Below you can find 12 Hindi Dimagi Paheli that Boost Your Mind, Best Hindi Paheli Collection with Answer, Majedar Hindi Paheliyan, Jasusi Hindi Paheliyan
Dimani Hindi Paheliyan
पहेली 1: पढ़ने में, लिखने में,
दोनों में ही मैं आता काम;
कलम नहीं कागज़ नहीं,
बताओ क्या है मेरा नाम?
जवाब: चश्मा (ऐनक)
पहेली 2: गर्मी में जिससे है हम घबराते,
जाड़े में है हम उसी को खाते,
उससे है प्रत्येक चीज चमकती दुनिया भी उससे खूब दमकती.
जवाब: धूप
पहेली 3: सोने को पलंग नहीं,
न ही महल बनाए,
एक रुपया पास नहीं,
फिर भी राजा कहलाए।
जवाब: शेर
पहेली 4: टर्र-टर्र जो टर्राते हैं,
जैसे गीत सुनाते,
जब ये जल में तैरा करते,
पग पतवार बनाते..
जवाब: मेंढक
पहेली 5: कमर बाँध कोने में पड़ी ,
बड़ी सबेरे अब है खड़ी।
जवाब: झाड़ू
पहेली 6: कभी बड़ा हो कभी हो छोटा;
माह में एक दिन मारे गोता।
बताओ क्या?
जवाब: चांद
पहेली 7: बेशक न हो हाथ में हाथ ,
जीता है वह आपके साथ।
जवाब: परछाई
पहेली 8: एक चीज ऐसी कहलाए
हर कोई मजबूरी में खाए।
पर कैसी मजबूरी हाए,
खाकर भी भूखा रह जाए।
जवाब: कसम
पहेली 9: परत -परत पर जमा हुआ है,
इसे ज्ञान ही जान।
बस्ता खोलोगे तो इसको ,
जाओगे तुम पहचान।
जवाब: किताब
पहेली 10: सापों से भरी एक पिटारी ,
सब के मुँह में दी चिंगारी।
जोड़ो हाथ तो निकल घर से ,
फिर घर पर सिर दे पटके।
जवाब: माचिस
पहेली 11: तीन अक्षरों का मेरा नाम ,
आदि कटे तो चार।
कैसे हो तुम मैं जानूँ ,
बोलो तुम सोच-विचार।
जवाब: अचार
पहेली 12: खड़ी करो तो गिर पड़े ,
दौड़ी मीलों जाए।
नाम बता दो इसका ,
यह तम्हे हमें बिठाए।
जवाब: साइकिल