हिंदी जोक्स का धमाका जो आपको हंसी में डूबो देगा और दिन को फ्रेश बनाएगा 😜 09

1.

Funny Hindi Jokes

पुलिस (शराबी से)- रात के 1 बजे तुम कहां जा रहे हो?
शराबी (पुलिस से)- मैं शराब पीने के दुष्परिणाम पर भाषण सुनने
जा रहा हूं।
पुलिस (शराबी से)-इतनी रात में तुम्हें कौन भाषण देगा?
शराबी- मेरी बीवी।



2.

Funny Hindi Jokes

वकील: “माई लार्ड, कानून की किताब के पेज
नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत
बरी किया जाये।
जज: “किताब पेश की जाये।”
किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15
खोला तो उसमें 1000 के 5
नोट थे।
जज मुस्कुराते हुए बोला:
“बहुत खूब, इस तरह के 2
सबूत और पेश किये जाये।”"



3.

Funny Hindi Jokes

डॉलर की तुलना में रुपए को लगातार गिरते हुए देख मनमोहन सिंह चिल्ला पड़े: तुम इतना गिर सकते हो मैंने कभी नहीं सोचा था!
रुपया: जब आपके मंत्री इतना नीचे गिर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं?????



4.

Funny Hindi Jokes

पति-तुम्हारे शादी से पहले कितने बॉयफ्रेंड थे?
पत्‍‌नी-खामोश रही पति चिल्ला कर- मैं इस खामोशी क्या समझूं?
पत्‍‌नी-गिन तो रहीं हूं चिल्ला क्यों रहे हो ।



5.

Funny Hindi Jokes

एक बार एक शादीशुदा जोड़ा नवविवाहित दंपत्ति के घर 5-6 दिन तक मेहमान बनकर रहा।
दंपत्ति ने उनका बहुत अच्छी तरह स्वागत किया।
जब वे लोग चले गए तो पति ने अपने पत्‍‌नी से पूछा पत्‍‌नी-क्यों जी, इन्हें शादी पर तो नहीं देखा था, ये तुम्हारे कौन से रिश्तेदार हैं?
इतना सुनते ही पति बेहोश हो गया, होश में आने के बाद पति बोला-मुझे तो लगा था वो तुम्हारे रिश्तेदार हैं।



6.

Funny Hindi Jokes

एक बार कोर्ट में केस चल रहा था, केस की सुनवाई शुरू होने लगी तो वकील उठा और जज से बोला, "माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।"
जज: किताब पेश की जाये।
किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 10 नोट थे।
जज मुस्कुराते हुए बोला,"बहुत खूब, इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।"



7.

Funny Hindi Jokes

संता : तुम बहुत हसीन हो।

प्रीतो : छोड़ो ना।

संता : तुम्हारी आंखें बहुत खूबसूरत हैं।

प्रीतो : छोड़ो ना।

संता : तुम्हारे बाल बिल्कुल रेशम जैसे हैं।

प्रीतो : अजी छोड़ो ना।

संता : तुम्हारी आवाज कितनी सुरीली है।

प्रीतो : हे भगवान! अब छोड़ो भी।

संता : इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूं, अब और कितनी छोड़ूं।



8.

Funny Hindi Jokes

बबलू -तू स्कूल क्यों नही जाता
पप्पू- कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है
बबलू -क्यों
पप्पू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में



9.

Funny Hindi Jokes

हवालदार : जनाब हमने शराब से भरा ट्रक पकड़ लिया है,
इंस्पेक्टर : शाबाश बहुत अच्छे..
हवालदार : आगे क्या हुकुम है जनाब ?
इंस्पेक्टर : अब एक ट्रक सोडा और एक ट्रक नमकीन का भी पकड़ लो |



10.

Funny Hindi Jokes

एक आदमी के सिर से खून बह रहा था उसे डॉक्टर के पास लाया गया।
डॉक्टर- तुम्हारा नाम?
मरीज- चंगू
डॉक्टर- जन्म की तारीख?
मरीज- 1 मार्च
डॉक्टर- मैरिड?
मरीज- नही, कार एक्सीडेंट।



11.

Funny Hindi Jokes

पठान: हकीम साहब, मेरे दोस्त की तबियत बहुत ख़राब है, उसे नींद नहीं आ रही है।
कृपया नींद आने की कोई दवाई दे दीजिये।
हकीम: यह लो पुड़िया और इस में से पच्चीस पैसे के सिक्के पर जितनी आये उतनी रख कर पानी से दे देना।
अगले दिन पठान घबराया हुआ आया।
पठान: हकीम साहब, आपने जो दवाई दी थी उसे खाकर मेरे दोस्त की मौत हो गयी।
हकीम: वो कैसे? यह बताओ तुमने दवाई दी कैसे थी?
पठान: आपने कहा था कि पच्चीस पैसे के सिक्के पर जितनी आये उतनी रखकर खिला देना।
मेरे पास पच्चीस पैसे का सिक्का तो नहीं था। इसलिए मैंने पांच पैसे के सिक्के पर रखकर पांच बार दे दी!



12.

Funny Hindi Jokes

एक भिखारी ने घर में आवाज लगाईः बाबू जी रोटी मिल जाएगी ?
अंदर से आवाज आईः मालकिन घर में नहीं है।
भिखारीः बाबू जी मुझे मालकिन नहीं रोटी चाहिए।



13.

Funny Hindi Jokes

शादी में एक पठान बहुत देर से खाना खा रहा था किसी ने पूछा कब तक खाओगे?
पठान- मै तो खुद खा खा कर दुखी हूं, पर क्‍या करू कार्ड पर लिखा था डिनर 7 पीएम टू 10 पीएम



14.

Funny Hindi Jokes

दोहरी खुशी !!
संता बंता से कहता है संता- गर्मी में मुझे दोहरी खुशी होती है।
बंता-वो कैसे??
संता-1.अपनी पत्‍‌नी मायके चली जाती है
2.मोहल्ले की पुरानी सहेलियां मायके आ जाती हैं।



15.

Funny Hindi Jokes

स्कूल से लौटने के बाद राजू ने मां को बताया - लगता है, हमारी टीचर कभी नहीं नहाती |
मां ने पूछा - तुमने ऐसा कैसे समझा ?
राजू ने कहा - वह कह रही थी कि उन्होंने आज तक ऐसा कोई भी काम नहीं किया, जो सबके सामने नहीं कर सकतीं |



16.

Funny Hindi Jokes

मेढक लोहार से- मेरे पैर में भी नाल ठोक दो ।।
लोहार - अरे नाल घोड़े के पैर में ठोका जाता है । पागल हो क्या ।।।।
मेढक - मै घोड़े से लम्बी छलांग लगाता हूँ। चल अपना काम कर जल्दी ठोक ।।
लोहार ने ठोक दिया
मेढक की अश्रुपूर्ण विदाई हो गई दुनिया से ।
उपरोक्त बातों का अरबिंद केजरीवाल के बनारस से लड़ने का कोई सम्बन्ध नही है।।



17.

Funny Hindi Jokes

एक सरदार ने नई नई नौकरी जॉइन की,
पहले दिन ही वो लेट नाइट तक ऑफिस में काम करता रहा।
उसके बॉस देख कर खुश हुए और सरदार से पूछा,
तुम रात तक क्या कर रहे हे?
सरदारः किबोर्ड के एलफाबेट ऑर्डर में नहीं थे तो मैं उसे ठीक कर रहा था।



18.

Funny Hindi Jokes

दो शराबी रात के समय घर लौट रहे थे | एक ने अपने हाथ के टॉर्च का उजाला आकाश की और फेंककर कहा - यदि तू इस पगडंडी से ऊपर चढ जाए तो मैं तुझे तीन
हजार रुपये इनाम दूंगा
दूसरा हंसकर बोला - क्या तू मुझे बिलकुल पागल समझता हैं ? मैं आधी दूर चढूंगा , तभी तू बटन बन्द कर देगा |



19.

Funny Hindi Jokes

भूखा भिखारी खाना खाने के लिए ढाबे पर पहुंचा, और ढाबे वाले से सवाल किया, “भाई, पूरी कितने की है…”
ढाबे वाले ने जवाब दिया, “पूरी दो रुपये की एक है, लेकिन साथ में आलू की सब्ज़ी मुफ्त है…”
भिखारी ने तपाक से कहा, “ठीक है, पूरी रहने दो… सब्ज़ी ही दे दो…”



20.

Funny Hindi Jokes

एक दिन मनीष ने भावुक होकर सुमन से कहा- देखो , मैं भवेश की तरह अमीर तो नहीं हूं और न ही मेरे पास महंगी गाड़ियां हैं… लेकिन , मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं।
सुमन : प्यार तो मैं भी तुमसे बहुत करती हूं…. …लेकिन, तुम भवेश के बारे में कुछ और बताओ न!



21.

Funny Hindi Jokes

वकील डॉक्टर से – किसी का इलाज करते समय क्या कभी आपसे कोई गलती हुई है ?
डॉक्टर – हां एक बार मैंने एक मरीज से 100 रूपए फीस ली जबकि मुझे बाद में पता लगा कि उसके पास 500 रूपए थे!



22.

Funny Hindi Jokes

मेहमान- आज मुझे जरूर सुबह चार बजे उठा दीजिएगा। कहीं ऐसा न हो कि फिर मेरी गाड़ी छूट जाए।
मेजबान- जी, मैं जरूर जगा दूंगा। अगर मैंने आज सुबह आपको उठाकर गाड़ी में नहीं सवार करवाया तो मेरी बीवी आपके साथ मुझे घर से निकाल देगी।



23.

Funny Hindi Jokes

एक साहब ने थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखवाते हुए कहा - इंस्पेक्टर साहब, चोर कल रात मेरे घर से टीवी को छोड़कर सारा सामान ले गए।
इंस्पेक्टर ने हैरानी से पूछा - ट‍ीवी क्यों छोड़ दिया?
क्योंकि टीवी तो मैं देख रहा था, भाई साहब ने बहादुरी से कहा।



24.

Funny Hindi Jokes

एक बै एक रोडवेज बस कंडक्टर की शादी हुई । सुहाग रात को जब वो अपने कमरे में गया तो देखा कि उसकी बहू खाट के बीच में बैठी थी ।
कंडक्टर उसनै बिचाळे में बैठी देख कै बोल्या - थोड़ी सी परे नै हो ले, हाड़ै एक सवारी और बैठैगी



25.

Funny Hindi Jokes

पति: आजकल तुम न सिगरेट पीने से रोकती हो, न शराब पीने से, सब शिकायतें खत्म सी हो गई क्या?
पत्नी: जब फायदा दिख रहा हो तो शिकायतें बंद हो जाती हैं।
पति: फायदा, क्या फायदा?
पत्नी: वो एलआईसी वाला आया था। बता रहा था कि मुझे क्या-क्या फायदा होगा।



26.

Funny Hindi Jokes

एक लड़की का एक्सक्यूज़: फोन मत किया करो डियर, मां है नियर, पापा से लगता है फियर, बात नहीं होती है क्लियर. इसलिए एसएमएस किया करो डियर विदाउट फियर एंड वेरी क्लियर.



27.

Funny Hindi Jokes

पठान ने ए.सी. लगवाया एक शख्स ने पूछा: आपको तो सर्दी बहुत लगती है?
पठान ये मैंने उल्टा लगवाया है, इससे गरम हवा अंदर और ठंडी हवा बाहर जाती है|



28.

Funny Hindi Jokes

आलसी संता और बंता कमरे में लेटे हुए थे।
तभी बंता, संता से बोला- यार, जरा बाहर जाकर तो देख, बारिश हो रही है क्या?
संता- हां, बारिश हो रही है।
बंता- बिना बाहर देखे तुझे कैसे पता?
संता-अभी-अभी कांता बाई भीगी हुई अंदर आई थीं। मतलब बारिश हो रही है।
फिर बंता बोला- अच्छा, जरा बत्ती तो बुझा दे यार। रोशनी में नींद नहीं आती।
संता- आंखें बंद कर ले, अपने आप अंधेरा हो जाएगा।
बंता फिर गुस्से से बोला-कम से कम दरवाजा तो बंद कर दे!
संता- अब दो काम मैंने कर दिए, एक-आध तू खुद भी कर ले।



29.

Funny Hindi Jokes

जूता छुपाई की रस्‍म के वक्‍त दूल्‍हे की एक साली ने कहा: मैं तो 1100 लूंगी
दूसरी साली बोली: मैं तो 2100 लूंगी
पीछे से एक सरदार बोला: 2130 ले लो, उसमें एफएम भी है.



30.

Funny Hindi Jokes

पति प्रवचन सुनकर आया और पत्‍‌नी को गोद में उठा लिया।
पत्‍‌नी - क्या गुरुजी ने रोमांस करने के लिए कहा है?
पति- नहीं, उन्होंने कहा है कि अपना दुख खुद उठाओ!



Previous Post Next Post