😁 Girlfriend Wale Jokes – Love + Laughter Ka Perfect Combo – 05

1.

Funny Hindi Jokes

सलमा– सुन, मेरी फेसबुक आईडी बना दे...
इरफ़ान– बना तो दूंगा, मगर तुझे चलानी आती है? ...
.
सलमा- चलानी तो नहीं आती...
.
इरफ़ान- चलानी नहीं आती तो फिर क्या करेगी...
.
.
.
सलमा तो क्या हुआ– चला तुम लेना...
मैं पीछे बैठ जाऊँगी...
नोट– ऐसी गर्लफ्रेंड किस्मत वालों को ही मिलती है



2.

Funny Hindi Jokes

पठान अपने दोस्तों के साथ बैठा जुआ खेल रहा था कि पुलिस आ गयी पठान भाग कर पुलिस की गाडी में बैठ गया पुलिस वाला: हम यहाँ तुम्हें पकड़ने आये हैं और तुम गिरफ्तार होने से पहले खुद ही गाडी में आकर बैठ गए, क्यों? पठान: पिछली बार जब मैं पकड़ा गया था तो मुझे गाडी में खड़े खड़े ही जाना पड़ा था इसलिए



3.

Funny Hindi Jokes

सिंधी: ओये तू वहां कोने में क्यों बैठा है? पठान: सर्दी बहुत है न इसलिए। सिंधी: सर्दी है तो कोने में क्या तापमान ज्यादा है? पठान: हाँ, तुम्हे नहीं पता कोना 90 डिग्री का होता है।



4.

Funny Hindi Jokes

एक बार पठान को दस्त (Loose Motions) लग गए तो पठान डॉक्टर के पास गया डॉक्टर: क्या तुमने केला लेकर देखा? पठान: हाँ डकटर साहब पर जब केला निकाला तो फिर शुरू हो गए



5.

Funny Hindi Jokes

पठान की बीवी ड्राइवर के साथ भाग गयी। सिंधी: अब क्या करोगे? पठान: करना क्या है अब गाड़ी खुद चलाऊंगा।



6.

Funny Hindi Jokes

मुल्ला अपने अब्बू से, मुझे शादी करनी है। अब्बू: बेटा किस के साथ? मुल्ला: दादी के साथ। अब्बू: बेगैरत, वो मेरी माँ है। मुल्ला: तो फिर आपने मेरी माँ के साथ क्यों की?



7.

Funny Hindi Jokes

पठान एक लम्बी सी पाईप से हुक्का पी रहा था सिंधी: इतने लम्बे पाईप से हुक्का क्यों पी रहे हो? पठान: ओ यार, डॉक्टर ने तम्बाकू से दूर रहने को कहा है



8.

Funny Hindi Jokes

एक पठान दूसरे पठान से: तुम्हारे पापा की मौत कैसे हुई थी? दूसरा पठान अफ़सोस करते हुए, यार उनकी यादाश्त बहुत कमज़ोर थी। दोपहर को सोते वक़्त सांस लेना भूल गये थे।



9.

Funny Hindi Jokes

पठान की बेगम रात को: सुनिए ज़रा उठिए aur देखिये अलमारी के पास चोर खड़ा है। पठान: उसके पास हथियार हुआ तो? बेगम: अरे आप घबराओ मत, आपका तो इंश्योरेंस है, पर गहनों का नहीं है।



10.

Funny Hindi Jokes

पठान रात को सो रहा था कि अचानक उसका फ़ोन बजा, दूसरी तरफ से लड़की की आवाज़ थी, मैं तैनू समझावा की, ना तेरे बिना लगदा जी पठान: तो तुम मुझ से शादी कर लो दूसरी तरफ से आवाज़ आई, इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 2 दबायें



11.

Funny Hindi Jokes

सिंधी: तुम ये ईंट लिए क्यों फिर रहे हो? पठान: कुछ नहीं यार, मैं अपना घर बेचना चाहता हूँ और ये उसका नमूना है।



12.

Funny Hindi Jokes

पठान डॉक्टर के पास गया और बोला, डॉक्टर साहब बुखार आ रहा है डॉक्टर(नब्ज़ पकड़ कर): हाँ बुखार तो है, मैं दवाई लिख देता हूँ पठान: डॉक्टर साहब, कडवी दवा मत लिखना डॉक्टर ने उसे घूर कर देखा और फिर दवाई लिखने लगा पठान फिर बोला, डॉक्टर साहब कडवी दवा मत लिखना डॉक्टर को गुस्सा आ गया और बोला, तो क्या साले एक किलो जलेबी लिख दूँ



13.

Funny Hindi Jokes

पठान: तुम्हें पता है मुझे दिव्य दृष्टि मिल गयी है। मुझे आँखें बंद कर के भी दिखाई देता है। सिंधी: अच्छा तो आँखें बंद करो और बताओ कि क्या दिख रहा है? पठान(आँखे बंद कर): अब चारों तरफ अँधेरा हो गया है।



14.

Funny Hindi Jokes

पठान: हकीम साहब, मेरे दोस्त की तबियत बहुत ख़राब है, उसे नींद नहीं आ रही है कृपया नींद आने की कोई दवाई दे दीजिये हकीम: यह लो पुड़िया और इस में से पच्चीस पैसे के सिक्के पर जितनी आये उतनी रख कर पानी से दे देना अगले दिन पठान घबराया हुआ आया पठान: हकीम साहब, आपने जो दवाई दी थी उसे खाकर मेरे दोस्त की मौत हो गयी हकीम: वो कैसे? यह बताओ तुमने दवाई दी कैसे थी? पठान: आपने कहा था कि पच्चीस पैसे के सिक्के पर जितनी आये उतनी रखकर खिला देना मेरे पास पच्चीस पैसे का सिक्का तो नहीं था इसलिए मैंने पांच पैसे के सिक्के पर रखकर पांच बार दे दी!



15.

Funny Hindi Jokes

पठान गुस्से से: वेटर, चिकन बिरयानी में चिकन है ही नहीं। वेटर: साहब गुलाब जामुन में कौन सा गुलाब होता है? पठान: हाँ यार सॉरी!



16.

Funny Hindi Jokes

बिहारी मुल्ला: अरे वो डॉक्टर, कैसे नसबंदी किये हो हमार, बीवी फिर से माँ बनने वाली है? डॉक्टर: बुडबक! हम नसबंदी तुहार किये हैं, पूरे बिहार की नहीं।



17.

Funny Hindi Jokes

एक बार पठान एक कमरे में घुसता है तो देखता है कि वहां दो लडकियां नीचे गाजर ले रही थी यह देख पठान उनसे पूछता है, ये तुम क्या कर रही हो? पठान की बात सुन एक लड़की कामुकता से मुस्कुराते हुए बोली, क्या तुम हमारा साथ देना चाहोगे? पठान: हाँ हाँ क्यों नहीं, बस दो मिनट रुको मैं अपने लिये गाजर लेकर आता हूँ



18.

Funny Hindi Jokes

पठान की टाँग में कट लग गया। नर्स ने कहा, “इसमें 10 टाँके लगेंगे।” पठान- “कितना खर्चा लगेगा ?” नर्स – “3000 रूपये ।” पठान – “टाँका लगवाना है कोई कढ़ाई नहीं करवानी।”



19.

Funny Hindi Jokes

पठान एक बारात में गया। वहाँ उसे बार-बार पानी परोसा जा रहा था। परेशान होकर पठान चिल्लाया: गले में पानी फंस गया है, थोड़ा गोष्ठ-चावल दे दो।



20.

Funny Hindi Jokes

पठान: तुम्हें पता है मुझे दिव्य दृष्टि मिल गयी है मुझे आँखें बंद कर के भी दिखाई देता है सिंधी: अच्छा तो आँखें बंद करो और बताओ कि क्या दिख रहा है? पठान(आँखे बंद कर): अब चारों तरफ अँधेरा हो गया है



21.

Funny Hindi Jokes

पठान की बेगम(रोमांटिक होते हुए): सुनिए जी मुझे एक पप्पी चाहिए पठान: लो घर में खाने के लाले पड़े हैं, इनको कुत्ता रखना है



22.

Funny Hindi Jokes

चलती ट्रेन में टिकट चेकर ने पठान से टिकेट माँगा तो वह बोला: मेरा चेहरा ही टिकट है। टिकट चेकर: तब तो आपको डबल जुर्माना देना होगा।



23.

Funny Hindi Jokes

पठान कॉफ़ी शॉप में वेटर से: एक कॉफ़ी कितने की है? वेटर: सर, 50 रुपये। पठान: सामने वाली दुकान पर तो 1 रुपये लिखा है। वेटर: अबे धयान से पढ़, कॉफ़ी नहीं कॉपी लिखा है, फोटो-स्टेट की दुकान है वो।



24.

Funny Hindi Jokes

पठान दुकान पर नया टीवी लेने गया। पठान: यह टीवी कितने का है? दुकानदार: 50,000/- पठान: इतना महंगा क्यों? दुकानदार: यह लाइट चले जाने के बाद अपने आप बंद हो जाता है। पठान: ओह तेरी, फिर तो यही दे दो।



25.

Funny Hindi Jokes

दोस्त(मुल्ले से): यार तुम्हारा जन्मदिन कब आता है? मुल्ला: नहीं यार, मेरा जन्मदिन नहीं आता दोस्त: ऐसा कैसे हो सकता है? जन्मदिन तो सबका आता है मुल्ला: वो मैं रात को पैदा हुआ था, इसलिए मेरा जन्म दिन नहीं आता



26.

Funny Hindi Jokes

गुनहगार कौन? पति-पत्नी इरफ़ान और सलमा सो रहे थे। अचानक सलमा सपना देख कर चिल्लाई..
भागो, मेरा पति आ गया ! इरफ़ान उठा और खिड़की से कूद गया।



27.

Funny Hindi Jokes

पठान ने अपनी बीवी को गोली मार दी। हालाँकि उसकी बेगम ने सिर्फ इतना कहा था कि - मैं अपनी जिंदगी शान और शौकत के साथ गुजारना चाहती हूँ। अब पठान भाई शान और शौक़त को ढूँढ रहा है।



28.

Funny Hindi Jokes

पठान: कल एक पहलवान ने मेरे भाई को पीटा मुझे पता लगा तो मैं तो सीधा उसके घर घुस गया सिंधी: तो फिर क्या हुआ? पठान: वही, जो मेरे भाई के साथ हुआ पहलवान ने मुझे भी खूब पीटा



29.

Funny Hindi Jokes

चलती ट्रेन में टिकट चेकर ने पठान से टिकेट माँगा तो वह बोला: मेरा चेहरा ही टिकट है। टिकट चेकर: तब तो आपको डबल जुर्माना देना होगा।



30.

Funny Hindi Jokes

एक पठान दूसरे पठान से: यार एक नया अंडरवियर एक सस्ते देसी साबुन से धोया था, वो छोटा हो गया, अब क्या करूँ? दूसरा पठान: उसी साबुन से नहा ले, पूरा आ जाएगा।



أحدث أقدم