जब भी हंसी का मन करे, इन मजेदार हिंदी जोक्स को जरूर पढ़ें 😆 03

1.

Funny Hindi Jokes

संता-एक बार मेरी प्रेमिका ने मुझे अपने घर पर बुलाया मैं घर पहुंचा घंटी बजाई..
बंता- फिर क्या हुआ?
संता- उसकी छोटी बहन ने दरवाजा खोला वो बहुत सुंदर थी।
बंता- फिर क्या हुआ?
संता-वो बोली आप बहुत स्मार्ट हो पर घर पर कोई नहीं है।
मैं मुस्कुराया और अपनी बाइक की तरफ जाने लगा। तभी उसके घर वाले बाहर आकर मेरी शराफत की तारीफ करने लगे और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है.
बंता-फिर?
संता- अब उन्हें ये कौन बताए की मैं तो बाइक लॉक करने जा रहा था।



2.

Funny Hindi Jokes

पप्‍पू को चाहिए काला बल्‍ब पप्‍पू: भाई साहब एक काला बल्ब देना।
दुकानदार: आप काले बल्ब का क्या करेंगे?'
पप्‍पू: दोपहर में सोने के लिये, अँधेरा करना है।



3.

Funny Hindi Jokes

अदालत में कोई मुक़दमा चल रहा था और बचाव पक्ष का वकील अलग अलग गवाहों से जिरह कर रहा था। इतने में एक खूबसूरत सी लड़की को बुलाया गया।
बचाव पक्ष के वकील ने अपने तीव्र अंदाज़ में लड़की से पूछा सोमवार की रात तुम कहाँ पर थी?
लड़की ने जवाब दिया जी मैं अपने एक दोस्त के साथ थी।
वकील ने फिर से पूछा मंगलवार की रात को तुम कहाँ थी?
लड़की ने जवाब दिया जी मैं अपने एक दोस्त के साथ थी?
वकील ने तीसरा सवाल किया कल रात तुम क्या कर रही हो?
इससे पहले की लड़की कोई जवाब देती विपक्षी वकील अपनी कुर्सी से खड़ा हुआ और चिल्लाया मुझे इस सवाल पर ऐतराज़ है।
जज: क्यों ऐतराज़ है?
विपक्षी वकील: जज साहब कल रात के लिए पहले मैंने पूछा है



4.

Funny Hindi Jokes

एक बार एक शराबी मेले में भैंस से टकरा गया और कहने लगा - माफ करना बहनजी |
थोडी दूर आगे चला तो एक स्त्री से टकरा गया | उसको बहुत गुस्सा आया |
शराबी बोला - भैंस को खुला छोड देते हो मेले में , बांधकर नहीं रखते हो ?



5.

Funny Hindi Jokes

डॉलर की तुलना में रुपए को लगातार गिरते हुए देख मनमोहन सिंह चिल्ला पड़े: तुम इतना गिर सकते हो मैंने कभी नहीं सोचा था!
रुपया: जब आपके मंत्री इतना नीचे गिर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं?????



6.

Funny Hindi Jokes

संता (बंता से)-तू शीशे के सामने बैठकर क्यों पढ़ता है?
बंता-इसके तीन फायदे हैं-
1.खुद पर नजर रहती है।
2.साथ में रिविजन भी हो जाता है।
3.पढ़ने के लिए कंपनी भी मिल जाती है।



7.

Funny Hindi Jokes

एक दिन नासा के वैज्ञनिकों ने देखा कि मंगल पर कोई चीज उड़ रही है।
वे खुशी से चिल्लाने लगे, ' मंगल पर जीवन है... मंगल पर जीवन है।
' बाद में पता चला कि रजनीकांत पृथ्वी से मंगल पर पतंग उड़ा रहे थे।



8.

Funny Hindi Jokes

कॉन्स्टेबल - सर, कल रात सभी क़ैदियो ने जैल मे रामायण प्ले किया था...
जेलर - ये तो अच्छी बात हे, इसमे इतने परेशान क्यू हो रहे हो?
कॉन्स्टेबल - सर टेंसन ये हे की,
हनुमान बना कैदी अभी तक संजीवनी लेकर वापस नही आया...



9.

Funny Hindi Jokes

शाह रुख खान शौचालय से पूरा भीग कर निकला।
गौरी ने उस से पूछा, "आप तो सुसु करने गये थे?"
शाह रुख: हाँ। लेकिन जैसे ही मैं अंदर गया कोई कमीना बोला, "देखो शाह रुख... शाह रुख... और सब के सब मेरी तरफ घूम गए"।



10.

Funny Hindi Jokes

दोस्त(मुल्ले से): यार तुम्हारा जन्मदिन कब आता है?
मुल्ला: नहीं यार, मेरा जन्मदिन नहीं आता।
दोस्त: ऐसा कैसे हो सकता है? जन्मदिन तो सबका आता है।
मुल्ला: वो मैं रात को पैदा हुआ था, इसलिए मेरा जन्म दिन नहीं आता।



11.

Funny Hindi Jokes

संता : चूहे को अगर बिल्ली से प्यार हो जाएगा , तो वह कैसे प्रपोज करेगा?
बंता : बहुत आसान…… चूहा कहेगा-बिल्लो रानी , कहो तो अभी जान दे दूं।



12.

Funny Hindi Jokes

मतदाता (चुनाव लड़ रहे नेता से)
यह तो बताइए आप जीत गए तो क्या करेंगे?
नेताः भाई, मुझे तो चिंता इस बात की है कि
अगर हार गया तो क्या करूँगा।



13.

Funny Hindi Jokes

एक बार पठान को दस्त (Loose Motions) लग गए तो पठान डॉक्टर के पास गया।
डॉक्टर: क्या तुमने केला लेकर देखा?
पठान: हाँ डकटर साहब पर जब केला निकाला तो फिर शुरू हो गए।



14.

Funny Hindi Jokes

जीजा --जिस व्यक्ति से आप कि बहन किशादी होती है उसको आप जीजा कहते है और ज़्यादातर नोक झोक जीजा और साली के बीच में ही रहती है ।
साली – आपकि बहुँ कि बहन साली ही होती है जो अपने जीजा के साथ मज़ाक कर सकती है और ये उसका हक़ भी होता है।



15.

Funny Hindi Jokes

शादी में संता ने प्लेट पेर टिश्यू पेपर देख कर सोचा
शायद यह भी खाने की चीज़ है, जैसे ही वो खाने लगा…
बंता बोला: ‘ओये ना खाई… फिक्का है’!!



16.

Funny Hindi Jokes

लड़काः मेरी गर्लफ्रैंड बनोगी
लड़कीः मेरा परिवार मुझे ऐसा करने की इजाजत नहीं देता
लड़काः परिवार का नाम तो ऐसे बता रही है जैसे मेरे परिवार ने मुझे लड़की पटाने में डिप्लोमा कराया हो.



17.

Funny Hindi Jokes

प्रेमिका (गुस्से से ) : तुम्हारे दिमाग में गोबर भरा है.
प्रेमी (मुस्कराकर) : क्या बात करती हो अगर मेरे दिमाग में गोबर ही गोबर भरा होता तो खाद होती, तब क्या मेरा दिमाग उपजाऊ न बन जाता.



18.

Funny Hindi Jokes

प्रेमिका (प्रेमी से): सामने खिड़की में जो तोता-मैना बैठे हैं, दोनों रोज यहां आते हैं. साथ-साथ बैठते हैं, चहचहाते हैं, प्यार से एक-दूसरे को गुदगुदाते है और एक हम हैं कि हमेशा लड़ते ही रहते हैं.
प्रेमी: तुमने उनकी एक चीज नोट नहीं की. यहां पर रोजाना बैठने वाले जोड़े में तोता तो वही होता है, पर मैना हमेशा नई होती है.



19.

Funny Hindi Jokes

एक बुढ़िया सिनेमा हाल में कोल्ड-ड्रिंक की बोतल लेके बैठी थी। कभी 15 मिनट में मुँह को लगाती, तो कभी 20 मिनट में।
यह देखकर पास बैठे मुल्ले को गुस्सा आ गया। उसने बुढ़िया से बोतल छीनी और पूरी एक घूट में पीकर बोला: ऐसे पीते हैं।
बुढ़िया: पर बेटा मैं तो पान थूक रही थी।



20.

Funny Hindi Jokes

प्रेमिकाः तुम बिलकुल बदल गए हो, दिन भर सिर्फ अपने ऑफिस में लगे रहते हो,
आज वेलेंटाइंस डे है, सब मजे कर रहे है और तुम,,,, तुम्हे तो मेरी परवाह नही नही है।
प्रेमीः मेरी बात ध्यान से सुनो-प्यार करने वालो कभी किसी की परवाह नहीं करते ।



21.

Funny Hindi Jokes

दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रहीं थीं
कंडक्टर बोला : झगड़ा मत करो तुम दोनों में जो भी उम्र में बड़ी हो वो सीट पर बैठ जाये बस, फिर क्या था,
दोनों लड़कियां पूरे रास्ते खड़ी ही रहीं



22.

Funny Hindi Jokes

गर्लफ्रेंड (घोंचूजी से) - क्या तुम मुझसे सचमुच बहुत प्रेम करते हो?
घोंचूजी - इसमें कोई शक है क्या?
गर्लफ्रेंड - तो क्या तुम मेरे लिए मर भी सकते हो?
घोंचूजी - नहीं प्रिये, मेरा तो प्रेम अमर है।



23.

Funny Hindi Jokes

दो बच्चों की मां तीसरी बार शादी कर रही थी.
फेरों के वक्त छोटा बच्चा रोने लगा. बहुत कोशिश की पर उसका रोना बंद नहीं हुआ.
तंग आकर मां बोली:
,
,
,
,
,
,
,
,
,
,
,
,,
चुप हो जा वरना अगली शादी में लेकर नहीं जाऊंगी.,,,
..............................बच्चा चुप !!



24.

Funny Hindi Jokes

आंटी (ऑन फोन) : बेटा, मम्मी है?
मे : हा जी एक मिनिट. मम्मी
मम्मी : किसका फोन है?
मे : फोन तो अपना ही है, उसपे किसी का कॉल आया है



25.

Funny Hindi Jokes

पति पत्नि के बीच झगडा हुआ।
पत्नि ने अपनी माँ को फोन किया और कहा "उसने मुझसे लडाई की। मैं आ रही हूँ तुम्हारे साथ रहने।
माँ ने कहा "नहीं पगली, तुम मत आना। हम उनको सजा देंगे। मैं आती हूँ तुम्हारे साथ रहने के लिए"



26.

Funny Hindi Jokes

संघ के 'भारत में रहने वाले सब हिन्दू हैं' के बयान के बाद योगी आदित्यनाथ यह नहीं समझ पा रहे हैं कि अब 'लव जिहाद' का आरोप मंगल ग्रह के प्राणी पर लगाएं कि जूपिटर ग्रह के प्राणी पर।



27.

Funny Hindi Jokes

एक आदमी जो हरियाणवी बोलता था, ने एक बहुत पतली लड़की को मैसेज भेजा:
चेहरा भी तेरा खास कोई ना..
हड्डियों पर तेरे मांस कोई ना..
प्रपोज तुझे क्या खाक करूं..
तेरी तो 14 फरवरी तक जीने की आस भी कोई ना!



28.

Funny Hindi Jokes

माउनटेन डियु (Mountain Dew) वाले कहते हैं, "डर के आगे जीत है"।
लेकिन डर (Darr) तो 1993 में प्रदर्शित हुई थी और जीत (Jeet) 1996 में प्रदर्शित हुई थी।
अरे भाई, झूठ की इन्तहा कर दी विज्ञापन वालों ने।



29.

Funny Hindi Jokes

एक भाई का पोस्ट।
जब केजरीवाल पैदा हुये तो नेग माँगने आये
हिँजडो ने ताली ठोँक कर कहा..
.
.
.
.
"करने से पैदा हुआ कि धरने से"
मजा आ गया...हा हा हा हा...



30.

Funny Hindi Jokes

मेढक लोहार से- मेरे पैर में भी नाल ठोक दो ।।
लोहार - अरे नाल घोड़े के पैर में ठोका जाता है । पागल हो क्या ।।।।
मेढक - मै घोड़े से लम्बी छलांग लगाता हूँ। चल अपना काम कर जल्दी ठोक ।।
लोहार ने ठोक दिया
मेढक की अश्रुपूर्ण विदाई हो गई दुनिया से ।
उपरोक्त बातों का अरबिंद केजरीवाल के बनारस से लड़ने का कोई सम्बन्ध नही है।।



Previous Post Next Post