Dimagi Hindi Paheliyan With Answer

Below you can find the Dimagi Hindi Paheliyan With Answer, Hindi Paheliyan, Majedar Hindi Paheli, Chatpati Hindi Paheli, Ming Blowing Hindi Paheli With Images and Answer.

Dimagi Hindi Paheliyan With Answer

Dimagi Hindi Paheliyan With Answer

Dimagi Hindi Paheliyan With Answer

पहेली 1: गर्मी में तुम मुझको खाते,

मुझको पीना हरदम चाहते,

मुझसे प्यार बहुत करते हो,

पर भाप बनूँ तो डरते भी हो।

जवाब: पानी 

Dimagi Hindi Paheliyan With Answer


पहेली 2: सिर पर जिसके कलगी लाल ,

हरी सुनहरी दुम ,

कुकड़ के करने वाला ,

बोलो क्या कहते हो तुम ?

जवाब: मुर्गा

Dimagi Hindi Paheliyan With Answer

पहेली 3: वह कौन सी चीज़ है जो..सिर्फ बढती है,

कभी घटती नहीं?

जवाब: उम्र 

Dimagi Hindi Paheliyan With Answer

पहेली 4: तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी,

न भाड़ा न किराया दूँगी,

घर के हर कमरे में रहूँगी,

पकड़ न मुझको तुम पाओगे,

मेरे बिन तुम न रह पाओगे,

बताओ मैं कौन हूँ?

जवाब: हवा  


Dimagi Hindi Paheliyan With Answer

पहेली 5: एक पिता ने अपने बच्चे को एक गिफ्ट देते हुए कहा,  कि  इसमें एक ऐसी चीज है,

जब तुझे प्यास लगे तो इसे पी लेना, और जब तुझे भूख लगे खा लेना और जब तुझे सर्दी लगे तो

इसे जला लेन तो बताओ ऐसे वो  कौन सी चीज है

 जो  हमारे इतने काम आयगी.

जवाब: नारियल 


Dimagi Hindi Paheliyan With Answer


पहेली 6: डिब्बे पे डिब्बा, डिब्बा का गाँव चलती फिरती बस्ती, लोहे के पाँव।

जवाब: रेल

Dimagi Hindi Paheliyan With Answer

पहेली 7: अंधे मुझको नहीं जानते ,

काना कुछ पहचाने ,

जिनको दिखाई कम देता वे मेरे दीवाने।

जवाब: चश्मा

Dimagi Hindi Paheliyan With Answer

पहेली 8: चार हैं रानियाँ और एक हैं राजा ,

हर कए काम में उनका अपना साझा।

जवाब: अंगूठा और अंगुलियां 


Dimagi Hindi Paheliyan With Answer

पहेली 9: काला हण्डा , उजला भात,

ले लो भाई हाथों - हाथ।

जवाब: सिंघाड़ा 

Dimagi Hindi Paheliyan With Answer

पहेली 10: तीन पैर की तितली ,

नहा-धोकर निकली

जवाब: समोसा 


Previous Post Next Post