🥳 Jokes Ki Baarish – Zindagi Ko Thoda Funny Banao – 10

1.

Funny Hindi Jokes

टीचर: तुम्हारा नाम क्या है? छात्र: होला टीचर: क्यों? छात्र: क्यूंकि मै होली के दिन पैदा हुआ था....
टीचर: शुक्र है भगवान का, की तुम दिवाली के दिन पैदा नही हुए....



2.

Funny Hindi Jokes

पप्पू दबंग देखकर स्कूल में आया तो मास्टर जी बोले, बेटा तुम्हारे सारे उत्तर तो गलत हैं नंबर दें तो कहाँ?पप्पू: कमाल है मास्टर जी, नंबर ही तो मांग रहे हैं, चुप चाप दे दो, वर्ना हम थप्पड़ मार के भी ले सकते हैं मास्टर: बदतमीज़ पप्पू: बदतमीज़ से याद आया आपके पापा कैसे हैं?मास्टर: निकल जा मेरी क्लास से पप्पू: चुपचाप से नंबर दे दो वर्ना उत्तर पुस्तिका में इतने छेद करेंगे कि कंफ्यूज हो जाओगे कि नंबर कहाँ दें और जीरो कहाँ दें



3.

Funny Hindi Jokes

पापा: पप्पू , तेरी मम्मी बहुत चुप-चुप बैठी है, क्या बात है? पप्पू : पापा, मम्मी ने लिप गार्ड माँगा था मैंने फेवी क्विक पकड़ा दिया.



4.

Funny Hindi Jokes

पप्‍पू: जलेबी बेच रहा था मगर कह रहा था आलू ले लो आलू। राहगीर: लेकिन यह तो जलेबी है। पप्‍पू: चुप हो जा वरना मक्खियाँ आ जाएँगी।



5.

Funny Hindi Jokes

पप्पू क्लास में एक गधा ले कर आया। टीचर: इसको क्यों लाये हो? पप्पू: आपने ही तो कहा था कि आपने कई गधों को इंसान बनाया है, अब बनाओ।



6.

Funny Hindi Jokes

टीचर: अगर तुम एक जंगल में हो और वहां शेर आ जाए तो तुम क्या करोगे? पप्पू: सर मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा। टीचर: अगर वह वहां भी आ जाए तो? पप्पू: तो मैं पानी में कूद जाऊंगा। टीचर: और अगर वह पानी में ही आ जाए तो? पप्पू: मास्टर जी, पहले आप यह बताओ कि शेर क्या आपका रिश्तेदार है जो आप उसकी साइड लिए जा रहे हो।



7.

Funny Hindi Jokes

पप्पू हर स्टेशन पर उतर कर उससे अगले स्टेशन का टिकट ख़रीद रहा था।क्यों ? क्योंकि डॉक्टर ने उसे लंबा सफ़र करने के लिए मना किया था।



8.

Funny Hindi Jokes

दोस्त : यार तुमने स्कूल आना क्यों छोड़ दिया? पप्पू : मेरे डैड कह रहे थे के 1 जगह बार-बार जाने से इज्ज़त कम हो जाती है!!



9.

Funny Hindi Jokes

स्कूल से अपने बेटे पप्पू के काफी सारे प्रेम प्रसंगों गलत आदतों की शिकायतें आने के बाद एक दिन संता उसे बुलाया और कहा संता: बेटा मुझे समझ नहीं आ रहा तुम्हे कैसे कहूं पर मुझे लगता की वह वक्त आ गया है जब हम दोनों स्त्री-पुरुष संबंधों के बारे में आपस में खुल कर बातचीत करें संता की बात सुन पप्पू तपाक से बोला, अरे पापा शर्माइये नहीं बताइए ना आप क्या जानना चाहते हैं?



10.

Funny Hindi Jokes

पापा मुझे 100 रूपए देना.
पापा: अभी पिछले हफ्ते तो दिए थे 100 रुपए, पहले उसका हिसाब दे.
पप्पू :-अगर हिसाब की बात है तो मुझे हर वो पैसे का हिसाब चाहिए जो बचपन से अब तक रिश्तेदारों ने मुझे दिए हैं...??? *दे चप्पल पे चप्प्ल*



11.

Funny Hindi Jokes

पप्पू ने लाईव्ह रेडियो स्टेशन कॉल की : हेलो..
जी ये रेडियो स्टेशन है ? आर.
जे : जी हा पप्पू: मेरी आवाज़ पूरा शहर सुन रहा है ? आर.
जे: हा पप्पू: यानी घर में जो मेरी बेहन रेडियो सुन्न रही है..
वो भी सुन रही होगी..? आर.
जे(घुस्से मे) : हा भाई हा.
पप्पू: हेलो रेशमा अगर मेरी आवाज़ सुन रही है..
तो जल्दी से मोटर चला दे...! मैं उपेर छत पर बाथरूम में हू और पानी ख़तम हो गया है और तेरा फोन स्विच ऑफ आ रा है...!!



12.

Funny Hindi Jokes

पप्पू का होटल में हंगामा पप्पू के जोक्स हिंदी मेंवेटर : आपका बिल सर !..पप्पू : मेरा कार्ड ले लो !वेटर : लेकिन सर , ये तो आपकी शादी का कार्ड है !पप्पू : तो फिर बहार क्या मज़ाक लिखा हुआ है ?सभी कार्ड एक्सेप्टेड हैं !!



13.

Funny Hindi Jokes

संस्कृत टीचर पप्पू से : तमसो माँ ज्योतिर्गमय का क्या मतलब है पप्पू : तू सो जा माँ मैं ज्योति के घर होके आया......



14.

Funny Hindi Jokes

math के टीचर ने बोर्ड पे एक question लिखा , सब बच्चों से हल करने को कहा , पप्पू (तोतला )- सर, हमारा पोटी आया है , टीचर (गुस्से में )- तो बाहर जाकर कर ले ना , पप्पू -नहीं सर हमारा answer पोटी (40 ) आया है



15.

Funny Hindi Jokes

पप्पू- यार चिरकुट, जो लोग हमेशा ऑफिस में Over Time लगाते हैं, क्या वो सबसे मेहनती हैं? गप्पू- अरे ऐसा नहीं है, या तो वो बीवी से तंग हैं, या फिर ऑफिस में किसी के संग हैं।



16.

Funny Hindi Jokes

दोस्त : ,जब में पैदा हुआ था तो मिलिट्री बालो ने इक्कीस तोप्पे चलायी थी, पप्पू : ,कमाल है सबका निशाना चुक गया.,



17.

Funny Hindi Jokes

पापा: बेटा, तुम्हारे रिज़ल्ट का क्या हुआ? पप्पू: पापा 80% आए हैं..
पापा: पर मार्कशीट पर तो 40% लिखा है..
पप्पू: बाकी आधार कार्ड लिंक होने पर अकाउंट में 40% सब्सिडी में आएँगे



18.

Funny Hindi Jokes

एक चोर पप्‍पू का मोबाइल लेकर भाग गया पप्‍पू हंसने लगा दोस्त: वो तुम्हारा मोबाइल लेकर भागा और तुम हंस रहे हो पप्‍पू: भागने दो, चार्जर तो मेरे पास है



19.

Funny Hindi Jokes

पप्पू – यार मेरे पापा बहुत डरपोक हैं , दोस्त – कैसे ?? पप्पू – जब भी रोड क्रॉस करते हैं तो मेरा हाथ कस कर पकड़ लेते हैं , और बोलते हैं छोड़ना मत



20.

Funny Hindi Jokes

जीतो: जो मेरी बात मानेगा और मेरे आगे कुछ नहीं बोलेगा, मैं उसे इनाम दूँगी। पप्पू: लो जी, ऐसे तो सारे इनाम पापा ही ले जायेंगे।



21.

Funny Hindi Jokes

पप्पू हर स्टेशन पर उतर कर उससे अगले स्टेशन का टिकट ख़रीद रहा था क्यों ? क्योंकि डॉक्टर ने उसे लंबा सफ़र करने के लिए मना किया था



22.

Funny Hindi Jokes

पप्पू: पापा मेकडोनाल्ड्स चलें? संता: बेटा चलते है, पहले मेकडोनाल्ड्स के स्पेलिंग बता। पप्पू (थोड़ी देर सोच कर): पापा के एफ सी चलते हैं।



23.

Funny Hindi Jokes

पापा: बेटा, तुम्हारे रिज़ल्ट का क्या हुआ? पप्पू: पापा 80% आए हैं..
पापा: पर मार्कशीट पर तो 40% लिखा है..
पप्पू: बाकी आधार कार्ड लिंक होने पर अकाउंट में 40% सब्सिडी में आएँगे



24.

Funny Hindi Jokes

वरना मक्खियां आ जायेंगी पप्‍पू: जलेबी बेच रहा था मगर कह रहा था आलू ले लो आलू राहगीर: लेकिन यह तो जलेबी है पप्‍पू: चुप हो जा वरना मक्खियाँ आ जाएँगी



25.

Funny Hindi Jokes

पप्पू पार्टी से रात को देर से घर गया। अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा: बीवी ने कुछ कहा तो नहीं?? पप्पू : न न, कुछ खास नहीं...
ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे...



26.

Funny Hindi Jokes

पप्पू पार्टी से रात को देर से घर गया। अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा: बीवी ने कुछ कहा तो नहीं?? पप्पू : न न, कुछ खास नहीं...
ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे...



27.

Funny Hindi Jokes

संता: और बेटा तुम्हारा इम्तिहान कैसा हुआ? पप्पू: उन्होंने ऐसे सवाल पूछे जो मुझे पता ही नहीं थे संता: तो...
पप्पू: तो मैंने भी ऐसे जवाब लिख दिए जो उनको नहीं पता होंगे



28.

Funny Hindi Jokes

पप्‍पू को एक अनजान नम्बर से मैसेज आया! उसने अपने सब दोस्तों से वो मैसेज पेपर पे लिखवाया दोस्‍त: ये तू क्‍या कर रहा हैं पप्‍पू: सबकी लिखावट मैसेज की लिखावट से मैच करने के लिये!



29.

Funny Hindi Jokes

पप्पू की गर्लफ्रेंड ने पप्पू को फ़ोन किया गर्लफ्रेंड: मेरी शादी कहीं और हो रही है तुम प्लीज मुझे भूल जाओ पप्पू: हैल्लो, कौन हो तुम?



30.

Funny Hindi Jokes

टीचर: पप्पू तुम कॉलेज किसलिये आते हो? पप्पू: विद्या पाने के लिये.
टीचर: तो अब सो क्यों रहे हो? पप्पू: क्योंकि आज विद्या नही आई है सर.



أحدث أقدم