Why Newspaper has these 4 dots in Bottom of Every Page, अख़बार में ये बिंदु क्यों दिया जाता है?

Why Newspaper has these 4 dots in Bottom of Every Page, अख़बार में ये बिंदु क्यों दिया जाता है?


Why Newspaper has these 4 dots in Bottom of Every Page, अख़बार में ये बिंदु क्यों दिया जाता है?

दरअशल में अखबार के निचे के बिंदुओं के रंगो को CMYK कहा जाता है .
C- Cyan (नीला )
M- Magenta (गुलाबी )
Y- Yellow (पीला )
B- Black (काला )

अखबार में जिन रंगो से लिखा जाता है उन रंगो को निचे गोल बिंदु के तौर पर अंकित कर दिया जाता है. जिन रंगो से अख़बार में प्रिंटिंग की जाती है उन्ही रंगो को निचे की तरफ गोल बिंदु बनाकर शो किया जाता है। 

अगर निचे के बिंदु CMYK क्रम में रहते है तो यह समझना चाहिए कि अखबार में सब कुछ सही है लेकिन अगर यह क्रम बिगड़ा है तो इसका मतलब है कि अख़बार में कही न भी, कुछ गलत प्रिंट हुआ है। 


अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे। 
Previous Post Next Post