारा फर्ज बनता है।



9.

Funny Hindi Jokes

पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड से: मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ।गर्लफ्रेंड: पर मेरी माँ इस प्यार-मोहब्बत को नहीं समझती।पप्पू: मैं तुम्हारी मम्मी से थोड़ा प्यार करता हूँ!



10.

Funny Hindi Jokes

टीचर-पप्पू एक स्टोरी सूनाओ विथ मॉरल पप्पू -मैने उसको फोन किया वो सो रही थी.
फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था मॉरल - जैसी करनी वस भरनी



11.

Funny Hindi Jokes

दोस्त : ,जब में पैदा हुआ था तो मिलिट्री बालो ने इक्कीस तोप्पे चलायी थी, पप्पू : ,कमाल है सबका निशाना चुक गया.,



12.

Funny Hindi Jokes

दोस्त : यार तुमने स्कूल आना क्यों छोड़ दिया? पप्पू : मेरे डैड कह रहे थे के 1 जगह बार-बार जाने से इज्ज़त कम हो जाती है!!



13.

Funny Hindi Jokes

पप्पू: पापा मेकडोनाल्ड्स चलें? संता: बेटा चलते है, पहले मेकडोनाल्ड्स के स्पेलिंग बता। पप्पू (थोड़ी देर सोच कर): पापा के एफ सी चलते हैं।



14.

Funny Hindi Jokes

पप्पू अपने दादा से..
पप्पू: दादू-दादू, बताओ न बच्चे कैसे पैदा होते हैं..??? दादा: आसमान से परी आती है और बच्चे को मां के पेट में रख जाती है..
पप्पू: ..
तो क्या वो सुहागरात वाला सिस्टम खत्म हो गया क्या..? पप्पू रॉक्ड..
दादू सॉक्ड



15.

Funny Hindi Jokes

पप्पू एक लड़की को छेड़ रहा था , पप्पू – क्या हाल है सोनियो ? लड़की – (गुस्से में ) वही हाल है जो तेरी बहन का है , पप्पू – ओ तेरी , इसका मतलब तुझे भी दस्त लगे है..



16.

Funny Hindi Jokes

टीचर: पप्पू, अगर तुम्हारे पास दस संतरे हों और इनमे से तुम पांच नीना को दे दो, तीन रीना को दे दो और दो लीना को दे दो, तो तुम्हे क्या मिलेगा? पप्पू: तीन नई girlfriend!!



17.

Funny Hindi Jokes

दोस्त : ,जब में पैदा हुआ था तो मिलिट्री बालो ने इक्कीस तोप्पे चलायी थी, पप्पू : ,कमाल है सबका निशाना चुक गया.,



18.

Funny Hindi Jokes

पप्पू और बूढी औरत का एटीएम Pappu Jokes In Hindiएक बूढ़ी औरत ऐ टी एम् के पास पप्पू से बोली : बेटा मेरा बैलन्स चेक करना ! .पप्पू ने उसे धक्का दे दिया,बूढ़ी औरत गिर गई !.
पप्पू : आपका बैलन्स खराब है !



19.

Funny Hindi Jokes

पप्पू का दोस्त : तुम कौन सा साबुन , पेस्ट , ब्रुश इस्तेमाल करते हो ?पप्पू : बाबा का साबुन ,बाबा का पेस्ट , बाबा का ब्रुश !दोस्त : क्या बाबा किसी इंटरनेशनल कंपनी का नाम है ?पप्पू : नहीं यार ,बाबा मेरे रूम पार्टनर का नाम है !दोस्त बेहोश !



20.

Funny Hindi Jokes

पप्पू हर स्टेशन पर उतर कर उससे अगले स्टेशन का टिकट ख़रीद रहा था क्यों ? क्योंकि डॉक्टर ने उसे लंबा सफ़र करने के लिए मना किया था



21.

Funny Hindi Jokes

पप्‍पू टैक्‍सी ड्राइवर से। पप्‍पू: मां दुर्गा के मंदिर चलोगे क्‍या? टैक्‍सी ड्राइवर: हां साहाब। पप्‍पू: ठीक है, वापस लौटते समय मेरे लिए प्रसाद लेते आना।



22.

Funny Hindi Jokes

जीतो: जो मेरी बात मानेगा और मेरे आगे कुछ नहीं बोलेगा, मैं उसे इनाम दूँगी। पप्पू: लो जी, ऐसे तो सारे इनाम पापा ही ले जायेंगे।



23.

Funny Hindi Jokes

टीचर: एक दिन ऐसा आयेगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा, जीव-जंतु नष्ट हो जायेंगे पृथ्वी तबाह हो जायेगी.
पप्पू :सर तो क्या उस दिन ट्यूशन आना है?.....



24.

Funny Hindi Jokes

पप्पू और बूढी औरत का एटीएम | Pappu Jokes In Hindiएक बूढ़ी औरत ऐ टी एम् के पास पप्पू से बोली : बेटा मेरा बैलन्स चेक करना ! .पप्पू ने उसे धक्का दे दिया,बूढ़ी औरत गिर गई !.
पप्पू : आपका बैलन्स खराब है !



25.

Funny Hindi Jokes

पप्पू - मैं तो अपने सारे दोस्तों को भूल ही गया था, पर एक फिल्म देखी तो सब याद आ गया.
बंटी- कौन सी फिल्म? पप्पू - कमीने



26.

Funny Hindi Jokes

पापा: पप्पू , तेरी मम्मी बहुत चुप-चुप बैठी है, क्या बात है? पप्पू : पापा, मम्मी ने लिप गार्ड माँगा था मैंने फेवी क्विक पकड़ा दिया.



27.

Funny Hindi Jokes

जीतो: बेटा, तुम तो पढ़ने में बड़े होशियार हो, फिर ट्यूशन वाले को रखने की क्या जरूरत है? पप्पू: माँ, तुम भी तो घर का काम करने में होशियार हो, फिर काम वाली बाई को रखने की क्या जरूरत है? फिर क्या...
दे चप्पल...
दे चप्पल



28.

Funny Hindi Jokes

पप्पू -मैं तो अपने सारे दोस्तों को भूल ही गया था, पर एक फिल्म देखी तो सब याद आ गया.
बंटी- कौन सी फिल्म? पप्पू -,कमीने,



29.

Funny Hindi Jokes

पप्पू बड़ी बुरी हालत में घर आया.
सब ने पूछा “क्या हुआ ?” पप्पू :मंडी में अनाज बेच रहा था, “गेहूं-ले-लो” उन्हों ने समझा,“गे-हूं-ले-लो”



30.

Funny Hindi Jokes

पप्‍पू को चाहिए काला बल्‍ब पप्‍पू: भाई साहब एक काला बल्ब देना। दुकानदार: आप काले बल्ब का क्या करेंगे?' पप्‍पू: दोपहर में सोने के लिये, अँधेरा करना है।



Post a Comment

Previous Post Next Post