जोक्स का मजा लीजिए, हंसी से दिन को और मजेदार बनाइए हिंदी चुटकुलों के साथ 🤪 05

1.

Funny Hindi Jokes

एक बार अदालत में किसी मुक़दमे को लेकर दो वकीलों के बीच जिरह हो रही होती जो कि बाद में लड़ाई में तब्दील हो जाती है और बात गाली गलौच तक पहुँच जाती है, माहौल को गर्म होता देख जज कड़क आवाज़ में एक वकील से कहता है, " सुनो अब तुम अपनी हदें पार कर रहे हो जिसके चलते तुम्हे अदालत से निकाला जा सकता है!"
यह सुन गुस्से से भरा वकील पलट कर जज से सवाल करता है, " कौन साला ऐसा कहता है?"
वकील कि बात सुन जज भड़क जाता है और धमकी भरे लहज़े में वकील से कहता है,"तुम ने मुझे साला बोला?"
जज कि बात सुन वकील कहता है, "नही मी लॉर्ड, मैं तो बस यह पूछ रहा था कि कौनसा लॉ ऐसा कहता है?"



2.

Funny Hindi Jokes

फकीर: एक रुपया दे दो, बाबा!
आदमी: शर्म नहीं आती, इतने हट्टे-कट्टे खूबसूरत नौजवान हो कर, भीख मांगते हो!
फकीर: अच्छा, फिर अपनी बहन का रिश्ता दे दो!



3.

Funny Hindi Jokes

ऑस्ट्रेलिया में नरेंद्र मोदी का क्रेज देखकर हिम्मत कर,
मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी से पूछा :
'मैडम, आपने मुझे जो बनाया था, वो पीएम ही था ना?'



4.

Funny Hindi Jokes

बस स्टाप पर 10 - 15 लोग बस का इन्तजार कर रहे थे।
इतने में एक भिखारी आया और 1-1 रूपया मांग कर आटो में बैठ कर चला गया।



5.

Funny Hindi Jokes

परीक्षा के परिणाम आने से कुछ दिन पहले संता ने अपने बेटे पप्पू को बुलाया और कहा, " पप्पू अगर इस बार तुम परीक्षा में पास नहीं हुए तो मुझे पापा मत कहना।"
कुछ दिन बाद पप्पू का परीक्षा परिणाम आ गया तो वह अपनी अंक तालिका लेकर घर पहुंचा।
संता: हाँ तो बेटा पप्पू रिजल्ट कैसा रहा?
पप्पू: दिमाग का दही मत कर संता... तू अब बाप कहलाने के लायक नहीं रहा।



6.

Funny Hindi Jokes

भिखारी जनाब मैं कोई मामूली भिखारी नहीं हूँ।
मैंने 'रुपये कमाने के 100 तरीके' नामक किताब लिखी है।
राहगीरः तो फिर तुम भीख क्यों मांगते हो ?
भिखारीः क्योंकि यह उस किताब में बताया गया सबसे आसान तरीका है!!



7.

Funny Hindi Jokes

मोती लाल सेठ अपने मोटापे की वजह से तंग आकर डॉक्टर के पास गया।
सेठ - डॉक्टर साहब इस मोटे पेट का कुछ करो।
डॉक्टर- इसका तो सिर्फ एक ही इलाज है।
सेठ - वो क्या डॉक्टर साहब?
डॉक्टर- तुम रोज सुबह दो ही रोटियां खाया करो।
सेठ - पर यह दो रोटियां खाने से पहले खानी है या बाद में।



8.

Funny Hindi Jokes

एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया |
पुलिसवाला:-रुको....
औरत:-मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं |
पुलिसवाला:-आहा, इस दिन के इंतज़ार मे तो मैं कई
सालो से था |
चलो..........
अब...........
लिखो..........
मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नही तोडुगी, 100 बार.....



9.

Funny Hindi Jokes

चंकू, मंकू और पंकू तीनों मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहे थे. रास्ते में ट्रैफिक पुलिस वाले ने रोक लिया.
पुलिस वाला: क्या आपको पता नहीं है कि मोटरसाइकिल पर तीन की सवारी पर पाबंदी है.
चंकू: पता है, इसीलिए तो 1 को वापस छोड़ने जा रहे हैं.



10.

Funny Hindi Jokes

एक शराबी अपना एक पैर फुटपाथ पर और एक सड़क पर रखकर टेढ़ा-मेढ़ा चल रहा था. एक पुलिसवाला यह देखकर बोला – “इतनी शराब क्यों पी जो ऐसे चल रहे हो ?”
शराबी जल्दी से सीधा होकर बोला – धन्यवाद, जो आपने बता दिया कि मैंने पी रखी है, वरना मैं तो समझ रहा था कि मैं लंगड़ा हो गया हूँ.”



11.

Funny Hindi Jokes

एक शराबी दारू पी पी कर मर गया
लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो
वो मर के भी यह कह गया …
शराब तो ठीक थी! पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला



12.

Funny Hindi Jokes

एक युवक गाँव में स्थित अपने ससुराल गया। उसने अपने साली साहिबा को गिफ्ट में परफ्यूम की bottle दी। साली ने परफ्यूम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, उसने परफ्यूम हथेली पर डाला और चाट लिया। युवक ने इसकी शिकायत ससुर से की।
ससुर जी बोले- 'बड़ी बेवकूफ है। परफ्यूम को चाटने से अच्छा तो रोटी में चुपड़ कर खा लेती।



13.

Funny Hindi Jokes

प्रीतो: अगर मैं किसी जवान लड़के को किस करूँ, तो क्या होगा?
बाबा : नरक में जाओगी!
प्रीतो : अच्छा, अगर मैं आप को किस करूँ तो?
बाबा : चालाक औरत, स्वर्ग में जाना चाहती है!



14.

Funny Hindi Jokes

एक दिन नासा के वैज्ञनिकों ने देखा कि मंगल पर कोई चीज उड़ रही है।
वे खुशी से चिल्लाने लगे, ' मंगल पर जीवन है... मंगल पर जीवन है।
' बाद में पता चला कि रजनीकांत पृथ्वी से मंगल पर पतंग उड़ा रहे थे।



15.

Funny Hindi Jokes

जूता छुपाई की रस्‍म के वक्‍त
दूल्‍हे की एक साली ने कहा:
मैं तो 1100 लूंगी
दूसरी साली बोली:
मैं तो 2100 लूंगी
पीछे से एक सरदार बोला:
2130 ले लो,
उसमें एफएम भी है.



16.

Funny Hindi Jokes

एक दिन रास्ते में दुवेदी जी (वकील साहब ) को एक भिखारी मिल गया .
भिखारी (वकील साहब से):- बाबू कुछ पैसे दे दो।
वकील साहब (भिखारी से):- अरे भई, मोटे तगड़े हो, कुछ काम क्यों नहीं करते?
भिखारी (वकील साहब से):- मैंने पैसे मांगे है, सलाह नहीं।



17.

Funny Hindi Jokes

एक बे रामफल मास्टर बालकां ने आतंकवादी घटनाओं तें क्यूकर बचा जा सिखावे था | आखिर में उह ने बालकां का टेस्ट लेवन की सोची अक दिखाँ किम्मे सीख्या अक ना |
रामफल मास्टर ---- खूंढ़ा बता, जा तन्ने स्कूल के गेट के आगे जा एक बम्ब दिख जा तो तू के करेगा ?
खूंढ़ा ---पहलम ते उराँ-पराँ देखूंगा | फेर जा कोए ना देख्दा होगा तो उह ने ठा कें स्टाफ रूम में धर दयुन्गा |



18.

Funny Hindi Jokes

संता ने अपनी पत्नी को कहा- मैंने कल सपने में तुम्हें देखा.
पत्नी- क्या देखा.
संता: मैंने देखा की हम एक समंदर में है और एक तूफ़ान आया और मै समंदर में गिर गया.
पत्नी- फिर?
संता: फिर तुम मुझे बचा लेती हो और कहती हो 'सात जन्मो तक तुम्हारा साथ निभाऊंगी'.
पत्नी- फिर?
संता: यह सुनते ही मै फिर समंदर में कूद गया



19.

Funny Hindi Jokes

एक महिला ने ट्रैफिक सिग्नल पर कार रोकी।
तभी एक भिखारी शीशे के पास आकर भीख मांगने लगा, लेकिन महिला उसे देखकर चौंक गई और सोच में पड़ गई। कुछ देर सिर खुजलाने के बाद वह बोली, 'मैंने पहले कभी तुम्हें देखा है।'
भिखारी मैडम,मैं 'इनोसेंट राज' आपका फेसबुक फ्रेंड।



20.

Funny Hindi Jokes

एक आदमी अपनी पत्नी और सास के साथ शिकार पर निकला हुआ था। इलाका ऐसा था कि रात को उन्हें तम्बू में रहना पड़ता था।
एक रात को वो अपने तम्बू में सोने की तैयारी कर रहा था कि उसकी पत्नी दौड़ती हुई करीब पहुंची और आतंकित स्वर में चिल्लाई- मम्मी के तम्बू में शेर घुस आया है।
जल्दी चल के बचाओ।
मैं क्यों बचाऊं? उत्तर मिला- शेर ने खुद पंगा लिया है। अब वो खुद ही बचायेगा अपने आपको।



21.

Funny Hindi Jokes

अगर केजरीवाल और मोदी सरकार के यू टर्न्स को आमने सामने जोड़ दिया जाए तो पूरी दुनिया को कवर करते हुए रिंग रोड बनाई जा सकती है।



22.

Funny Hindi Jokes

पठान- वो जो टेबल पर आदमी बैठा है उससे हमारा दुश्‍मनी है
दोस्‍त- टेबल पर तो 4 आदमी बैठे हैं
पठान वे जिसकी मूछें हैं
दोस्‍त- मूछें तो सब की हैं
पठान- वो जो सफेद कपड़े पहने हुए है
दोस्‍त- वो तो सबके सफेद हैं
पठान ने गुस्‍से से बंदूक निकाली औ 3 आदमियों को मार कर बोला वो जो रह गया है उसको हम नहीं छोड़ेगा



23.

Funny Hindi Jokes

गर्लफ्रेंड: पीकर कार मत चलाना, बहुत एक्सीडेंट होते हैं.
लड़का: थैंक्स, तुम मेरा कितना ध्यान रखती हो.
दोस्त: पीकर कार मत चलाना, बहुत एक्सीडेंट होते हैं.
लड़का: साले बाप को मत सिखा.



24.

Funny Hindi Jokes

संगीत के अध्यापक ने अपने एक छात्र से पूछा-तुम किस ताल के विषय में अधिक जानते हो ?
छात्र ने तुरंत उत्तर दिया - सर ! में हडताल के विषय में अधिक जानता हुं |



25.

Funny Hindi Jokes

संता एक स्कूल में विजिट पर गया।
स्कूल की केमिस्ट्री लैब में बच्चे प्रैक्टिकल कर रहे थे। उसने ऐसिड के फ्लास्क में 5 रुपये का सिक्का डाला और बच्चों से पूछा, 'बताओ बच्चो! यह सिक्का ऐसा ही रहेगा या घुल जाएगा?'
एक बच्चा-यह ऐसा ही रहेगा सर, घुलेगा नहीं।
संता-शाबाश! लेकिन तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- सर अगर ऐसिड में डालने से सिक्का घुलने वाला होता तो आप हमसे मांगते, अपनी जेब से नहीं निकालते।
खो जाता
बंता- आज अचानक पार्टी किस खुशी में?
संता- मेरा स्कूटर खो गया है.
बंता- तो पार्टी की क्या बात है?
संता-शुक्र मनाओ, मैं उस पर नहीं बैठा था! वरना मैं भी खो जाता।



26.

Funny Hindi Jokes

अदालत में कोई मुक़दमा चल रहा था और बचाव पक्ष का वकील अलग अलग गवाहों से जिरह कर रहा था। इतने में एक खूबसूरत सी लड़की को बुलाया गया।
बचाव पक्ष के वकील ने अपने तीव्र अंदाज़ में लड़की से पूछा सोमवार की रात तुम कहाँ पर थी?
लड़की ने जवाब दिया जी मैं अपने एक दोस्त के साथ थी।
वकील ने फिर से पूछा मंगलवार की रात को तुम कहाँ थी?
लड़की ने जवाब दिया जी मैं अपने एक दोस्त के साथ थी?
वकील ने तीसरा सवाल किया कल रात तुम क्या कर रही हो?
इससे पहले की लड़की कोई जवाब देती विपक्षी वकील अपनी कुर्सी से खड़ा हुआ और चिल्लाया मुझे इस सवाल पर ऐतराज़ है।
जज: क्यों ऐतराज़ है?
विपक्षी वकील: जज साहब कल रात के लिए पहले मैंने पूछा है



27.

Funny Hindi Jokes

संता अपने लिए लड़की देखने गया.
लड़की के बाप ने पूछा – “बेटा, शराब पीते हो ?”
संता – “शराब फिर कभी सही … अभी तो सिर्फ चाय चलेगी !!!”



28.

Funny Hindi Jokes

जज: तुम अपनी सीमा लांघ रहे हो।
वकील: कौन साला ऐसा कहता है?
जज: तुमने मुझे साला बोला?
वकील: नहीं माई लार्ड! मैं पूछा कौन सा-ला ऐसा कहता है।



29.

Funny Hindi Jokes

पॉलिटिक्स क्या है!
बेटा: पापा 'पॉलिटिक्स' क्या है?
बाप: तेरी माँ घर चलाती है उसे सरकार मान लो!
मैं कमाता हूँ मुझे कर्मचारी मान लो
कामवाली काम करती है उसे मजदूर मान लो!
तुम देश की जनता!
छोटे भाई को देश का भविष्य मान लो!
बेटा: अब मुझे 'पॉलिटिक्स' समझ में आ गयी पापा!
कल रात मैंने देखा की कर्मचारी मजदूर के साथ किचन में मज़े ले रहा था!
सरकार सो रही थी!
जनता की किसी को फ़िक्र नहीं थी और देश का भविष्य रो रहा था!



30.

Funny Hindi Jokes

यो बात सै म्हारे एक ताऊ की, हुआ नु के एक बै ताऊ पैदल आपणे गांव जावै था।
रास्ते में उसके जूते पाँ में काटण लाग गये।
ताऊ नै जूतियां आपणी लाठी पै टांग ली।
गांम के एक छोरे नै मजाक करण की सुझी अर बोल्या,
"ताऊ, परांठे बहुत दूर टांग राखे सै।"
ताऊ भी कोई कम ना था। ताऊ बोल्या,
"भाई खाण-पीण की चीज़ कहीं भी टांग ल्यो, सुसरे कुत्ते की निगाह वहीं चली जा सै।"



Previous Post Next Post