मजेदार हिंदी जोक्स जो आपको लोटपोट कर देंगे और हंसी का खजाना लाएंगे 😂 01

1.

Funny Hindi Jokes

स्कूल से लौटने के बाद राजू ने मां को बताया - लगता है, हमारी टीचर कभी नहीं नहाती |
मां ने पूछा - तुमने ऐसा कैसे समझा ?
राजू ने कहा - वह कह रही थी कि उन्होंने आज तक ऐसा कोई भी काम नहीं किया, जो सबके सामने नहीं कर सकतीं |



2.

Funny Hindi Jokes

पति-तुम्हारे शादी से पहले कितने बॉयफ्रेंड थे?
पत्‍‌नी-खामोश रही पति चिल्ला कर- मैं इस खामोशी क्या समझूं?
पत्‍‌नी-गिन तो रहीं हूं चिल्ला क्यों रहे हो ।



3.

Funny Hindi Jokes

एक दोस्त ने ऋीतिक से पूछा, "सुज़ैन कितने रुपये माँग रही है तुझसे?"
ऋीतिक: 400 करोड़।
दोस्त: और गा गाना "खाली हाथ आये थे हम खाली हाथ जायेंगे"।



4.

Funny Hindi Jokes

विकलांगों के लिए पार्किंग स्थल यह नहीं दर्शाता है कि यह स्थान विकलांग लोगों के लिए है.
दरअसल यह वास्तव में एक चेतावनी है, कि यह जगह रजनीकांत की मालिकाना जमीन है और अगर आपने वहाँ पार्क किया तो आप विकलांग हो जाएंगे.



5.

Funny Hindi Jokes

डॉक्टर- मुबारक हो, आप के घर लड़का पैदा हुआ है!
संता- अरे, यह तो कमाल की टेक्नॉलॉजी है। बीवी मेरी हॉस्पिटल में है और बच्चा घर में पैदा हुआ है।



6.

Funny Hindi Jokes

संता के ऊपर बिजली का तार गिर गया।
वो बेचारा तड़प-तड़प के मरने ही वाला था कि उसे याद आया कि दो दिन से बिजली गुल है।
संता उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला, 'साला, फालतू में ही डरा दिया।'



7.

Funny Hindi Jokes

साली जीजा से-
क्‍या कर रहे हो ?
जीजा-
मक्खियां मार रहा हूं
साली-
कितनी मारीं ?
जीजा-
3 मेल और 2 फीमेल
साली-
कैसे मालूम ?
जीजा-
तीन शराब की बोतल से चिपकी थीं
और दो फोन से



8.

Funny Hindi Jokes

रलदु नै पेपर में किम्मे नी आवे था
अररर अगला छोरा जमा जुटा पड़ा लिखण में
रलदु : भाई मन्ने भी दिखा दे किम्मे
छोरा : मन्ने भी कोनी आंदा
रलदु : फेर इसा तावला तावला के तेरी बुआ का कन्यादान लिखे है



9.

Funny Hindi Jokes

पत्नी : प्लीज मेरी तरफ मुह करके सो जाओ......
मुझे डर लग रहा हे.....
पति : अच्छा!! बस अपनी ही चिंन्ता हे...
मे भले ही डर डर के मर जाऊँ



10.

Funny Hindi Jokes

संता बंता के बीच जमीन जायदाद का झगड़ा हो गया ,
संता वकील के पास गया ,
वकील – आपका पक्ष कमजोर है सबूत भी काम हैं
आपका जितना मुश्किल है ,
संता -जज को मिठाई का डिब्बा दे दें तो ,
वकील – कोई फायदा नहीं ,
जज बहुत कठोर है अगर मिठाई का डिब्बा दिया तो समझो हार गए ,
अगले दिन कोर्ट में फैसला हुआ –
संता केस जीत गया ,
भागा हुआ सीधा वकील के पास गया ,
बोला – साहब आपकी ट्रिक काम कर गयी
मिठाई का डिब्बा देने वाली ,
वकील – साले मतलब तूने मिठाई का डिब्बा दिया ,
पर फिर तू जीता कैसे ,
संता – दरसअल मैंने मिठाई के डिब्बे पे लिखा था ,
“बंता सिंह की तरफ से भेंट”
वकील बेहोश



11.

Funny Hindi Jokes

आज कल के बच्चे भी बड़े सयाने (समझदार) होते हैं!
मैडम- एक दफा का जिक्र था अकबर बादशाह अपने बिस्तर पर लेटा था कि... (एक लड़का उनके बीच में आ जाता है)
बच्चा- मिस, राहुल मेरे लंच बॉक्स को खोल रहा है!
मैडम- राहुल, मैं थप्पड़ मार दूंगी, बैठ जाओ!
मैडम- अच्छा बच्चों मैं कहा थी?
बच्चे- अकबर के बिस्तर पर



12.

Funny Hindi Jokes

टीचर : 'आज नगद कल उधार' पुरानी लाइन है, इसे कुछ नए ढंग से लिख कर बताओ।

एक स्टूडेंट : राहुल गांधी के पीएम बनने तक उधारी बंद...



13.

Funny Hindi Jokes

रास्ते में नवविवाहिता पत्नी के साथ
चलते हुए पति को मजाक सूझा.सड़क
किनारे खड़े गधे की इशारा करके बोला:
अरे तुम्हारा रिश्तेदार है, अभिवादन
तो कर लो।पत्नी फौरन सिर पर पल्लू
डालकर बोली: प्रणाम ससुर जी



14.

Funny Hindi Jokes

अध्यापक ने छात्र से पूछा - बताओं बच्चों ! दिन में तारे किस समय दिखाई देते है ?
एक छात्र ने उत्तर दिया - जब तमाचे पडते है |



15.

Funny Hindi Jokes

भिखारी ने आवाज़ लगायी- बाबूजी रोटी मिलेगी?
अंदर से आवाज आई- "बीवी घर पर नहीं है"
भिखारी- चुम्मा नहीं माँगा साले, रोटी तो तू भी दे सकता!!



16.

Funny Hindi Jokes

प्रेमसुख लाल (पुत्र से)- अच्छा बताओ तो बेटे, तुम बड़े होकर क्या बनोगे?
बेटा- पापा, मैं आपके जैसा डॉक्टर बनूंगा।
प्रेमसुख खुशी से बोला- बहुत अच्छा, डॉक्टर बनकर फिर क्या करोगे?
बेटा- सारे मरीजों को भला-चंगा कर दूंगा।
अब प्रेमसुख निराश होकर बोला- बेटा, फिर तो तुम इंजीनियर ही बनो।



17.

Funny Hindi Jokes

पप्पू ने बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आंख मारी।
लड़की- मैं ऐसी वैसी लड़की नहीं हूं।
पप्पू- वो तो ठीक है मगर चेक करना हमारा फर्ज बनता है।



18.

Funny Hindi Jokes

पठान- वो जो टेबल पर आदमी बैठा है उससे हमारा दुश्‍मनी है
दोस्‍त- टेबल पर तो 4 आदमी बैठे हैं
पठान वे जिसकी मूछें हैं
दोस्‍त- मूछें तो सब की हैं
पठान- वो जो सफेद कपड़े पहने हुए है
दोस्‍त- वो तो सबके सफेद हैं
पठान ने गुस्‍से से बंदूक निकाली औ 3 आदमियों को मार कर बोला वो जो रह गया है उसको हम नहीं छोड़ेगा



19.

Funny Hindi Jokes

पुलिस: ओये तूने पपीते बेचने वाली को किस क्यूँ किया ?
सरदार: सर, में भी क्या करता वो इतनी देर से मेरे घर के बाहर चिल्ला रही थी,
पप्पी-ते ले लो,
पप्पी-ते ले लो....



20.

Funny Hindi Jokes

एक शराबी और उसकी बीबी रात को सो रहे थे। आधी रात को अचानक पति की चीख सुनकर पत्नी की आंख खुल गई। उसने पति से पूछा – क्या बात है ?
पति बोला – कुछ नहीं, मेरी कमीज नीचे गिर गई थी।
खीझ कर पत्नी बोली – तो इतनी जोर से क्यों चीखे ?
पति बोला – उस कमीज के अन्दर मैं भी था ।



21.

Funny Hindi Jokes

डॉक्टरी आरंभ करने जा रहे पुत्र ने अपने डॉक्टर पिता से पूछा- जीवन के इस नए कार्यक्षेत्र में प्रवेश करते समय, मैं आपसे सफलता के कुछ गुर अवश्य जानना चाहूंगा।
पिता- बेटे पहला गुर यह है की अपने नुस्खे सदैव घसीट में लिखना और बिल साफ-साफ।



22.

Funny Hindi Jokes

जज- तुम्हारी शिकायत है कि तुम्हारी पत्‍‌नी तुम्हारे ऊपर बर्तन फेंकती है?
पति- जी जज साहब
जज-कितने दिन से फेंकती है?
पति- साहब जब से शादी हुई है तब से
जज- और तुम्हारी शादी को कितने साल हो गए हैं?
पति- जी पांच साल
जज-तो तुमने पिछले पांच सालों में शिकायत क्यों नहीं की?
पति- जी क्योंकि कल पहली बार उसका निशाना बराबर लगा है।



23.

Funny Hindi Jokes

संता सिंह ने होटल में एक स्कीम देखी और डिनर करने पहुंचा.
वेटर- सर आपका बिल!
संता- लो कार्ड रख लो।
वेटर- लेकिन सर, यह तो आपकी शादी का कार्ड है!
संता- तो फिर बाहर क्या मजाक में लिखा है, 'ऑल कार्ड्स अक्सेप्टेड'?



24.

Funny Hindi Jokes

थानेदार प्रेमसुख लाल (चोर घोंचू से) - क्यों रे...! कल थाने में तूने मेरी ही जेब से पर्स मार दिया। तुझे थोड़ी भी शर्म नहीं आई?
घोंचू लाल - थानेदार साब! शर्म तो आपको आनी चाहिए...., क्योंकि आपके पर्स में एक रुपया भी नहीं निकला।



25.

Funny Hindi Jokes

संता ( बंता से ) – नामुमकिन शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं है।
बंता ( संता से )- तो पगले डिक्शनरी खरीदने से पहले देखना था ना , अब चिल्लाने का क्या फायदा।



26.

Funny Hindi Jokes

संता अपनी पत्‍‌नी के साथ किसी की शादी में गया।
थोड़ी देर बाद पत्‍‌नी ने संता को किसी महिला से घुल-मिलकर हंसते हुए बातें करते देखा।
संता की पत्‍‌नी- ये दवाई मैं घर पहुंचकर तुम्हारे सिर के घाव पर लगा दूंगी।
संता- लेकिन मेरे सिर में घाव कहां है?
संता की पत्‍‌नी- अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं?



27.

Funny Hindi Jokes

एक दिन रजनीकांत उठे और सोचा कि उन्हें कम
से कम अपनी नॉलेज का एक परसेंट
हिस्सा तो दुनिया के साथ शेयर
करना ही चाहिए….
और इसी के बाद गूगल का जन्म हुआ।



28.

Funny Hindi Jokes

संता अपने लिए लड़की देखने गया.
लड़की के बाप ने पूछा – “बेटा, शराब पीते हो ?”
संता – “शराब फिर कभी सही … अभी तो सिर्फ चाय चलेगी !!!”



29.

Funny Hindi Jokes

संता बंता को गुस्से से बोल रहा था।
संता- यार, जब मैंने तुझे खत लिखा था कि मेरी शादी में जरूर आना। तो तुम आये क्यों नही?
बंता- ओह यार, पर मुझे खत मिला ही नही।
संता- मैंने लिखा तो था कि खत मिले या ना मिले तुम जरूर आना।



30.

Funny Hindi Jokes

पति (पत्नी से)- अगर ऑपरेशन के दौरान मुझे कुछ हो जाये तो उसी डॉक्टर से शादी कर लेना।
पत्नी (पति से)- ऐसा क्यों कहते हो जी?
पति- तो क्या डॉक्टर को माफ कर दूं?



Previous Post Next Post