🤪 Padhai Se Break Chahiye? Padho Ye Jokes – 06

1.

Funny Hindi Jokes

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वॉयर गार्डन में भाषण देते हैं।
अगर उनकी जगह अरविंद केजरीवाल होते तो मैडिसन स्क्वॉयर पर धरना देते



2.

Funny Hindi Jokes

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वॉयर गार्डन में भाषण देते हैं।
अगर उनकी जगह अरविंद केजरीवाल होते तो मैडिसन स्क्वॉयर पर धरना देते



3.

Funny Hindi Jokes

नेताजी पर भाषण देकर प्लेटफॉर्म से नीचे उतरे तो एक युवक ने उन्हे रोकते हुए कहा, `नेताजी, आप जहां जाते है, लोगो को रोजगार दिलाने की वादा करते है, लेकिन इसके कस्बे के लिए आपने कुछ नही किया`। नेताजीः किया कैसे नही, ये फोटोग्राफर, ये माइक वाले और जय जयकार करने वाले मुफ्त मे आ गए क्या?



4.

Funny Hindi Jokes

पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा है कि हम हिंदुस्तान से पूरा कश्मीर लेंगे। अब इस बेचारे को कौन समझाये हम हिंदुस्तानी बस और ट्रेन में खिड़की वाली सीट किसी को नहीं देते, कश्मीर क्या देंगे।



5.

Funny Hindi Jokes

कांग्रेस का कहना है कि एग्जिट पोल का भरोसा नहीं किया जा सकता।
कांग्रेस सबको आश्चर्यचकित करती हुई एग्जिट पोल से भी कम सीटें लाएगी।



6.

Funny Hindi Jokes

मंगलयान की सफलता पर कुछ कांग्रेसियों ने इसरो से प्रार्थना की है कि राहुलबाबा को भी मंगल ग्रह की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया जाए।
यह भी देश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी



7.

Funny Hindi Jokes

मैं तो पहले ही कहता था मोदी जी पारस पत्थर हैं जिसको हाथ लगाएंगे वही सोना हो जाएगा। अब स्वच्छता अभियान में झाड़ू को हाथ लगाया और परिणाम देख लो।



8.

Funny Hindi Jokes

अमरीका में मोदी का क्रेज देखकर हिम्मत करके मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी से पूछा-
मैडम, आपने मुझे जो बनाया था वह पीएम ही था न?



9.

Funny Hindi Jokes

राजनाथ सिंह आई पी एल 6 (IPL 6) की फिक्सिंग से अत्यंत परेशान हैं क्योंकि बी सी सी आई (BCCI) ने भाजपा का जेल भरो अंदोलन अपहृत किया।



10.

Funny Hindi Jokes

कांग्रेस का कहना है कि एग्जिट पोल का भरोसा नहीं किया जा सकता। कांग्रेस सबको आश्चर्यचकित करती हुई एग्जिट पोल से भी कम सीटें लाएगी।



11.

Funny Hindi Jokes

मैडिसन स्क्वेयर गार्डन का पूरा माहौल भारतीय हो जाता, अगर मोदी जिस माइक से भाषण दे रहे थे, उसके आगे लिखा होता...
'भाटिया टेंट हाउस'



12.

Funny Hindi Jokes

एक नेताजी चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे
रास्ते में उनकी कार से एक गधा टकरा गया और मर गया
कार भी बंद पड़ गई
नेताजी ने ड्राइवर को पास के गांव से मदद लाने के लिए भेजा
जब ड्राइवर लौटा तो उसके गले में ढेर सारी मालाएं पड़ी हुई थी
नेताजी ने पूछा, 'तुमने ऐसा क्या किया जो तुम्हारा इतना सम्मान हुआ?' ड्राइवर बोला, 'सर, मैंने तो सिर्फ इतना कहा कि नेताजी की कार का ऐक्सिडेंट हो गया है और गधा मर गया है
'



13.

Funny Hindi Jokes

अरविंद केजरीवाल धोबी को डांट रहे थे - एक तो तुमने मेरी कमीज गुमा दी, ऊपर से धुलाई के पैसे मांग रहे हो! धोबी नरमी से बोला - साहब, आपकी कमीज धुलने के बाद गुमी है।



14.

Funny Hindi Jokes

पता है, पिछले दिनों से बारिश क्यों हो रही है...? वो क्या है कि ओबामा का प्लेन इतना बड़ा है कि इंडिया आते ही उससे टकराकर पानी वाले बादल फट गए और दिल्ली सहित देश के दूसरे हिस्सों में बरसात हो गई।



15.

Funny Hindi Jokes

जिस तरह एक बार फिर दृढ संकल्प के साथ राहुल गाँधी फिर से सक्रिय हो उठे हैं, लगता है इस बार कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरा करके ही दम लेंगे।



16.

Funny Hindi Jokes

मोदी ने कहा, ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा। इतना सुनते ही नितिन गडकरी समोसे की प्लेट लेकर बिना हेलमेट पहने संघ कार्यालय भाग लिए।



17.

Funny Hindi Jokes

केजरीवाल (मकैनिक से फोन पर): हेलो, मैं केजरीवाल बोल रहा हूं। मेरी गाड़ी का स्टीयरिंग टूट गया है।
.
.
.
.
.
.
मकैनिक: इतना यू टर्न लोगे, तो स्टीयरिंग टूटेगा ही!



18.

Funny Hindi Jokes

मिशेल ओबामा को बनारसी साड़ी भेंट करने के पीछे भी मोदी का व्यापारिक चातुर्य है! अब देखना झक मारकर ओबामा को मैचिंग ब्लाउस और पिको -फाल के लिए बार-बार भारत के चक्कर लगाने पड़ेंगे।



19.

Funny Hindi Jokes

केबीसी में पांच करोड़ का सवाल : ऐसा चुटकुला सुनाओ, जिसमें देश भी हो, विदेश भी, विज्ञान हो तो प्यार भी, राजनीति के साथ-साथ सम्मान भी जीतने वाले ने कहा : जापानियों को रोबॉट से बहुत प्यार है...



20.

Funny Hindi Jokes

एक बार बल्लू के गांव में एक मंत्री आए। लोगों ने गांव को सुधारने के लिए कई चीजों की मांग की। बल्लू भी बोला: हमें अपने गांव में पुल चाहिए। मिनिस्टर: लेकिन तुम्हारे गांव में तो नदी ही नहीं है। बल्लू: तो फिर हमें नदी भी चाहिए।



21.

Funny Hindi Jokes

बाल अधिकारों के लिए काम करने पर कैलाश सत्यार्थी को नोबेल मिला।
.
.
.
वैसे बाल अधिकारों के लिए तो उन कांग्रेसी नेताओँ ने भी कम काम नहीं किया जो अरसे से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में लगे हुए थे।



22.

Funny Hindi Jokes

कायदे से इमरान खान को 'नया पाकिस्तान' बनाने के लिए अपनी सेना से नहीं भारतीय सेना से संपर्क करना चाहिए। हमारी सेना के पास बांग्लादेश बनाने का वर्क एक्स्पीरियंस भी है।



23.

Funny Hindi Jokes

केबीसी में पांच करोड़ का सवाल : ऐसा चुटकुला सुनाओ, जिसमें देश भी हो, विदेश भी, विज्ञान हो तो प्यार भी, राजनीति के साथ-साथ सम्मान भी।

जीतने वाले ने कहा : जापानियों को रोबॉट से बहुत प्यार है...



24.

Funny Hindi Jokes

एक बार इतिहास के अध्यापक ने पप्पू से सवाल पूछा: जब ब्रूटस ने जूलियस सीजर की हत्या की तो जूलियस के आखिरी शब्द क्या थे? पप्पू: हाए मार डाला!



25.

Funny Hindi Jokes

टीचर : 'आज नगद कल उधार' पुरानी लाइन है, इसे कुछ नए ढंग से लिख कर बताओ।

एक स्टूडेंट : राहुल गांधी के पीएम बनने तक उधारी बंद...



26.

Funny Hindi Jokes

प्रधानमंत्री मोदी का बयान आया- न खाऊंगा और न किसी को खाने दूंगा। यह सुनकर बल्लू काफी देर तक सोचता रहा। आखिरकार वह बोला, 'फिर शौचालय बनवाने की क्या जरूरत है...'



27.

Funny Hindi Jokes

अर्ज किया है...जाना तेरे इश्क में जिंदगी हो गई फटेहाल है....पहले मस्त थी जिंदगी, अब कांग्रेस जैसा हाल है



28.

Funny Hindi Jokes

नेता : बेटा 2 बिस्तर क्यों लगाए?

बेटा : घर पर 2 मेहमान आने वाले हैं।

नेता : कौन-कौन?

बेटा : ममी का भाई और मेरा मामा।

नेता : फिर एक और लगा, मेरा साला भी आ रहा है।



29.

Funny Hindi Jokes

प्रधानमंत्री रहते मनमोहन सिंह ने जिस तरह की ताकत दिखाई थी, उसके लिए उन्हें 'नो बल पुरस्कार' मिलना चाहिए



30.

Funny Hindi Jokes

इसका सही उच्चारण कीजिए- Xi Jinping (नोट: गणित पसंद करने वाले लोग ज्यादा सावधानी बरतें) 1- अगर आप नौकरीशुदा हैं तो आपकी नौकरी जा सकती है। 2- अगर आप स्टूडेंट हैं तो स्कूल से निकाले जा सकते हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post