Funny Hindi Jokes, Best Collections of Hindi Jokes, Top Funny Hindi Jokes, Top Viral Funny Hindi Jokes, New Hindi Jokes, Santa Banta Funny Hindi Jokes, Top Hindi Jokes, GF BF Funny Hindi Jokes, New Hindi Jokes Whatsapp Viral Funny Hindi Joke, Hindi jokes latest, funny Hindi jokes for friends, funny Hindi jokes new, funny Hindi jokes non-veg, very funny Hindi jokes, best funny Hindi jokes, new funny Hindi jokes, short funny Hindi jokes, very funny Hindi jokes for WhatsApp, good morning funny Hindi jokes, GF BF funny Hindi jokes, share chat funny Hindi jokes.
आंटी- तुने चिल्लू को Q क्यों मारा
स्वेच्छा- उसने मुझे मोटी भैंस कहा
आंटी -तो तुम्हें चिल्लू को मारने की बजाय अपनी खुराक में कमी करनी चाहिए
Girl :ओ फूलवाले भैय्या, कितने को दिया ये
गुलाब ?
भैय्या: 50 रुपया
Girl : इतना मेहँगा कैसे?
भैय्या:
माय लाईफ, माय रुल्स
माय रेट, माय फूल्स
B1:पिंपल
B2:लोड ना ले,पिंपल है चेचक का दाग नहीं,चला जाएगा
G1:पिंपल
G2:बेब,हिमालया का आयुर्वेदिक नीम फेश वाश यूज करो,टच वुड चला जाएगा
पप्पू अपनी माँ बाप के साथ होटल में खाना खाने गया ,
वहाँ एक आदमी सिगरेट पी रहा था ,
पप्पू -भाई साहब सिगरेट बाहर जाकर पियें ,
हमारे parents हमारे साथ हैं ,
आदमी – तो क्या हुआ ?
पप्पू – तो साले ,
मेरा भी मन कर रहा है पीने का
डॉक्टर की गलती और वकील की गलती में क्या फर्क होता है?
डॉक्टर की गलती ज़मीन के चार फूट नीचे गाड़ देती हैं
और
वकील की गलती चार फूट ऊपर टांग देती हैं..........
जहीर -भाई मुझे याद नहीं आता कि तुमसे कब मैने बीस रुपय उधार लिये थे ?
जहीर -अच्छा वह! मगर वह तो मैने वापस कर दिये थे |
हनीफ - कब ?
जहीर - जब तुम नशे में थे
राहगीर - तुम भीख क्यो मांगते है | यह बुरा काम है |
भिखारी - क्या आपने भीख मांगी है ?
राहगीर - नहीं |
भिखारी - फिर यह बतइये कि आपको कैसे मालुम हुआ कि यह बुरा काम है |
एक प्रसिद्ध कहानीकार से संवाददाता ने पूछा -आपका दिन किस प्रकार गुजरता है |
सुबह छः बजे उठाता हुं और नहा धोकर टहलने निकल जाता हुं | फिर आकर नाश्ता करके अखबार पढता हुं |
औ थोडा समय बच्चों के साथ घूमने निकल जाता हुं |
और आकर सो जाता हुं |
यह जो आपकी इतनी सारी कहानियां है जो ...इन्हें आप किस समय लिखते हो ......संवाददाता ने पू्छा |
कहानीकार ने बडे इत्मीनान से उत्तर दिया - वो में अगले दिन लिखता हुं |
डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?
मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते !
मरीज – जी, वही तो किया था … !!!
डॉक्टर मरीज सेः तुम दिन में कितनी सिगरेट पिते हो?
मरीजः जी 20
डॉक्टरः देखो अगर मुझसे इलाज करना हो तो तुम्हे सिगरेट से परहेज करना होगा, एक काम करो , एक नियम बना लो, सिर्फ भोजन के बाद ही एक सिगरेट पियोगे।
मरीज ने डॉक्टर की बात मानकर इलाज शुरू किया।
कुछ ही महीने बाद मरीज का स्वास्थ एकदम सुधर गया।
डॉक्टरः देखा मेरे बताये गए परहेज से तुम्हारा स्वास्थ कितना सुधर गया।
मरीजः लेकिन डॉक्टर साहब दिन में 20 बार भोजन करना भी तो कोई सरल काम नहीं है।
ट्रैन चली, जेठा आया और डिब्बे में चढ़ गया.
टी सी बोला – क्यू बे दीखता नहीं, ये लेडीज कपार्ट है.
जेठा – सॉरी साब, मुझे लगा आप मर्द हो…
पहला कैदी -तुम जेल में केसे आये ?
दूसरा-छोटी सी रस्सी चुराने के अपराध में |
पहला-लेकिन ऍसा नहीं हो सकता |
दुसरा -अरे भाई ऍसा ही था , लेकिन रस्सी के सिरे पर भैस भी बंधी हुई थी
फैमिली फ्लानिंग के डॉक्टर ने गांव के लोगों को जमा किया ओर कहा -भारत में हर तीन मिनट के बाद एक ओरत बच्चे
को जन्म देती हे | आप बताइए इस भयानक समस्या पर किस प्रकार नियंत्रण किया जाये ?
भीड में से आवाज आयी -पहले उस औरत को तलाश करना चाहिए |
मालकिन -क्या तुमने फ्रिज साफ कर दिया ?
नौकरानी-हां बीबीजी , फ्रिज में पडी आईस्र्कीम सबसे स्वादिष्ट थी
डाकुओ ने बैक कैशियर को बांध दिया डाकु बैंक लुटकर जाने वाले थें | कैशियर ने गिड-गिडाकर कहा |
मित्रो ! कृपा करके रजिस्टर भी साथ ले जाओ मेरे हिसाब में एक लाख रुपये की गडबड है |