Hindi Paheliyan With Answer
Paheli: हरे रंग का है यह झंडा ,
कितना मीठा और रसीला
Answer: गन्ना
Paheli: आदि कटे तो गीत सुनाऊँ, मध्य कटे तो संत बन जाऊँ, अंत कटे साथी बन जाता, सबके मन को हरदम भाता ।
Answer: संगीत
Paheli: डिब्बा देखा एक निराला,
ना फाटक ना है ताला,
ना पेंदा ना ही कोना,
बंद है उसमें चांदी सोना।
Answer: अंडा
Paheli: न काशी, न काबा धाम, बिन जिसके हो चक्का जाम। पानी जैसी चीज है वह झट से बताओ उसका नाम।
Answer: पेट्रोल
Paheli: प्यास लगे तो पी सकते हैं , भूख लगे तो खा सकते हैं, ठंड लगे तो जला सकते हैं , बोलो जल्दी मेरा नाम
Answer: नारियल
Paheli: धुप में आने पर जलने लगती है,
छाँव में आने पर मुरझा जाती है,
हवा चलने पर मर जाती है
बताओ क्या?
Answer: पसीना
Paheli: मजेदार पहेली: ऐसी कौन सी चीज है , जो हमारे जागने पर ऊपर रहती है , सोते ही गिर जाती है?
Answer: आंखों की पलकें
Paheli: बड़ों–बड़ों को राह दिखाऊं, कान पकड़कर उन्हें पढ़ाऊं, साथ में उनकी नाक दबाऊं, फिर भी मैं अच्छा कहलाऊं।
Answer: चश्मा
Paheli: मैं गर्मी में आता हूं, सबके मन को भाता हूं, खट्टा मीठा सा स्वाद है मेरा, इसलिए फलों का राजा कहलाता हूं|
Answer: आम
Paheli: ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं?
Answer: आने वाला कल